You are currently viewing (Static RAM & Dynamic RAM) SRAM और DRAM में क्या अंतर है !!

(Static RAM & Dynamic RAM) SRAM और DRAM में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “SRAM और DRAM” अर्थात “Dynamic RAM और Static RAM” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Dynamic RAM और Static RAM क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. RAM का पूरा नाम “Random access memory” होता है, यह एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है किसी भी कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, आदि में. किसी भी डिवाइस जिसमे RAM की आवश्यकता है, उसमे RAM की उपस्थिति के साथ उसकी क्षमता भी बहुत महत्व रखती है अर्थात किसी भी डिवाइस में RAM की क्षमता जितनी अधिक होगी, डिवाइस उतना तेजी के साथ कार्य करेगा। इसके जरिये डिवाइस की स्पीड भी काफी तेज हो जाती है. RAM को Direct Access Memory के नाम से भी काफी लोग जानते हैं. RAM भी दो प्रकार के होते हैं, जिसमे एक Dynamic RAM और दूसरा Static RAM होता है. जिसके विषय में आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

SRAM / Static RAM क्या है | What is SRAM / Static RAM in Hindi !!

SRAM / Static RAM क्या है | What is SRAM / Static RAM in Hindi !!

SRAM जिसका पूरा नाम “Static Random Access Memory” होता है, जो CMOS तकनीक से बनी होती है और ये छह ट्रांजिस्टर का उपयोग करती है। इसके निर्माण हेतु दो क्रॉस-कपल्ड इनवर्टर मौजूद होते हैं जो फ्लिप-फ्लॉप के समान डेटा (बाइनरी) को स्टोर करते हैं और इसमें एक्सेस कंट्रोल के लिए अतिरिक्त दो ट्रांजिस्टर होते हैं। यह DRAM और अन्य RAM की अपेक्षा तीव्र कार्य करती है. SRAM कम पावर का प्रयोग करती है और यह एक डाटा को तब तक होल्ड किये रहती है जब तक उसे पावर सप्लाई की जाती है.

DRAM / Dynamic RAM क्या है | What is DRAM / Dynamic RAM in Hindi !!

DRAM / Dynamic RAM क्या है | What is DRAM / Dynamic RAM in Hindi !!

DRAM का पूरा नाम “Dynamic Random Access Memory” होता है जो RAM का दूसरा प्रकार होता है, जिसे कैपेसिटर और कुछ ट्रांजिस्टर का उपयोग करके बनाया गया है. कैपेसिटर का उपयोग डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है जहां बिट मान 1 यह दर्शाता है कि कैपेसिटर चार्ज किया गया है और बिट मान 0 का अर्थ है कि संधारित्र discharged है। जब कपैसिटर डिस्चार्ज होता है तो उसके परिणामस्वरूप में चार्ज का लीक होना होता है.

डायनामिक शब्द इंगित करता है कि निरंतर आपूर्ति की शक्ति की उपस्थिति में भी चार्ज लगातार लीक हो रहे हैं यही कारण है कि DRAM अधिक बिजली की खपत करता है।

Difference between SRAM and DRAM in Hindi | SRAM और DRAM में क्या अंतर है !!

# SRAM में जब तक बिजली का करंट आता रहेगा तब तक इसमें डाटा मौजूद रहेगा और DRAM को थोड़ी थोड़ी देर बाद रिफ्रेश करना आवश्यक होता है।

# SRAM का पूरा नाम “Static Random Access Memory” है, जिसे लोग static RAM भी कहते हैं और DRAM का पूरा नाम “Dynamic Random Access Memory” है, जिसे dynamic RAM भी कहते हैं.

SRAM को बार बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता नहीं होती है जबकि DRAM को बार बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता होती है।

# SRAM की मेमोरी यंत्र महंगी होती है जबकि DRAM की मेमोरी यंत्र काफी सस्ती होती है.

# SRAM कैच मेमोरी जल्दी से प्रदर्शित करता है जबकि DRAM में जगह (मेमोरी) काफी कम उपलब्ध होती है।

# SRAM जल्दी खराब हो सकती है जबकि DRAM जल्दी खराब नहीं होती है.

# SRAM कम बिजली खपत करती है जबकि DRAM अधिक बिजली खपत करती है.

आशा हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ लाभ अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई त्रुटि दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply