नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “since और from” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “since और from क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. Since और from दोनों ही prepositions होती हैं, जिनका प्रयोग किसी विशिष्ट समय अवधि को इंगित करने के लिए किया जा सकता है। दोनों ही prepositions काम कब से शुरू हुआ था को बताते हैं. लेकिन दोनों में अंतर क्या है, आज हम आपको इसके विषय में जानकारी देने का प्रयास करेंगे.
सूची
Since क्या है | What is Since in Hindi !!
Since एक preposition होती है, जिसका प्रयोग किसी विशेष समय अवधि को इंगित करने के लिए किया जा सकता है। ये कार्यों, घटनाओं या किसी स्टेट के शुरुआती बिंदु को संदर्भित करता है. इसके द्वारा किसी भी कार्य के शुरुआती बिंदु से लेके वर्तमान तक की स्थिति को बताया जाता है. यदि आसान भाषा में समझाया जाये तो ये शुरुआत से वर्तमान तक की अवधि को व्यक्त करता है. लेकिन इसमें अवधि को गिना नहीं जा सकता है और ये सदैव unfinished actions के लिए होता है.
उदाहरण:
- It has been raining since Yesterday. (कल से बारिश हो रही है).
- He has been waiting for you since 6’o clock. (वह 6 बजे से तुम्हारे लिए इंतजार कर रहा है).
- I have been living in this house since 1991. (इस मकान में मैं 1991 से रह रहा हूँ).
From क्या है | What is From in Hindi !!
From भी एक preposition है, जो शुरुआती बिंदु से कार्य को संदर्भित करता है लेकिन इन्हे अक्सर अन्य preposition जैसे: till or until के साथ फॉलो किया जाता है. इसे शुरुआती पॉइंट से वर्तमान और अन्य काल तक के लिए भी प्रयोग किया जाता है. इसमें अवधि अगिनत और गिनती दोनों में हो सकती है.
उदाहरण:
- He lived in London from 1967 to 1977. (वह लंदन में 1967 से 1977 तक रहा).
- Her working hours are from 9 to 5. (उसके काम का समय 9 से 5 है).
- She lived with her sister from 1876 until her Death. (वह अपनी बहन के साथ 1876 से अपनी मृत्यु तक रही).
Difference between Since and From in Hindi | Since और From में क्या अंतर है !!
# हम since और from का प्रयोग किसी भी प्रकार की अवधि को बताने के लिए करते हैं. दोनों शुरुआती पॉइंट से काम को दर्शाने के लिए प्रयोग किये जाते हैं.
# Since एक अपूर्ण क्रिया की अवधि को वर्तमान तक व्यक्त करता है और From एक पूर्ण क्रिया की अवधि को व्यक्त करता है.
# Since किसी और preposition के द्वारा फॉलो नहीं किया जाता है जबकि From कुछ अन्य preposition के द्वारा फॉलो किया जाता है तो कार्य के खत्म होने को इंगित करते हैं.
# Since का प्रयोग perfect टेन्स के साथ होता है जबकि From का प्रयोग किसी भी टेन्स के साथ हो सकता है.
# Since काम के वर्तमान में होने को व्यक्त करता है जबकि From काम को भविष्य में होने को भी व्यक्त करता है.
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और यदि कोई त्रुटि आपको हमारे द्वारा दिखाई दे तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं और साथ ही कोई अन्य सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो वो भी आप हमे बता सकते हैं. धन्यवाद!!