नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “SSD और HDD” अर्थात “Solid-state drive और Hard Disk drive” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “SSD और HDD क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. जैसा कि हम जानते हैं, कि दोनों ही storage drive होती हैं, लेकिन लोग दोनों के अंतर को समझने और कौन बेहतर है, ये जानने में असमर्थ होते हैं. इसलिए आज हम कोशिश करेंगे आपको दोनों के विषय में बताने की. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
HDD क्या है | What is HDD in Hindi !!
HDD का पूरा नाम Hard Disk Drive होता है, ये सन 1956 में IBM के द्वारा लाया गया था, अब ये लगभग अपने 60 साल पूरे कर चुका है. एक HDD के लिए magnetism का प्रयोग किया जाता है, जिसके जरिये डाटा को स्टोर किया जा सकता है. एक HDD में एक read/write head, spinning platter के ऊपर तैरता रहता है, डाटा को read और write करने के लिए. और जिस गति से एक rotating platter घूमती है, उसी स्पीड से एक HDD परफॉर्म करता है. आमतौर पर एक typical laptop drive 5400 RPM(Revolutions per minute) या 7200 RPM के हिसाब से घूमती है और कुछ 15,000 RPM तक spin कर सकती है.
एक HDD को प्रयोग कर के आप कम कीमत में काफी सारा डाटा स्टोर कर सकते हैं. सामान्य रूप से अब इसका प्रयोग लोग 1 TB storage तक करते हैं और इसकी कैपेसिटी दिन ब दिन बधाई जा रही है. HDD अन्य स्टोरेज डिस्क की अपेक्षा काफी सस्ता पड़ता है.
SSD क्या है | What is SSD in Hindi !!
अब आते हैं SSD पर, जिसका पूरा नाम “Solid State Drive” होता है. ये भी एक memory device है, pen-drive की तरह लेकिन इसमें स्टोरेज काफी अधिक हो सकता है. या यूँ कहे तो ये एक स्टोरेज के लिए एक sophisticated device होती है. इसमें किसी भी प्रकार का कोई moving part नहीं होता है, बिलकुल Memory Stick की तरह. इसमें डाटा एक नैनो चिप में स्टोर होता है.
एक SSD में एक mechanical arm होता है, जिसमे read/write head पाया जाता है, जिसके द्वारा सही location से storage platter में कोई भी जानकारी को read किया जाता है. और यही वो मुख्य कारण है जिसके कारण SSD को ज्यादा फ़ास्ट माना जाता है. लेकिन ये अन्य स्टोरेज डिवाइस से महंगा होता है, और इसमें कोई मूविंग पार्ट न होने के कारण इसमें खराबी होने के चांस बाकियों की अपेक्षा कुछ कम होते हैं.
Difference between SSD and HDD in Hindi | SSD और HDD में क्या अंतर है !!
# HDD का पूरा नाम “Hard Disk Drive” और SSD का पूरा नाम “Solid State Drive” होता है.
# HDD में moving parts होते हैं डाटा को read/write करने के लिए और SDD में नैनो चिप का प्रयोग होता है और इसमें कोई moving part नहीं होता है.
# HDD की अपेक्षा SSD तीन से चार गुना महंगा होता है.
# HDD के फ़ैल होने के चांस SSD से अधिक होते हैं.
# HDD की अपेक्षा SSD काफी फ़ास्ट होता है.
# HDD में SSD से अधिक पावर consumption होता है.
# जहां HDD में 6 से 7 वाट का power consumption होता है वहीं SSD में 2-3 वाट का power consumption होता है.
# SSD अधिक महंगा होने के कारण इसकी स्टोरेज कैपेसिटी अधिक नहीं दी जाती जबकि HDD में हम SDD की अपेक्षा 3 गुना अधिक स्टोरेज कैपेसिटी पा सकते हैं.
# SSD की bootup टाइम 10 से 13 सेकंड और HDD की bootup टाइम 30 से 40 सेकंड तक होता है.
# HDD में साउंड अधिक होता है क्यूंकि इसमें मूविंग पार्ट्स होते हैं जबकि SSD में साउंड अधिक नहीं होता है.
# SSD किसी भी प्रकार की magnetism effect से safe होता है जबकि HDD पर Magnets का काफी असर पड़ता है इससे data पूरी तरह से नष्ट भी हो सकता है.
# दोनों में drive में Full Disk Encryption (FDE) होती हैं.
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपको अन्य किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो, आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | इन सब के अलावा अगर आलेख में कोई आप गलती पाते हैं तो वो भी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ताकि हम आगे आने वाले आलेख में सुधार कर पाए और आपको एक बेहतर सूचना से अवगत करा सके| धन्यवाद!!