You are currently viewing SMS अस्पताल का इतिहास !!

SMS अस्पताल का इतिहास !!

SMS अस्पताल परिचय !!

दोस्तों नमस्कार , आज की पोस्ट में हम आपको भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान की गुलाबी नगरी यानी कि जयपुर में बने सबसे बड़े अस्पताल से अवगत करवाएंगे । तथा इसकी संपूर्ण जानकारी देंगे । जयपुर के अंदर सबसे बड़े अस्पताल का नाम सवाई मानसिंह अस्पताल है । परंतु इसको सभी इसकी शॉर्ट फॉर्म यानी SMS हॉस्पिटल के नाम से जानते हैं । इस हॉस्पिटल में बहुत से ऐसे काम किए हैं जो किसी और अस्पताल में डॉक्टर नहीं कर पाए। धीरे-धीरे यह हॉस्पिटल अपने काम करने के लिए अलग तरीके से बहुत प्रसिद्ध होता चला गया। यह एक भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी अस्पताल है।

हॉस्पिटल में फुल स्टॉफ की बात करें तो यहां पर 255 डॉक्टरों और 660 नर्सो के साथ कुल 43 वार्ड बने हुए हैं जिन में 6000 से भी ज्यादा बेड लगे हुए हैं । अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण सन 1934 में आरंभ हुआ था । जयपुर में बने इस सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का नाम जयपुर के राजा सवाई मानसिंह द्वीतीय के नाम पर रखा गया था । एसएमएस हॉस्पिटल के अंदर मरीजों के इलाज के अलावा यहां पर अन्य एक शिक्षण संस्थान भी बना हुआ है। जिसका नाम भी एसएमएस मेडिकल कॉलेज पानी की सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज बना हुआ है। यहां पर बहुत दूर दूर से छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए आते हैं । एमएस हॉस्पिटल के इस मेडिकल कॉलेज के अंदर अध्ययनरत छात्रों को व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है । पूरे राज्य में सबसे बड़ा हॉस्पिटल होने के कारण यहां पर आए दिन मरीजों की बहुत ही ज्यादा संख्या में भीड़ रहती है । राजस्थान में बड़ी संख्या में मरीज होने के कारण एसएमएस हॉस्पिटल दबाव में रहता है क्योंकि यहां पर कुछ सरकारी बहु उपयोगी फैसिलिटी मशीनें लगी हुई है । जो कि राज्य में बहुत ही कम अस्पतालों में उपलब्ध होती है ।

SMS अस्पताल का इतिहास | SMS Hospital History in Hindi !!

SMS अस्पताल : RRC CENTER !!

सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के अंदर शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास विभाग बने हुए हैं जोकि सवाई मानसिंह हॉस्पिटल और सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर राजस्थान के सबसे पुराने और सबसे महत्व रखने वाले और सबसे बड़े विभागों में से एक है । सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के अंदर बने इन विभागों का निर्माण सन 1977 में किया गया था । बताया जाता है कि डॉ पी के सेठी को इस विभाग का अग्रणी माना जाता है। वर्तमान में बात करें तो 6 सुविधा सदस्यों , दो मेडिकल अधिकारियों, दो वरिष्ठ निवासी, 11 पीजी प्रशिक्षण , और विभिन्न फिजियोथैरेपिस्ट , तथा अन्य नर्सिंग स्टाफ आदि की वह दो अलग यूनिट बनाई गई है । ताकि वक्त पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सके ।

SMS अस्पताल : बिड़ला कैंसर सेंटर !!

बिरला कैंसर सेंटर भी सवाई मानसिंह हॉस्पिटल का एक भाग है | सेंटर की स्थापना सन 1987 मे की गई थी | जयपुर के अंदर ऐसे तो बहुत दानदाता हैं लेकिन बिरला कैंसर सेंटर की स्थापना के समय पिलानी केसरी राधा कृष्ण भगवान से इसके लिए कोष लिया गया था |

SMS अस्पताल : चरक भवन !!

सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के अंदर एक चरक भवन में बनाया गया है। जिस की आवश्यकता तब पड़ी जब ENT और आंखों के रोगियों की संख्याओं में वृद्धि होती चली गई। और उनके लिए आधुनिक तकनीकों की आवश्यकता होने लगी अब तक भवन की स्थापना की गई। यहां पर रोगियों के इलाज के लिए बहुत ही आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है । स्वाई मानसिंह हॉस्पिटल के अंदर तक चरक भवन को एक ब्लॉक के अंदर बनाया गया है। यह ब्लॉक अपने हॉस्पिटल के दक्षिण पश्चिमी भाग में बना हुआ है।

यहां पर विभिन्न विभाग भी बने हुए हैं जो की निम्नलिखित है

# पैथोलॉजिकल विभाग

# बायोकेमिकल विभाग

# माइक्रोबायोलॉजिकल डिप्टी

# कार्डियोलॉजिकल विभाग

# इंजीनियरिंग भौगोलिक विभाग

# कार्डियोथोरोसिक और संवहनी सर्जरी विभाग

# न्यूरोलॉजिकल विभाग

# गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिकल विभाग

# नेफ्रोलॉजिकल विभाग

# यूरोलॉजिकल विभाग

# Palmonarological विभाग।

# नियोक्लेयर मेडिसिन विभाग

# ओपोलॉजिकल विभाग

# ईएनटी विभाग

# ब्लड बैंक विभाग

SMS अस्पताल पूरा पता !!

अगर आपको सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जाना हो तो पहले आप भारत के राजस्थान राज्य के जयपुर जिले में जाना होगा। जयपुर में पहुंचने के बाद सबसे पहले आपको अजमेरी गेट जाना होगा । अजमेरी गेट से तकरीबन किलोमीटर की दूरी पर राम सिंह रोड बनी हुई है । सवाई मानसिंह हॉस्पिटल राम सिंह रोड पर ही बना है। राम सिंह रोड कौ जवाहरलाल नेहरू मार्ग से भी जाना जाता है।

Contact Numbers :

Suprintendent Tel. : 565647 (O),515432 (R)

Additional Suprintendent Tel. : 560291/320 (O),518681 (R) EPBX : 560291

हमें आशा है कि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे । अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कोई गलती पाते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप और किस तरह की जानकारी जानना चाहते हैं यह भी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply