You are currently viewing Features और Characteristics में क्या अंतर है !!

Features और Characteristics में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको बताने जा रहे हैं “Features और characteristics” के बारे में. दोस्तों अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं की आखिर दोनों अर्थात “Features और Characteristics में क्या अंतर होता है”. क्यूंकि इन दोनों का ही प्रयोग लोगों को एक समान लगता है, जो कि गलत होता है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं “Difference between Features and Characteristics !!” अर्थात “Features और Characteristics में क्या अंतर है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

Features क्या है | What is feature in Hindi !!

Feature एक रोचक, महत्वपूर्ण भाग, विशेषता और क्षमता होती है. जैसे कि: किसी के चेहरे के भाग (नाक, आंख, मुँह, आदि). इसका प्रयोग अधिकतर लोगों की शारीरिक उपस्थिति के एक हिस्से का वर्णन करने के लिए किया जाता है। आपने भी सुना होगा परिवार में कहते हुए कि इस बच्चे के फीचर अपने पापा से या मम्मी से मिलते हैं. तो यहाँ पे Feature से तातपर्य शारीरिक हिस्सों से होता है और अधिकतर चेहरे से.

Characteristics क्या है | What is Characteristic in Hindi !!

Characteristic एक विशेषता को बताती है किसी भी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि की. जो उन्हें बाकि से अलग बनाता है. इनका प्रयोग हम अधिकतर तब करते हैं जब हम किसी के व्यक्तित्व के एक हिस्से का वर्णन करते हैं. जैसे कि: जवाहर लाल नेहरू जी को बच्चों से बहुत प्यार था. तो यहां उनके पे जवाहर लाल नेहरू जी की विशेषता के विषय में बात हो रही है.

Difference between Features and Characteristics in Hindi | Features और Characteristics में क्या अंतर है !!

# Characteristic एक विशेषता को बताती है किसी भी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि की. जो उन्हें बाकि से अलग बनाता है. और Feature एक रोचक, महत्वपूर्ण भाग, विशेषता और क्षमता होती है. जैसे कि: किसी के चेहरे के भाग (नाक, आंख, मुँह, आदि).

Feature शारीरिक भाग को दर्शाता है और Characteristic व्यक्ति के व्यक्तित्व को दर्शाता है.

Feature में आपने भी सुना होगा परिवार में कहते हुए कि इस बच्चे के features अपने पापा से या मम्मी से मिलते हैं. तो यहाँ पे Features से तातपर्य शारीरिक हिस्सों से होता है और अधिकतर चेहरे से. वहीं दूसरी तरफ Characteristic किसी व्यक्ति, स्थान, चीज आदि के स्वाभाव को दर्शाता है.

# उदाहरण: ऐश्वर्या राय के  Features बहुत अच्छे हैं. (Features) और

शेर की खूबी ये कि वो अकेला ही घूमता है कभी झुण्ड में नहीं. (Characteristic ).

आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। और इसके जरिये आपको काफी सहायता भी मिली होगी. लेकिन यदि आपको हमारे ब्लॉग में कोई गलती नजर आये या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो आप हमसे पूछ व बता सकते हैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट के जरिये। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी उम्मीदों पे खरा उतरने की. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply