नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Simple past और Past perfect” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Simple past और Past perfect क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही भूतकाल के वाक्य होते हैं लेकिन simple past में कार्य काफी समय पहले समाप्त हो चूका होता है जबकि Past perfect में किया गया काम भूतकाल में किसी भी समय समाप्त हो चूका होता है. आज हम आपको इन्ही के विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
Simple Past क्या है | What is Simple Past in Hindi !
Simple past वहां पर प्रयोग होते हैं जहाँ कार्य काफी समय पहले समाप्त हो गया होता है. इसका नियम कुछ इस प्रकार है:
Subject + Verb II form + Object.
उदाहरण !!
- मैंने कल उसे देखा। (I saw her yesterday.)
- उसने अपना स्नातक विज्ञान में पूर्ण किया. (He completed his graduation in Science.)
Past Perfect क्या है | What is Past Perfect in Hindi !!
ये वो past टेंस होते हैं जो past के अंदर past में होता है. इसे लिखने का तरीका कुछ इस प्रकार है:
Subject + Had + verb III form + object.
उदाहरण !!
- उसने अपना काम कर लिया था. (He had done his job.)
अर्थ: हमने जब देखा (past में) तो वो पहले से ही अपना कार्य कर चुका था.
जिसमे हमने देखा वो भी भूतकाल है और उससे भी पहले उसने अपना काम कर लिया लिया तो वो भी भूतकाल है. तो ये Past in Past होता है.
अन्य उदाहरण !!
- वो घर जा चुके थे. (They had gone home.)
- सीता खाना बना चुकी थी. (Sita had cooked food.)
Difference between Simple past and Past perfect in Hindi | Simple past और Past perfect में क्या अंतर है !!
# Simple past में केवल past की बात होती है जबकि Past perfect में past in past होता है.
# Subject + Verb II + Object (Simple past) और Subject + Had + Verb III + Object (Past perfect).
आपको हमारी टीम द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी, हमे बताना न भूले, और साथ ही कोई अन्य सवाल या सुझाव हों तो वो भी आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ व बता सकते हैं. धन्यवाद !!