You are currently viewing Send & Sent Difference in Hindi !!

Send & Sent Difference in Hindi !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Send और Sent” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Send और Sent क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. Send क्रिया अर्थात verb होती हैं. जिसमे send का प्रयोग किसी चीज को भेजने के स्थान पर होता है और Sent उसका second और third form होता है. आज हम आपको इन्ही के विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

Send क्या है | What is Send in Hindi !!

Send एक क्रिया है जिसका अर्थ “भेजना, फेंकना,” या “आगे भेजना” होता है. Send शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी के शब्द “sendan” से हुई है. यह एक प्रोटो जर्मनिक शब्द “sandijanan” से आया है जिसका अर्थ “जो भेजा गया है।” होता है. जब भी हम किसी चीज को भेजते हैं, तो वहां अंग्रेजी में शब्द send का प्रयोग करते हैं, और ये एक क्रिया होती है, जिसकी second और third form भी होती है.

उदाहरण:

  • मैं कल ईमेल भेज दूंगा। (I will send email tomorrow.)

Sent क्या है | What is Sent in Hindi !!

Sent क्या है | What is Sent in Hindi !!

Sent शब्द का प्रयोग उस समय send के स्थान पर होता है जब हमे send की second या third form की आवश्यकता होती है. Sent का अर्थ “किसी चीज को भेज दिया गया है” होता है.

उदाहरण:

मैंने ईमेल भेज दिया है. (I have sent email.)

Difference between Send and Sent in Hindi !!

# “Send” शब्द एक क्रिया है जिसका अर्थ है “भेजने के लिए या कहीं ले जाने के लिए” होता है जबकि “Sent” शब्द “Send” क्रिया का एक conjugation है.

# “Send” शब्द verb की Present Indefinite Tense होता है जबकि “Sent” शब्द verb की Past Indefinite Tense और past participle tense होता है.

# “Send” और “sent” दोनों progressive forms होते हैं जिसमे “send” present में और “sent” past में प्रयोग होता है.

# “Send” एक irregular verb होता है इसलिए इसमें past tense के लिए “Send” में “ed” का प्रयोग न करके “sent.” का प्रयोग होता है.

दोस्तों..आपको हमारा ब्लॉग कैसा लगा, हमे कमेंट के जरिये अवश्य बताएं, जिसके लिए आपको हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करना होगा. इसके अलावा यदि आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमे कमेंट के जरिये पूछ व बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके सवालों और सुझावों का जल्द से जल्द उत्तर दे पाएं. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply