You are currently viewing JSP और Servlet में क्या अंतर है !!

JSP और Servlet में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “JSP और Servlet” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “JSP और Servlet क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. जैसा कि हम जानते हैं कि Servlet और JSP दोनों प्रमुख Java Server साइड प्रौद्योगिकियां हैं, जो किसी भी जावा वेब फ्रेमवर्क के लिए ब्लॉक का निर्माण करती हैं. जिनके बीच क्या अंतर है ये आपको जानना आवश्यक है, इसलिए आज हम इस टॉपिक को लेके आये हैं. क्यूंकि अक्सर Java web developers beginner इन दोनों को लेके कंफ्यूज रहते हैं. तो चलिए देखते हैं, इनके बीच के अंतर को.

JSP क्या है | What is JSP in Hindi !!

JSP क्या है | What is JSP in Hindi !!

JSP का पूरा नाम “Java Server Pages” है, जो कि एक server side technology होती है, जिसका काम dynamic web pages को बनाना है. आमतौर पे इसका प्रयोग java web applications के निर्माण में होता है. इतना ही नहीं ये technology java API (Application Program Interface) को आराम से access कर सकती है. जिसके जरिये एक java based web applications बनाना काफी सरल हो जाता है.

यदि इसकी तुलना Servlet technology से की जाये तो ये Servlet technology से बिलकुल भिन्न होती है, या यूँ भी कह सकते हैं कि ये दोनों एक दूसरे के विपरीत काम करते हैं.

JSP technology में आप HTML script में java program को include कर के इसका प्रयोग करते हैं. एक JSP page HTML और JSP tags के द्वारा बनाया गया होता है. जिसमे आप JSP tags की सहायता से आप java API’s का प्रयोग कर सकते हैं. इतना ही नहीं इन्ही tags द्वारा आप कितने भी बड़े program को सरलता से अपने webpage में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके जरिये आप एक बेहतर web application बनाने में सक्षम हो जाते हैं, जो पूर्णतः जावा पे होती है.

Servlet क्या है | What is Servlet in Hindi !!

Servlet technology, Java की एक क्लास होती है, जिसका उपयोग वेब एप्लीकेशन में किया जाता है, जिसके द्वारा server की क्षमताओं को बढ़ाया जा सकता है. Servlet एक server-side program है, जिसे Pure Java द्वारा लिखा गया होता है. ये client request के लिए सर्वर एप्लीकेशन में run होते है. ये क्लाइंट अर्थात वेब ब्राउज़र और सर्वर के मध्य एक layer की तरह ही कार्य करते है. जो क्लाइंट की request को receive कर के उन्हें सर्वर से answer लाके देता हैं.

इनका भी प्रयोग वेब एप्लीकेशन तथा डायनामिक वेब पेज, आदि बनाने में होता है. ये सबसे अधिक और सबसे बेहतर कम्यूनिकेट http प्रोटोकॉल के साथ करता है. यदि आज के समय में सबसे अधिक प्रयोग होने वाले Servlet की बात करें तो वो कंटेनर TOMCAT है. क्यूंकि Servlet जावा कोड द्वारा बनाया गया होता है, इसलिए ये भी अब काफी robust (शक्तिशाली), scalar (अदिश), तथा secure (सुरक्षित) हो चुका है.

Difference between JSP and Servlet in Hindi | JSP और Servlet में क्या अंतर है !!

Servlets, JSP की अपेक्षा काफी फ़ास्ट है, क्यूंकि इसमें compilation की process नहीं होती क्यूंकि ये पहले से compiled होते है और directly execute होते है। जबकि JSP पहले compile होते हैं और फिर servlet में convert होते हैं और फिर execute होते है.

# Servlet एक server-side program है जो pure जावा में लिखे होते हैं, जबकि JSP एक interface होता है Servlets का.

# Servlets, Web सर्वर के अंदर execute होता है जैसे कि Tomcat जबकि JSP program पहले Java servlet में compile होता है फिर execute होता है.

# Servlet HTTP requests को यूजर से लेता है और HTTP responses ही देता है जबकि JSP में लिखना आसान होता है, क्यूंकि ये बिलकुल HTML की तरह होता है.

# Servlet में custom tags बनाना सम्भव नहीं लेकिन JSP में JSP API का प्रयोग कर के custom tags बनाया जा सकता है.

# Servlet में जो life cycle methods होते हैं वो init(), service() और destroy() होते है जबकि JSP में जो life cycle methods होते हैं वो jspInit(), _jspService() और jspDestroy() के होते हैं.

# MVC architecture में Servlet एक controller की तरह काम करता है जबकि JSP एक व्यू की तरह.

# JSP सिर्फ HTTP (Hyper Text Markup Language) requests ही handle कर सकता है जबकि Servlet हर प्रकार की प्रोटोकॉल को handle करता है लेकिन HTTP (Hyper Text Markup Language) अधिक प्रयोग करता है.

JSP में coding काफी आसान होती है जबकि Servlet में program काफी lengthy और coding भी बहुत कठिन होती है.

# JSP में एक HTML script में java प्रोग्राम को add किया जाता है जबकि Servlet में java program में HTML script को Add किया जाता है.

# JSP में logic और design अलग अलग होता है जबकि Servlets में logic और design दोनों साथ में होता है.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा और आपको इसके द्वारा जानकारी ग्रहण करने में भी काफी सहायता प्राप्त हुई होगी। और यदि आपको फिर भी कोई गलती या कमी नजर आये या आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो, तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट के जरिये बता सकते हैं. जिसे हम आगे सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply