You are currently viewing PSLV और GSLV में क्या अंतर है !!

PSLV और GSLV में क्या अंतर है !!

हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण जानकारी लाएं हैं जो आपको कुछ अलग प्रकार की जानकारी प्रदान करेगा जी हाँ दोस्तों आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं की PSLV और GSLV में क्या अंतर हैं और ये क्या होते हैं. क्यूंकि ये एक महत्वपूर्ण जानकारी है जो हमारे ज्ञान को बढ़ाएगी और साथ में हमे इसे अंदर तक जानने में मदद करेगी इससे आप कुछ ऐसी जानकारी भी प्राप्त करेंगे जो आपको पहले से नहीं पता हैं. इसलिए दोस्तों इसे ध्यान से पढ़िए और समझने की कोशिश कीजिये.

PSLV और GSLV में क्या अंतर है !!

PSLV क्या है | What is PSLV in Hindi !!

PSLV को हिंदी में ध्रुवीय उपग्रह प्रमोचन वाहन कहते हैं जो एक प्रकार का प्रमोचन वाहन है जो विश्व में बहुत विश्वसनीय माना गया है. इसे बनाये 20 वर्ष से ऊपर हो चूका है और ये अपनी सेवाएं बड़ी ईमानदारी से दे रहा है. इसने अभी तक चंद्रयान-1, मंगल कक्षित्र मिशन, अंतरिक्ष कैप्सूल पुनःप्रापण प्रयोग (स्पेस कैप्सूल रिकवरी एक्सपरिमेंट), भारतीय क्षेत्रीय दिशानिर्देशन उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) आदि कई अविश्वसनीय मिशनों को पूरा करने में मदद की है. इन मिशनों के दौरान इसका काम उपग्रहों का प्रमोचन करना होता है. यदि बात प्रमोचन की जाये तो पीएसएलवी कई संगठनों और कम्पनिओं की पहली पसंद के रूप में अपना सिक्का जमा चुका है. अभी तक के इसने अपने रिकॉर्ड में 19 देशों के 40 से अधिक उपग्रहों को प्रमोचन की सुविधा प्रदान की है.

PSLV की जानकारी !!

ऊंचाई (Height ) : 44 मी
व्यास (Diameter) : 2.8 मी
चरणों की संख्या : 4
उत्थापन द्रव्यमान : 320 टन (एक्स.एल.)
प्रकार : 3 पीएसएलवी-जी, पीएसएलवी-सीए, पीएसएलवी-एक्सएल)
पहली उड़ान : सितंबर 20, 1993

PSLV full form in Hindi !!

Polar Satellite Launch Vehicle

PSLV और GSLV में क्या अंतर है !!

GSLV क्या है | What is GSLV in Hindi !!

GSLV को हिंदी में भू-तुल्यकाली उपग्रह प्रक्षेपण वाहन कहते हैं. इसे मूलत: इन्सैट श्रेणी के उपग्रहों को भू-तुल्यकाली अंतरण कक्षा के प्रक्षेपण के लिए बनाया गया है. इसका प्रयोग जीसैट श्रृंखला के उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए होता है. यदि इसकी बनावट की बात की जाये तो ये तीन चरणों वाला रॉकेट है जिसके पहला चरण ठोस रॉकेट मोटर है और दूसरा चरण पृथ्वी संग्रहणीय तरल है और आखिरी चरण क्रयोजनिक है.

GSLV की लेटेस्ट उड़ान की बात यदि की जाये तो जी.एस.एल.वी.-डी5 है जिसके द्वारा जीसैट-14 को उसकी चुनी हुई कक्षा में भेजा गया ये पहली सफल उड़ान थी जो क्रायोजनिक चरण द्वारा की गयी थी. इस उड़ान से पहले भी GSLV द्वारा कई उड़ान भरी गयी जैसे की कई संचार उपग्रहों का प्रक्षेपण जिनमे एडुसेट का प्रयोग मुख्य माना गया था.

GSLV की जानकारी !!

ऊंचाई (Height) : 49.13 मी
चरणों की संख्या : 3
उत्थापन द्रव्यमान : 414.75 टन
पहली उड़ान : अप्रैल 18, 2001

GSLV full form in Hindi !!

Geosynchronous Satellite Launch Vehicle

PSLV और GSLV में अंतर !!

# PSLV का हिंदी नाम ध्रुवीय उपग्रह प्रमोचन वाहन है और GSLV का हिंदी नाम भू-तुल्यकाली उपग्रह प्रक्षेपण वाहन है.

# PSLV का प्रयोग उपग्रहों का प्रमोचन करने के लिए होता है GSLV का प्रयोग उपग्रहों को प्रक्षेपित करने के लिए होता है.

# PSLV की पहली उड़ान सितंबर 20, 1993 को और GSLV की पहली उड़ान अप्रैल 18, 2001 को हुई.

# PSLV में चरण संख्या चार होती है और GSLV में चरण संख्या 3 होती है.

# PSLV का व्यास (Diameter) : 2.8 मी और GSLV का व्यास (Diameter) उससे कम होता है.

# PSLV का उत्थापन द्रव्यमान : 320 टन (एक्स.एल.) और GSLV का उत्थापन द्रव्यमान : 414.75 टन होता है.

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी किसी लगी और आपके कितना काम आयी हमे अवश्य बताएं और यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव भी हो तो हमे बताना न भूले क्यूंकि हमे अच्छा लगेगा कि आप हमसे सम्पर्क कर के हमे और बेहतर बनाने में मदद करते हैं तो.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply