You are currently viewing PNG, GIF और JPEG में क्या अंतर है !!

PNG, GIF और JPEG में क्या अंतर है !!

Difference between PNG, GIF and JPEG in Hindi | PNG, GIF और JPEG में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “PNG, GIF और JPEG” के विषय में बताने जा रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज कल कंप्यूटर में इमेज स्टोर करने के कई file फॉर्मेट मौजूद हैं जैसे कि: PEG, GIF, PNG, BMP, JPEG और EPS आदि, और इनमे सबसे अधिक प्रयोग किये जाने file फॉर्मेट PNG, GIF और JPEG है.

लेकिन कई लोगों को अभी ये भी नहीं पता होता है, कि कौन सा file फॉर्मेट किस लिए है. जिसके चलते कई लोग गलत फॉर्मेट का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिनसे उनका काम बनने की जगह बिगड़ जाता है क्योंकि प्रत्येक फॉर्मेट मे फ़ाइल आकार, कम्प्रेशन और क्वालिटी कि भिन्नता होती हैं. तो कई लोगों के मन में इन्हे लेके सवाल बने रहते हैं. इन्ही दोनों समस्याओं से निपटने के लिए आज हम इस ब्लॉग को लेके आये हैं, जिसमे हम बताएंगे कि “PNG, GIF और JPEG क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

PNG, GIF and JPEG Difference in Hindi | PNG, GIF और JPEG में अंतर !!

PNG क्या है | What is PNG in Hindi !!

PNG का पूरा नाम “Portable Network Graphics” है, इसे बनाने का मुख्य उदेश्य गैर पेटेंट ग्राफ़िक्स इंटरचेंज फ़ॉर्मेट (GIF) को और बेहतर बनाना था. इतना ही नहीं इसका प्रयोग इंटरनेट भी प्रचुर मात्रा में होता है क्यूंकि ये एक दोषरहित इमेज कम्प्रेशन फ़ॉर्मेट हैं, क्यूंकि ये दोषरहित इमेज कम्प्रेशन को पूर्ण रूप से सपोर्ट करता है.

इस फाइल फॉर्मेट की खूबी ये है, कि इसे एडिट करने पे ये अपनी क्वालिटी नहीं खोता क्यूंकि PNG फ़ाइल कम्प्रेशन के लए दोषरहित होता हैं. ये पैलेट पर आधारित इमेज, GIF कि तरह 8-बिट कलर को और JPG की तरह 24-बिट कलर RGB को सपोर्ट करता है.  PNG, GIF की तुलना में काफी एडवांस्ड है और इसमें ट्रांसपेरेंसी के कई विकल्प पाए जाते हैं, जैसे कि: PNG-24 और PNG-32 ट्रांसपेरेंसी, आदि.

GIF क्या है | What is GIF in Hindi !!

GIF का पूरा नाम “Graphics Interchange Format” है, जो कि एक बिटमैप इमेज फ़ॉर्मेट होता है, इसे 1987 में कॉम्प्युसर्व द्वारा लाया गया था. इसकी आवश्यकता को देखते हुए इसका निर्माण किया गया था और इसकी आवश्यकता तब पड़ी जब एक ऐसे स्‍वतंत्र इमेज फ़ॉर्मेट की जरूरत थी जो मंद कनेक्‍शन पर भी ट्रांसफर के लिए उपयुक्त किया जा सके.

GIF का फॉर्मेट 8 बिट का होता है, जिसका अर्थ साफ है कि इस फॉर्मेट का प्रयोग करने से सपोर्ट कलर्स की अधिकतम संख्या 256 हो सकती है और ये इमेज के सभी कलर्स को 256-कलर पैलेट में खुद लेके आता है. यदि GIF फॉर्मेट की किसी इमेज में कलर्स कम संख्या में होते हैं, तो इमेज का साइज छोटे आकर का हो जाता है. इसलिए इसका प्रयोग फोटोग्राफिक इमेज या ग्राफ़िक्स के लिए नहीं किया जा सकता.

GIF का प्रयोग लाईन ड्राइंग, टेक्‍स्‍ट और अन्‍य सिंपल इमेज के लिए बेहतर माना गया है, जिनमे साइज को कम करना आवश्यक होता है, और इसका सबसे अच्छा उपयोग वेबसाइट के लिए लो रेजोल्यूशन इमेज बनाने में हो सकता है. वेबसाइट में इसका प्रयोग बटन्‍स और बैनर्स के रूप में भी किया जाता है, क्यूंकि इन इमेज में अधिक कलर्स की आवश्यकता नहीं होती है. इनका सबसे अच्छा प्रयोग छोटे एनिमेशन और लो रेजोल्यूशन फिल्म क्लिप में किया जा सकता है. ये ट्रांसपेरेंसी बैकग्राउंड को सपोर्ट को भी सपोर्ट करता है जो कि JPG फाइल में सम्भव नहीं होता है.

JPG/JPEG क्या है | What is JPG/ JPEG in Hindi !!

JPEG का पूरा नाम “Joint Photographic Experts Group” है, और ये 24 bits per pixel पे काम करता है. इसमें हर 8 बिट ब्राइटनेस, ब्‍लू और रेड के लिए प्रयोग होते हैं. जिनके जरिये TrueColor फॉर्मेट निर्मित होता है और इसके जरिये 16 लाख से अधिक कलर डिस्‍प्‍ले हो सकते हैं. JPEG फॉर्मेट फोटोग्राफिक, नैचरल आर्टवर्क ओर रियलिस्टिक इमेज के लिए सबसे अच्छा फॉर्मेट माना गया है. लेकिन इसकी कमी ये है कि ये केवल स्थिर इमेज के लिए होता है.

वर्तमान में JPEG 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट कर सकता है, जिसके जरिये एक बहुत उच्च श्रेणी की इमेज को बनाया जा सकता है, लेकिन यदि इनकी कमी की बात की जाये तो इसका कम्प्रेशन मेथड इमेज के लिए अच्छा नहीं होता है, क्यूंकि कम्प्रेशन के बाद मिलने वाली इमेज अपना वास्तविक आकार और क्वालिटी खो देता है. इतना ही नहीं इसके जरिये लाईन ड्राइंग, सिंपल कार्टून, लेटर्स या सिंपल ग्राफ़िक्स पे भी अच्छे से काम नहीं किया जा सकता.

JPEG ट्रांसपेरेंसी और एनीमेशन को सपोर्ट नही करता है और इसे व्यापक रूप से वेब के लिए इस्तेमाल किया जाता है क्यूंकि ये यह फॉर्मेट कंप्रेस्ड होता है.

आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताएं और साथ ही यदि आपको हमसे कोई सवाल भी पूछना है तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आशा करते हैं की आप हमे और अच्छी बातें आपको बताने का मौका देंगे। धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply