वेग की परिभाषा | Definition of Velocity in Hindi !!
किसी भी वस्तु की एक निश्चित समय अंतराल में जितनी दुरी विस्थापित होती है वो उस वस्तु का वेग कहलाता है. वेग एक सदिश राशि है. ये दिशा के अनुसार ही चलती है अर्थात इसमें वस्तु की परिमाण और दिशा दोनों होती है. और इसका फार्मूला:
वेग = विस्थापन / समय
औसत वेग = कुल विस्थापन/ कुल समय
इसका मात्रक मीटर प्रति सेकंड होता है.
उदाहरण: जब कोई वस्तु 30 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से पूर्व दिशा की ओर जा रही है तो वो उसका वेग है.