You are currently viewing On Grid और Off Grid सोलर सिस्टम में क्या अंतर है !!

On Grid और Off Grid सोलर सिस्टम में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “On grid solar system and off grid solar system” अर्थात “ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”.

दोनों ही बिजली की बचत करने का एक अच्छा तरीका होता है. क्यूंकि हम दोनों प्रकार के सोलर पैनल की मदद से दिन में काफी बिजली को बचा सकते हैं. इसलिए कई लोगों के मन में ये सवाल आता है, जब दोनों का काम समान है, तो दोनों में अंतर क्या होता है. तो आज हम आपको इसी के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

What is ON Grid Solar System | ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है !!

What is ON Grid Solar System | ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है !!

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम इसे इन ग्रिड सोलर पैनल भी कहते हैं. ये उन स्थानों के लिए बहुत उपयोगकारी होती है, जहां दिन में बिजली नहीं जाती या बहुत कम जाती है. इसकी मदद से आपको बनी बनाई बिजली मिलती है, जो सोलर पैनल द्वारा बनती है. इस बिजली को आप वापस बिजली बोर्ड को भेज सकते हैं, इससे आपकी बिजली की बचत होने के साथ-साथ आपके घर का आने वाला बिल भी कम होगा.

अब हम आपको एक उदाहरण के जरिये समझाने की कोशिश करते हैं: मान लीजिये कि एक ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम 1 दिन में लगभग 20 से 30 यूनिट तक बिजली बनाता है और आप उसमे से केवल अपने घर के उपकरणों में 15 यूनिट तक का ही प्रयोग करते हैं, तो बाकी बची हुई 15 यूनिट बिजली बोर्ड में चली जाएगी और ये आपके आगे आने वाले बिजली बिल में कम कर दी जाएगी, जिससे आपका आने वाला बिजली बिल कम आएगा.

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने में एक इन्वर्टर, सोनल पैनल, MCV, जंक्शन बॉक्स और bidirectional मीटर की आवश्यकता होती है. ये एक सस्ता सोलर सिस्टम होता है.

What is Off Grid Solar System | ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है !!

What is Off Grid Solar System | ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है !!

अब बात करते हैं, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की, इसका इस्तेमाल उन स्थानों में किया जाता है, जहां बिजली बहुत कम समय के लिए आती है. इस सोलर सिस्टम में एक सोलर पैनल, इन्वर्टर और बैटरी का प्रयोग किया जाता है, जिससे सोलर पैनल द्वारा बैटरी चार्ज होती है और फिर इसके जरिये आपको रात में काफी समय तक बिजली प्राप्त हो सकती है.

ये उन स्थानों के लिए अच्छा होता है, जहां बिजली नाम मात्र को आती है, इसलिए इसमें बैटरी का प्रयोग किया जाता है, जिसमे बिजली स्टोर हो जाती है आगे के लिए. इसमें लगने वाली बैटरी 2 से 3 साल तक चलती है. ये ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से महंगा होता है.

Difference between On grid and off grid solar system in Hindi | On Grid और Off Grid सोलर सिस्टम में क्या अंतर है !!

# ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का प्रयोग वहां के लिए अच्छा होता है जहां बिजली दिन में ज्यादा आती है और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का प्रयोग वहां के लिए अच्छा होता है जहां बिजली बहुत कम मात्रा में आती है.

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की अपेक्षा सस्ता होता है.

# ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के सेटअप में सोलर पैनल, इनवर्टर, bidirectional मीटर, जंक्शन बॉक्स, आदि का प्रयोग होता है जबकि ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के सेटअप में इन्वर्टर, बैटरी, मीटर, आदि का प्रयोग होता है.

# ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का सेटअप, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम सेटअप की अपेक्षा सस्ता होता है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी यदि कोई गलती आपको दिखती है या कोई सुझाव और सवाल आपके मन में हो तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिये बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे आपको पूरी जानकारी देने की.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply