You are currently viewing (MIS & DSS) प्रबंधन सूचना प्रणाली और निर्णय समर्थन प्रणाली में क्या अंतर है !!

(MIS & DSS) प्रबंधन सूचना प्रणाली और निर्णय समर्थन प्रणाली में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “MIS और DSS” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “MIS और DSS क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों MIS का पूरा नाम “Management Information System” है जो सूचना को रिपोर्ट के रूप में मैनेजर को देता है, जिसके जरिये मैनेजर एक सही निर्णय ले पाता है, ये अक्सर आर्गेनाइजेशन के operational और tactical levels पर मदद करता है.

वहीं दूसरी तरफ DSS का पूरा नाम “Decision Support System” होता है, जो एक सिस्टम होता है, जिसके जरिये मैनेजर को वो सूचना प्राप्त होती है, जो मैनेजर के लिए decision-making process में काम आती है. ये सबसे कारगर unstructured या semi-structured decisions के लिए होती है. आज हम आपको इन्ही दोनों सिस्टम के विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

प्रबंधन सूचना प्रणाली क्या है | What is Management Information System in Hindi !!

प्रबंधन सूचना प्रणाली क्या है | What is Management Information System in Hindi !!

MIS जिसका पूरा नाम “Management Information System” है, जिसे हिंदी में “प्रबंधन सूचना प्रणाली” के नाम से जाना जाता है. ये एक ऐसी प्रोसेस है, जिसमे आर्गेनाइजेशन का डाटा पहले मूल्यांकन, विश्लेषण और प्रसंस्करण होता है जिसके बाद डाटा को सार्थक और उपयोगी जानकारी के रूप में बनाया जाता है. ये एक प्रकार का प्लांड सिस्टम होता है, जिसमे डाटा को एकत्र, स्टोर और बाटा जाता है एक जानकारी के रूप में. इस जानकारी के द्वारा किसी भी आर्गेनाइजेशन की कार्यक्षमता को आसानी के साथ चलाया और बढ़ाया जाता है.

ये एक ऐसी प्रणाली है, जिसे अलग अलग तरह से प्रयोग किया जा सकता है अर्थात ये डाटा को कैप्चर करने, डाटा प्रोसेस करने, जानकारी को स्टोर करने, पुनर्प्राप्ति और प्रचार करने में काफी सहायक साबित होता है. इस प्रोसेस के लिए summarized report, मध्यम स्तर के प्रबंधन को आर्गेनाइजेशन के करेंट परफॉरमेंस स्टेटस की स्थिति पर नजर रखने में मदद करती है. इसमें आने वाले कुछ मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम इसप्रकार हैं: ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, सेल्स मैनेजमेंट सिस्टम, आदि.

निर्णय समर्थन प्रणाली क्या है | What is Decision Support System in Hindi !!

निर्णय समर्थन प्रणाली क्या है | What is Decision Support System in Hindi !!

DSS का पूरा नाम “Decision Support System” है, जिसे हिंदी में “निर्णय समर्थन प्रणाली” के नाम से जाना जाता है. इसके द्वारा सीनियर मैनेजर्स को non-routine decisions लेने की अनुमति मिलती है. इस प्रणाली के द्वारा प्रॉब्लम का एक यूनिक सोल्युशन आसानी से निकाला जा सकता है. ये प्रणाली अच्छे निर्णय के लिए गणितीय मॉडल और सांख्यिकीय तकनीकों का प्रयोग करते हैं जैसे: predictive modelling और probability, आदि.

विभिन्न प्रकार के DSS होते हैं, जिनमे डेटा विश्लेषण प्रणाली जैसे कैश फ्लो विश्लेषण और इन्वेंट्री सिस्टम भी शामिल रहते हैं. इतना ही नहीं इसमें information analysis systems भी शामिल हैं जैसे: मार्केट एनालिसिस और सेल्स एनालिसिस सिस्टम, आदि. इन्हे प्रयोग किया जाना काफी सरल होता है और ये सिस्टम काम को लचीला भी बनाता है.

Difference between Management Information System and Decision Support System in Hindi | प्रबंधन सूचना प्रणाली और निर्णय समर्थन प्रणाली में क्या अंतर है !!

# MIS का पूरा नाम “Management Information System” और DSS का पूरा नाम “Decision Support System” होता है.

# MIS को हिंदी में “प्रबंधन सूचना प्रणाली” के नाम से और DSS को हिंदी में “निर्णय समर्थन प्रणाली” के नाम से जाना जाता है.

# MIS एक ऐसी प्रोसेस है, जिसमे आर्गेनाइजेशन का डाटा पहले मूल्यांकन, विश्लेषण और प्रसंस्करण होता है जिसके बाद डाटा को सार्थक और उपयोगी जानकारी के रूप में प्राप्त किया जाता है वहीं दूसरी ओर DSS के द्वारा सीनियर मैनेजर्स को non-routine decisions लेने की अनुमति मिलती है.

# MIS एक प्रकार का प्लांड सिस्टम होता है, जिसमे डाटा को एकत्र, स्टोर और बाटा जाता है एक जानकारी के रूप में वहीं दूसरी ओर DSS प्रणाली के द्वारा प्रॉब्लम का एक यूनिक सोल्युशन आसानी से निकाला जा सकता है.

MIS में आने वाले कुछ मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम: ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, सेल्स मैनेजमेंट सिस्टम, आदि होते हैं जबकि DSS में कैश फ्लो विश्लेषण और इन्वेंट्री सिस्टम भी शामिल रहते हैं और इतना ही नहीं इसमें information analysis systems, आदि भी रहते हैं जैसे: मार्केट एनालिसिस और सेल्स एनालिसिस सिस्टम, आदि.

हम पूरी तरह से आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी और आपके सुविधाजनक लगी होगी। और यदि किसी प्रकार की गलती आपको नजर आये तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और साथ यदि कोई सुझाव हो तो वो भी आप बता सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे की हम अगले आलेख में आपके इक्षा अनुसार जानकारी ला पाएं. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply