You are currently viewing NSDL और CDSL में क्या अंतर है !!

NSDL और CDSL में क्या अंतर है !!

NSDL और CDSL परिचय !!

NSDL और  CDSL दोनों ही एक निवेशको के शेयर और बांड्स को इलेक्ट्रोनिक रूप से सुरक्षित रखने वाली सस्थाए है |जिनके बारे में हम आज के आलेख में विस्तार से जानेंगे तथा इनके उपयोगो व् इनके बीच भिन्नताओं को भी समझेगे |

NSDL क्या है | What is NSDL in Hindi !!

भारत के अंदर पैन कार्ड का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा है पर क्या हम यह जानते हैं कि पैन कार्ड काम कैसे करता है? इसको जारी करने का काम कौन करता है? जैसे सवालों के जवाब अक्सर हमें पता नहीं होते | हम बात कर रहे हैं NSDL की | NSDL  का पूरा नाम नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड होता है। अगर हिंदी में NSDL का मतलब पूछा जाए तो इसका मतलब राष्ट्रीय प्रतिभूतियों भंडार समिति होता है। NSDL एक भारत की सिक्योरिटी डिपॉजिटरी संस्था है जोकि पैन कार्ड को जारी करने के साथ-साथ इससे भी बड़े काम करती है। जिसमें निवेशक कैसियर बॉन्ड्स और डिबेंचर की सिक्योरिटी को इलेक्ट्रॉनिक रूप में अपने सिस्टम के अंदर सेव करता है और पूर्णता सुरक्षित रखता है।

NSDL का मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित है । NSDL  भारत में सबसे पहली एजेंसी है इलेक्ट्रॉनिक रूप से विभिन्न प्रकार के निवेशकों के सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक रूप से संग्रहित करती है। NSDL  की स्थापना सन 1996 में 8 नवंबर को की गई थी

NSDL की सहायक संस्थाएं | SUBSIDIARY COMPANIES OF NSDL !!

NSDL  के कुछ सहायक अन्य संस्थाएं भी है जिसके अंदर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (IDBI) , यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (NSE) आते हैं। NSDL  के अंतर्गत इसके कुछ शेयर धारक बैंक भी आते है , जो निम्नलिखित है –

  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
  • सिटीबैंक
  • देना बैंक
  • ड्यूटसच बैंक
  • केनरा बैंक
  • एक्सिस बैंक लिमिटेड
  • ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • एचएसबीसी बैंक

CDSL क्या है | What is CDSL in Hindi !!

CDSL का पूरा नाम सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड () होता है । यह एक डिपॉजिटरी इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से प्रतिभूतियों को रखने की सुविधा निवेशकों को देती है। के साथ साथ प्रत्येक लेने की होने वाली प्रविष्टि के द्वारा होने वाले प्रतिभूति लेनदेन को आसान बनाता है। CDSLका एजेंट भी होता है, जो कि के समान ही कार्य करता है। तथा डिपॉजिटरी के एजेंट के रूप में निवेशको डिपॉजिटरी की सारी सेवाएं प्रदान करता है । सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) द्वारा निर्देशानुसार यह अपना कार्य संचालित करता है।

# CDSL के माध्यम से आज सिक्योरिटीज और अपने शेयर बांड्स का लेनदेन कर सकते हैं। CDSL को शुरुआत केंद्र ECI लिमिटेड द्वारा पदोन्नत किया गया था। इसके बाद CDSL की अधिकारियों ने इसको अग्रणी बैंकों की हिस्सेदारी में सौंप दिया।

# CDSL की स्थापना फरवरी 1999 में सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI)से मान्यता प्राप्त करके हुई थी।

# CDSL की स्थापना माननीय पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री श्री यशवंत सिंहा ने 15 जुलाई 1999 को शुरू की थी।

# CDSL को Express Security Strategist Awards सन 2018 में इनफॉरमेशन सिक्योरिटी के तहत मिला हुआ है।

NSDL और CDSL में क्या अंतर है | Difference Between NSDL and CDSL in Hindi !!

# NSDL और CDSL भारत के अंदर दो शेयर डिपॉजिटरी एजेंसी है | यह एजेंसी इलेक्ट्रॉनिक रूप से सभी शेयरधारकों के शेयर और डिबेंचर कथा बॉन्ड्स को संग्रहित करते हैं।

# NSDL और CDSL में सबसे बड़ा अंतर यह है कि NSDL को आईडीबीआई बैंक, यूटीआई बैंक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, तथा कुछ अन्य संस्थानों द्वारा पदोन्नत किया गया है इसके बावजूद CDSL को कुछ ठोस संस्थानों द्वारा बढ़ावा दिया गया है जिनमें से मुंबई स्टॉक एक्सचेंज, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ़ इंडिया तथा एचडीएफसी बैंक शामिल है।

# NSDL और CDSL में दूसरा अंतर यह है कि NSDL एक पुरानी संस्थान है अग्रणी डिपॉजिटरी एजेंसी है इसके बावजूद CDSL की स्थापना इसकी स्थापना से कई वर्षों बाद हुई इन दोनों के उद्घाटन और स्थापना में काफी अंतर मिलता है।

# NSDL और CDSL दोनों ही अपनी जमाकर्ता ग्राहक के लिए डेबिट निर्देशों के साथ साथ अलग अलग प्रकार से शुल्क लेते हैं।

# NSDL और CDSL मैं खाता खुलवाने के लिए दोनों का शुल्क अलग अलग होता है जिनमें से CDSL का शुल्क NSDL के शुल्क से काफी कम होता है.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply