You are currently viewing Windows XP और Windows 7 में क्या अंतर है !!

Windows XP और Windows 7 में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…..आज हम आपको “Window XP और Windows 7” के बारे बताने जा रहे हैं. दोनों ही microsoft द्वारा बनाये गए successful operating system हैं, जिनका प्रयोग computer, laptop आदि में किया जाता है. और आज के समय में windows ने अपनी पूरी दुनिया में एक अच्छी जगह बना ली है. जिनके विषय में आज हम आपको कुछ जानकारी देने का प्रयास करेगे. आज हम आपको बताएंगे कि “Window XP और Windows 7 क्या और इनमे क्या अंतर होता है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

Windows XP क्या है | What is Windows XP in Hindi !!

Windows XP क्या है | What is Windows XP in Hindi !!

Windows XP एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा बनाया गया था. Windows XP के सभी फीचर्स और कॉम्पोनेन्ट उपभोक्ताओं के लिए काफी सुविधाजनक थे. जब Windows XP ऑपरेटिंग सिस्टम आया था, तब ये सभी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के features के साथ कुछ नए फीचर भी लेके आया था. पिछले की तुलना में Windows XP की एक्सेसिंग स्पीड को बढ़ाया गया था. इससे पहले आने वाले विंडोज में कई कमियां लोगों को दिखाई दी, जिसे दूर करने के लिए बाद में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसे कुछ एक्स्ट्रा फीचर के साथ लांच किया. इसमें BSOD का कांसेप्ट लाया गया था, जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में Blue Screen Of Death के लिए था.

Windows 7 क्या है | What is Windows 7 in Hindi !!

Windows 7 क्या है | What is Windows 7 in Hindi !!

Windows 7 भी एक operating system है, जिसे Window XP के बाद लांच किया गया था. इस operating system का प्रयोग अभी काफी लोग कर रहे हैं. सभी को इस बात की जानकारी तो है ही कि Windows Vista को बाजार में अच्छे से नहीं बेचा गया था. जिसके कारण Window XP की काफी बिक्री हुई थी. लेकिन Window XP में भी कई कमियां पाई गयी. जिसके कारण बाद में Windows 7 को लांच किया गया और इसमें उन कमियों को दूर किया गया था. Windows 7 में बहुत सारे graphical components को इम्प्लीमेंट किया गया. और साथ ही ये मार्किट का सबसे अट्रैक्टिव ऑपरेटिंग सिस्टम भी बन गया.

Difference between Windows XP and Windows 7 in Hindi | Windows XP और Windows 7 में क्या अंतर है !!

Windows XP की अपेक्षा shutdown और start up काफी तीव्र है Windows 7 का.

Windows XP में graphical components की कमी होने के कारण भी Windows 7 को लांच किया गया.

# Windows 7 में drivers को इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती है जबकि Windows XP में होती है.

# Windows 7 में आने वाला Kernel बहुत अच्छा होता है Windows XP की अपेक्षा।

# Windows 7 में User defined themes इम्प्लीमेंट की जा सकती हैं जबकि Windows XP में नहीं.

# Windows defender जैसी सुविधा जो की operating system को काफी सुरक्षित बनाती है वो Windows 7 में है जबकि Windows XP में नहीं है.

Windows 7, Windows XP का एडवांस वर्जन है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply