नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “मुहावरे और कहावत” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “मुहावरे और कहावत क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों मुहावरे और कहावत दोनों ही सामान्य रूप से बातचीत करने के तरीकों का एक भाग है. क्यूंकि इनमे कुछ समानताएं पायी जाती है, इसलिए लोग इन्हे अक्सर एक ही समझ लेते हैं. जबकि ये एक नहीं बल्कि अलग अलग हैं. जिन्हे आज हम बताने का प्रयास करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
मुहावरा क्या है | What is Idiom in Hindi !!
जब कोई वाक्य अथवा वाक्यांश अपने साधारण अर्थ को छोड़ के विशेष अर्थ प्रकट करे तो वो मुहावरा कहलाता है, और मुहावरा वाक्यांश है और इसे स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं किया जा सकता.
उदाहरण: अंधे की लकड़ी (अर्थात एक मात्र सहारा)
प्रयोग: रमेश ही बुढ़ापे में मुझ अंधे की लकड़ी है.
कहावत क्या है | What is Khwat in Hindi !!
कहावत आम बातचीत के दौरान बोले जाने वाले उस वाक्यांश को कहा जाता है, जिसका संबंध कहीं न कहीं पौराणिक कहानी से जुड़ा हुआ होता है। कुछ जगहों पे इसे लोकोक्ति के रूप में भी जानते हैं. कहावत सदैव सांकेतिक रूप व्यक्त करती हैं और इन्हे यदि आसान भाषा में कहा जाये तो ये “जीवन के दीर्घकाल के अनुभवों को छोटे छोटे वाक्यों द्वारा कहना ही कहावतें कहलाती हैं।”
Difference between Muhavare and Kahawat in Hindi | मुहावरे और कहावत में क्या अंतर है !!
# मुहावरा वाक्यांश होता है और कहावत वाक्य होता है.
# मुहावरा स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं हो सकता जबकि कहावत स्वतंत्र रूप से प्रयोग हो सकती है.
# मुहावरे का संबंध फल के लिए नहीं होता है जबकि कहावत का संबंध फल के लिए होता है.
# मुहावरा पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं होता है इसका अर्थ निकालना पड़ता है जबकि कहावत का अर्थ पूर्ण रूप से स्पष्ट होता है.
# मुहावरा चमत्कार कर भाषा सौंदर्य का मंडन करता है जबकि कहावत कथन के खंडन, मंडन अथवा विरोध को रेखांकित करता है.
# मुहावरा किसी बात को अलग प्रकार से कहने का तरीका है जबकि कहावत विचारों का निचोड़ और अनुभव का मूल है.
# मुहावरों में काल, वचन पुरुष के अनुसार बदल सकते हैं लेकिन कहावत में परिवर्तन वर्जित है.
# मुहावरे के अंत में अधिकतर ना आता है जैसे काम बंद करना, आदि. जबकि कहावत में ऐसा नहीं होता है.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!