नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “Keratin और Rebonding” के विषय में बताने जा रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज के समय में हर कोई अपने बालों को सुन्दर और हेअल्थी बनाना चाहता है. जिसके लिए वो कैसे भी ट्रीटमेंट लेने को तैयार रहता है. इन्ही users की दिक्क्तों को देखते हुए हेयर ट्रीटमेंट में कई ऐसी टेक्निक आयी हैं, जिनके द्वारा बाल काफी अच्छे हो जाते हैं. इन्ही टेक्निक में से “Keratin और Rebonding” भी है. जिनमे अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सी टेक्निक ज्यादा अच्छी होती है. इसलिए आज हम आपको इन्ही के विषय में कुछ जानकारी देने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
Difference between Keratin and Rebonding in Hindi | Keratin और Rebonding में क्या अंतर है !!
आज के समय में हर दूसरी लड़की सीधे और रेशमी बालों की ख्वाइश रखती है. और यही कारण है कि इस समय स्मूथ बालों का फैशन जोरों शोरों से चल रहा है. लेकिन क्या आपको लगता है कि पूरी तरह से सीधे और सुस्वाद बालों को रख पाना इतना आसान होता है. आप अब ये सोच रहे होंगे कि हम लागत, रखरखाव, सावधानियों या उसके बाद के प्रभावों के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन हम उसके बारे में नहीं बल्कि उससे पहले लिए जाने वाले ट्रीटमेंट के विषय में बात कर रहे हैं. जब भी कोई बाल स्मूथ कराना चाहता है तो वो सोच में पड़ जाता है कि आखिर कौन सा ट्रीटमेंट सबसे बेस्ट होगा. और अधिकतर लोग “Keratin और Rebonding” में किस विकल्प को चुने इसमें ज्यादा परेशान होते हैं. लेकिन इनमे परेशान होने जैसी कोई बात नहीं है. क्यूंकि आज हम आपको इन्ही के विषय में बताने जा रहे हैं.
Keratin क्या है | What is Keratin in Hindi !!
Keratin therapy एक बहुत अच्छा ट्रीटमेंट है बालों के लिए, जिसमे सबसे अधिक ध्यान प्रोटीन पे दिया जाता है. ये unmanageable और weak hair strands पे सबसे अच्छा प्रभाव डालता है, जिससे बल आपके बाउंसी दिखे. ये ट्रीटमेंट आपके बालों को एक वॉटरफॉल इफ़ेक्ट भी देता है. अभी तक के सभी उपचारों में Keratin treatment सबसे बेस्ट ट्रीटमेंट माना गया है.
इस treatment में Keratin नाम का प्रोटीन बालों में प्रयोग किया जाता है, जो पहले से भी हमारे बालों में मौजूद होता है. इसलिए जब बालों में केराटिन की कमी होती है, तो यह treatment उन्हें पूरा कर देता है। साथ ही ये बालों को बाहरी सुरक्षा भी प्रदान करता है जो धूप, रसायनों या प्रदूषण से क्षतिग्रस्त हो होने लगते हैं।
ये वैसे तो temporary होता है लेकिन सबसे प्रभावी ट्रीटमेंट है. जिसके जरिये आपके बालों को प्राकृतिक तरीके से पोषण मिल पाता है. इस ट्रीटमेंट के जरिये आपके बालों का मैनेज करना काफी आसान हो जाता है. इनसे बाल फ्लैट और बनावटी नहीं दीखते हैं बल्कि घने और चमकदार दिखते हैं. लेकिन इसके लिए एक एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रीटमेंट कराना चाहिए और समय समय पे सैलून जाना चाहिए।
Rebonding /Straightening क्या है | What is Rebonding / Straightening in Hindi !!
Rebonding/Straightening कई सालों से चला आ रहा ट्रीटमेंट है जिसे काफी पसंद किया गया है. ये पूर्ण रूप से बालों को परिवर्तित कर देता है. ये फ्रिज़ी और लगभग मृत बालों को ठीक करने के लिए एक अच्छा ट्रीटमेंट है. ये इस समय काफी ट्रेंडिंग में जो आपके बालों poker straight locks देता है और आपके बालों को अधिक नियंत्रणीय बनाता है. ये एक permanent hair solution है, जिसमे आपके बाल तब तक सीधे रहेंगे, जब तक बाल और नए या बड़े न हो. ये उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो अपने बालों को अधिक समय देना पसंद नहीं करते और उन्हें अच्छे से मैनेज नहीं कर पाते। इसे ‘जापानी स्ट्रेटनिंग’ भी कहा जाता है.
ये भी अन्य अन्य बाल उपचार के समान है, जिसके द्वारा बालों को बॉन्ड किया जाता है. इस treatment में iron rods और chemicals का प्रयोग किया जाता है. जिनसे hair shaft को तोड़ा जाता है. इसमें high temperature का प्रयोग कर के प्रत्येक बाल को परिवर्तित किया जाता है. इसी लिए इसे रीबॉन्डिंग भी कहते हैं। ये स्थायी हेयर फ़िक्सिंग है।
आशा है हमे कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से काफी हद तक लाभ अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई त्रुटि दिखाई देती है, या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में आता है. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के अपने सुझाव बता या सवाल पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!