You are currently viewing Hypertext और Hypermedia में क्या अंतर है !!

Hypertext और Hypermedia में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Hypertext और Hypermedia” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Hypertext और Hypermedia क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. यदि बात Hypertext की करे तो इसे लगभग 30 सालों से linear text की functionality को extend करने के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है. यहां linear से तात्पर्य किसी भी चीज को एक end से दूसरे end तक लगातार लेके जाना होता है.

उदाहरण: कोई किताब जब आप पढ़ते हैं, तो आप उसे एक end से दूसरे end तक पढ़ते हैं, वो भी sequential order में.  इसे ही linear order कहते हैं. लेकिन ये चीज किताबो तक तो ठीक रहती है लेकिन जब बात अन्य जानकारी से जुडी हो और रिजल्ट जल्दी चाहिए हो तो linear path काम नहीं आता.

इन्ही सब समस्याओं को दूर करने के लिए Hypertext को लाया गया था. ये इंटरनेट में वेबसाइट आदि में प्रयोग किया जाता है. इसके प्रयोग से आप अपनी जिस जानकारी को तुरंत पाना चाहते हैं, वो आसानी से मिल जाती है. इसमें किसी एक चुने हुए शब्द को सेलेक्ट कर के उसपे Hyperlink लगा दिया जाता है, जिसपे क्लिक कर के फिर आप आसानी से अपने रेलेवेंट पेज पे जा सकते हैं.

और बात यदि Hypermedia की करें, तो ये hypertext का एक superset होता है, जिनका प्रयोग बहुत व्यापक अर्थों में होता है. जब दो term को एक दूसरे से जोड़ना हो वो भी अलग अलग contexts में, तब हम इस multimedia applications का प्रयोग करते हैं. बाकि विस्तार में हम नीचे ब्लॉग में जानेंगे.

Hypertext क्या है | What is Hypertext in Hindi !!

Hypertext क्या है | What is Hypertext in Hindi !!

Hypertext वो होता है, जो उन text elements के लिए निर्देशित करता है जो लिंक को रखता है, जिसके जरिये आप उसी डॉक्यूमेंट या कुछ अन्य डॉक्यूमेंट में text blocks को एक्सेस कर सकते हैं अर्थात उन तक इस माध्यम से पहुंच सकते हैं. Hypertext, यूजर को Hyperlinks का प्रयोग कर के एक पेज से दूसरे पेज पर जाने में सहायता करता है. जिससे एक यूजर आराम से वो जानकारियां प्राप्त कर पाता है, जिसकी उसे आवश्कयता होती है.

Hypertext एक textual information को represent करने का काम करता है, जिसके जरिये यूजर अपने मतलब की जानकारी तक पहुँच पाता है. इतना ही नहीं, hypermedia नामक एक hypertext का extension होता है, जो न केवल text को refer करता है बल्कि इसके द्वारा images, videos, audio और animations, आदि जैसे मल्टीमीडिया elements को भी represent किया जाता है. इन सब की सहायता से यूजर एक सुलभ और आसान रास्ते से अपनी जानकारी पा सकता है. जिसके विषय में हम आपको नीचे विस्तार में बता रहे हैं.

Hypermedia क्या है | What is Hypermedia in Hindi !!

Hypermedia क्या है | What is Hypermedia in Hindi !!

Hypermedia, hypertext का extension होता है, जिसे न केवल text बल्कि अन्य media के forms पे भी लगाया जा सकता है. इसमें अन्य media फॉर्म से तात्पर्य graphics, audio या video sequences, still या moving graphics, आदि. यदि बात structure की करें तो ये भी थोड़ा थोड़ा hypertext की तरह ही होता है लेकिन ये केवल text-based ही न होके अन्य फॉर्म के लिए भी उपलब्ध है.

Hypermedia वेब पेजों के अंदर क्लिक करने योग्य links का निर्माण कर के Hypertext system की क्षमताओं का बढ़ा देता है, जिससे आपस में जुड़ने वाली non-linear information का एक सुलभ नेटवर्क तैयार किया जा सके, जिससे यूजर बेहतर मल्टीमीडिया के जरिये अपना काम कर सके हैं। सबसे सामान्य Hypermedia का प्रकार image links होता है जो अक्सर अन्य web pages से जुड़े होते हैं। इनका उपयोग problem solving और qualitative research से लेकर electronic studying और sophisticated learning तक कई applications में किया जाता है।

Difference Between Hypertext and Hypermedia in Hindi | Hypertext और Hypermedia में क्या अंतर है !!

# Hypertext वो होता है, जो उन text elements के लिए निर्देशित करता है जो लिंक को रखता है, जिसके जरिये आप उसी डॉक्यूमेंट या कुछ अन्य डॉक्यूमेंट में text blocks को एक्सेस कर सकते हैं, जबकि Hypermedia, Hypertext का सुपरसेट है, जो Hypertext की तरह ही काम करता है, लेकिन इसमें text के अलावा अन्य कई प्रकार के media form पे भी लिंक लगाया जा सकता है.

# Hypertext में text पर केवल लिंक लगा सकते है जबकि Hypermedia में image, audio और video आदि पर भी लिंक कर अन्य पेज पे जाने के लिए मार्ग बना सकते हैं.

# Hypertext की अपेक्षा Hypermedia ज्यादा आकर्षक दिखती है.

Hypermedia, Hypertext का extension है.

हम पूरी आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखे गए ब्लॉग से कुछ जानकारी और फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply