नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Hypertext और Hyperlink” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Hypertext और Hyperlink क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. इन दोनों में कई अंतर होते है, जिसमे पहला और मुख्य अंतर ये है कि एक hypertext एक प्रकार का text होता है, जो किसी और text से जुडी जानकारी रखता है जबकि hyperlink, hypertext में एक प्रकार का reference होता है जो user को उसी ही दस्तावेज़ या एक अलग दस्तावेज़ में एक अनुभाग के लिए निर्देशित करता है।
सूची
Hypertext क्या है | What is Hypertext in Hindi !!
एक Hypertext उन text elements को refer करता है जो लिंक को रखता है, जिसके जरिये आप उसी डॉक्यूमेंट या कुछ अन्य डॉक्यूमेंट में text blocks को एक्सेस कर सकते हैं. Hypertext यूजर को हाइपरलिंक्स का प्रयोग कर के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में मदद करता है. जिससे एक यूजर आराम से वो जानकारियां प्राप्त कर पाता है, जिसकी उसे आवश्कयता होती है.
Hypertext, textual information को represent करता है जो यूजर को उसके मतलब की जानकारी तक पहुँचने में काफी मदद करता है. इतना ही नहीं, hypermedia नामक एक hypertext का extension होता है, जो न केवल text को refer करता है बल्कि इसके द्वारा images, videos, audio और animations, आदि जैसे मल्टीमीडिया elements को भी represent किया जा सकता है. इन सब की सहायता से यूजर एक सुलभ और आसान रास्ते से अपनी जानकारी पा सकता है.
Hyperlink क्या है | What is Hyperlink in Hindi !!
Hyperlink एक प्रकार का URL होता है, जो hypertext, के जरिये User को निर्देशित करता है कि यूजर को कहां जाना है। जब इस्पे यूजर क्लिक करता है तो वो उसी वेब पेज या एक अलग वेब पेज के अनुभाग में पहुंच जाता है. Hyperlinks कई अलग अलग तरीके के हो सकते हैं जैसे: बोल्ड टेक्स्ट, इटैलिक टेक्स्ट, इमेज, आदि. इन सभी के जरिये भी यूजर को सही डायरेक्शन ही मिलता है, उसको उसकी जानकारी तक पहुंचने में.
आज के समय में अधिकतर वेबपेज hyperlinks को रखते ही है, जिसके जरिये उसी पेज या अन्य पेज पे आसानी से एक क्लिक के जरिये जाया जा सकता है. जब भी यूजर इंटरनेट का प्रयोग करता है और उस दौरान जहां और जिस टेक्स्ट पे यूजर का करसर एरो के स्थान पे फिंगर का रूप ले लेता है, तो समझ जाइये कि वहां hyperlink है. और फिर यूजर उसपे क्लिक कर के अपने मनपसंद जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.
Difference between Hypertext and Hyperlink in Hindi | Hypertext और Hyperlink में क्या अंतर है !!
# Hypertext एक प्रकार का text ही होता है जो अपने अंदर hyperlinks को रखता है, जिसके जरिये यूजर आसानी से सही डायरेक्शन में जाके इनफार्मेशन को प्राप्त कर पाता है और Hyperlink एक प्रकार का hypertext में reference होता है जिसके जरिये ही आप अपनी इनफार्मेशन को पा पाते हैं.
# Hypertext केवल एक प्रकार का text होता है जो hyperlinks रखता है जबकि Hyperlinks में कई प्रकार की मीडिया होती है जैसे: text, audio, graphics, images, आदि, जिनपे भी लिंक लगता है.
# Hypertext एक विशेष विषय की जानकारी रखता है जो आपको Hypertext पे क्लिक कर के मिल सकती है. जबकि Hyperlink, Hypertext में reference होता है, जो यूजर को निर्देश देता है सही जगह का.
# Hypertext कीवर्ड्स के साथ associate होते हैं जबकि hyperlink, anchor text के साथ associate होते हैं. एक anchor text, visible text होता है hyperlink में जिसपे यूजर क्लिक कर सकता है.
हम पूरी आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखे गए ब्लॉग से कुछ जानकारी और फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!