(मानव शरीर प्रणाली की परिभाषा) Definition of Human Body System in Hindi

मानव शरीर तंत्र की परिभाषा | Definition of Human Body System in Hindi !!

शरीर के भीतर कई अलग अलग प्रकार के ऊतक (tissue) होते हैं जो मिलकर शरीर के विभिन्न अंग तंत्र (organ system) का निर्माण करते हैं। और कई अंग तंत्र मिलकर जीव (जैसे, मानव शरीर) का निर्माण करते हैं. मानव शरीर तंत्र कहलाता है.

मानव शरीर के विभिन्न तंत्र | Various mechanisms of the human body in Hindi !!

मानव शरीर का निर्माण निम्नलिखित तंत्रों से होता है जैसे:

(1) कंकाल तंत्र, (Skeletal system)

(2) संधि तंत्र,

(3) पेशीय तंत्र, (Muscular system)

(4) रुधिर परिसंचरण तंत्र, (Circulatory system)

(5) आशय तंत्र :

  • (क) श्वसन तंत्र, (Respiratory system)
  • (ख) पाचन तंत्र, (Digestive system)
  • (ग) मूत्र एवं जनन तंत्र, (Urinary system and Reproductive system)

(6) तंत्रिका तंत्र (Nervous system), तथा

(7) ज्ञानेन्द्रिय तंत्र।

शरीर के निर्माण के लिए हमारे शरीर के भीतर मौजूद सभी तंत्र महत्वपूर्ण होते हैं.

Anatomy in Hindi

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply