You are currently viewing (HTML की परिभाषा) Definition of HTML in Hindi !!

(HTML की परिभाषा) Definition of HTML in Hindi !!

HTML की परिभाषा | Definition of HTML in Hindi !!

HTML या हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज किसी भी वेब ब्राउज़र में प्रदर्शित किए जाने वाले डॉक्यूमेंट के लिए स्टैण्डर्ड मार्कअप भाषा है। इसका प्रयोग कैस्केडिंग स्टाइल शीट्स (CSS) और जावास्क्रिप्ट जैसी स्क्रिप्टिंग भाषाओं के लिए भी किया जाता है।

HTML क्या है | What is HTML in Hindi !!

HTML एक मार्कअप लैंग्वेज है जिसका पूरा नाम “Hypertext Markup Language” है. ये भी अन्य कंप्यूटर भाषाओँ की तरह एक कंप्यूटर लैंग्वेज है, इसमें किसी भी text को मार्क कर के उसे हाइपरटेक्स्ट में बदल दिया जाता है. या यूँ कहे तो HTML के अंदर कई प्रकार के tags होते हैं जैसे: (“<head>”, “<body>”, इत्यादि) जिनका प्रयोग इसके लिए होता है, जिसके जरिये साधारण text को हम tag का प्रयोग करके मार्क कर सकते है.

जिससे वो text, Hypertext बन जाता है। जिसके बाद बहुत सारे हाइपरटेक्स्ट के पेज बनाये जाते हैं और उन सभी पेजों को आपस में interlink कर के एक वेबसाइट बनाते हैं, जो HTML बेस्ड होती है. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है, कि HTML टैग्स का प्रयोग किसी भी वेब पेज को ब्राउज़र में display कराने के लिए किया जाता है.

HTML और HTTP में अंतर !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply