You are currently viewing अच्छी लिखावट के लिए कुछ टिप्स !!

अच्छी लिखावट के लिए कुछ टिप्स !!

अच्छी लिखावट कैसे पाएं !!

दोस्तों हमे छोटे से ही ये सिखाया जाता है की अपनी लिखावट को सूंदर और आकर्षित बनाये जिससे की हमारा व्यक्तित्व लोगों को अधिक प्रभावित कर सके क्यूंकि लोगों का मानना है की हमारी लिखावट हमारे अंदर के व्यक्तित्व को जानने में सबसे अधिक सहायक होती है. यदि आप की लिखावट अच्छी है और पढ़ने योग्य है तो माना जाता है की आप एक सुलझे हुए व्यक्ति हैं. और वही यदि आपकी लिखावट पढ़ने योग्य नहीं है और साफ नहीं है तो आपके व्यक्तित्व को लेके लोगों के मन में ख्याल आते हैं की आप एक उलझे हुए इंसान है जिसके रस्ते उसे खुद को नहीं पता. इसलिए आपको अपनी लिखावट पे ध्यान देना चाहिए और उसे सुधारना चाहिए. जिसके लिए कुछ तरीके हमने दिए हैं जिनके जरिये खुद की लिखावट पे आप काम कर सकते हैं.

अपनी हैंडराइटिंग कैसे सुधारें - टिप्स | How to Improve Handwriting in Hindi !!

अच्छी लिखावट के लिए कुछ टिप्स | How to Improve Handwriting !!

यदि आप अपनी लिखावट को सुधारना चाहते हैं तो कुछ चीजों का दयँ रखे आपकी लिखावट खुद व खुद ठीक हो जाएगी. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

सर्वप्रथम आकलन करना !!

आप कोई भी टॉपिक को उठा के उसपे कुछ पैराग्राफ लिखे आप जितने अधिक पैराग्राफ लिखेंगे उतना अच्छे से आकलन कर पाएंगे कि आखिर आप लिखते कैसा हैं और क्या आपकी लेखिनी पढ़ने योग्य है. इस बात का आकलन खुद से और अपने आस पास के लोगों से भी करा सकते हैं. जो आपको अच्छे से बता पाएंगे की आखिर आपकी लेखिनी है कैसी. यदि आप अधिक अच्छे से जानना चाहते हैं की आप कैसा लिखते हैं तो जिस व्यक्ति को आकलन के लिए बोला है उसे ये न बताइये की आपने लिखा है तो वो आपको अच्छे से बता पायेगा की आप लिखते कैसा है.

गलतियां पहचाने !!

जब आपको पता चले की आपकी लिखावट अच्छी नहीं है तो आपको अपनी गलतियों पे ध्यान देना चाहिए। आपको पता करना चाहिए की आखिर आपकी कुछ आदत की वजह से आपकी लिखावट खराब हो रही है. क्या आप अधिक घुमावदार अक्षर बनाते हैं. या आपकी लेखनी में ठोस और सीधे अक्षर अधिक हैं.

क्या आप दी गयी लाइन के ऊपर लिखते हैं या उसके नीचे. क्या आपके वर्ड सीधे रहते हैं या झुकावदार. इन सभी बातों पे ध्यान देके आप ये पता कर सकते हैं की आपकी लिखावट में गलतियां कहाँ कहाँ आ रही है. उसके बाद कैसे उसे ठीक कर सकते हैं उसपे ध्यान देंगे.

अपनी हैंडराइटिंग कैसे सुधारें - टिप्स | How to Improve Handwriting in Hindi !!

कैसे लिखावट सुधारें !!

लिखावट सुधारने के लिए आपको कुछ आसान सी बातों का ध्यान रखना होता है जिससे आप बेहतर लिखावट पा सके. वो आसान बातें कुछ इस प्रकार हैं:

समान दूरी का प्रयोग करें: जब भी आप कुछ भी लिख रहे होते हैं तो हमेशा एक बात का ध्यान रखना चाहिए की सभी लिखे गए वर्ड समान दूरी पे हों. और कुछ के बीच अधिक और कुछ के बीच कम दूरी नहीं होनी चाहिए. कोई वर्ड बहुत चिपके और बहुत दूर न हो तो अच्छा होता है.

अक्षर ज्यादा घुमावदार न हो: अक्षर घुमाव में होते हैं तो लिखावट अच्छी हो जाती है और देखने में बहुत अच्छी लगती है लेकिन जरूरत से अधिक घुमावदार अक्षर आपकी लेखनी को खराब कर सकते हैं. इसलिए साफ और गोल अक्षर बनाने की कोशिश करे.

अक्षर अधिक सीधे न हो: सीधे अक्षर आपकी लेखनी को साफ बनाते है लेकिन जरूरत से अधिक अक्षर यदि सीधे और ठोस हों तो वो आपकी लेखिनी को बिगाड़ भी सकता है. इसलिए अपनी लेखिनी में घुमावदार और सीधे दोनों प्रकार के अक्षर का प्रयोग करे लेकिन एक सीमा तक.

अक्षर अधिक झुकावदार न हो: लिखने के समय हम जल्दी जल्दी लिखते चले जाते हैं और हमे पता भी नहीं चलता की कब हमारी लिखावट में झुकाव आ गया. ये झुकाव यदि एक हद तक हो तो ठीक लगता है लेकिन जब ये सीमा से अधिक झुकाव में आ जाता है तो लिखावट खराब करने लगता है इसलिए अपने अक्षर को अधिक झुकने न दें.

आराम और सय्यम बनाये रखे: हम सबसे अधिक गलतियां जल्दी में ही करते हैं इसलिए जब भी आप लिखे तो थोड़ा आराम से लिखे जिससे की कभी कोई गलती न हो और यदि आप समय देके लिखेंगे तो आपकी लिखावट खुद ही ठीक होने लगेगी.

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी और आपके कितना काम आई ये हमे बताना न भूले और यदि आपके मन में कोई सवाल, सुझाव या कोई शिकायत हो तो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के अवश्य बताएं हम पूरी कोशिश करेंगे आपको संतुष्ट करने की.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply