You are currently viewing HTML और CSS में क्या अंतर है !!

HTML और CSS में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…..आज हम आपको “HTML और CSS” जो कि दो कंप्यूटर लैंग्वेज हैं उनके विषय में बताने जा रहे हैं. जैसा कि आप भी जानते ही हैं कि “HTML और CSS” दो ऐसी कंप्यूटर लैंग्वेज हैं, जिसका प्रयोग वेबपेज की डिज़ाइन के लिए होता है. जिसमे लोग अधिकतर कंफ्यूज होते रहते हैं कि इन दोनों में अंतर क्या है इसलिए आज हम आपको इन दोनों के बीच के अंतर को समझायेंगे। आज हम बताएंगे कि “HTML और CSS क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

HTML क्या है | What is HTML in Hindi !!

HTML का पूरा नाम “HyperText Markup Language” है जिसका प्रयोग किसी भी वेबपेज को आकार देने के लिए होता है या यूँ कहे तो HTML वेबपेज का building-blocks होता है. HTML के जरिये images, text, videos, forms और अन्य सामग्री को एक साथ एक वेबपेज में रखा जा सकता है. इतना ही नहीं इसके जरिये आप अन्य लिंक को उस वेबपेज में ऐड कर सकते हैं और image का साइज भी बदल सकते हैं. HTML के जरिये वेबसाइट का कुछ भी आप पढ़, समझ या देख सकते हैं.

CSS क्या है | What is CSS in Hindi !!

CSS का पूरा नाम “Cascading Style Sheets” है जो वेबसाइट के रूप और स्वरूप को निर्धारित करती है। इससे Font size, font color, font type, image का style, page layout, mouse-over effects, आदि का भी कार्य लिया जाता है. WordPress की यदि बात की जाये तो इसमें Dashboard के Appearance section में Editor द्वारा CSS को एडिट किया जाता है. और तो और कुछ WordPress themes जैसे कि Headway, आदि में CSS को visually edit किया सकता है. Website का रंग, font, style आदि CSS द्वारा ही select की जाती है.

Difference between HTML and CSS in Hindi | HTML और CSS में क्या अंतर है !!

HTML के जरिये वेबसाइट का कुछ भी आप पढ़, समझ या देख सकते हैं और CSS के जरिये रंग, font, style आदि को चुना व webpage में जोड़ा जाता है.

# HTML का फुल फॉर्म “HyperText Markup Language”और CSS का फुल फॉर्म “Cascading Style Sheets” है.

# HTML वेबसाइट को आकार प्रदान करती है और CSS वेबसाइट को स्टाइल और लुक प्रदान करता है.

# HTML के बिना CSS काम नहीं करता जबकि CSS के बिना भी HTML काम करता है.

# HTML और CSS दोनों ही कंप्यूटर लैंग्वेज होती हैं.

# दोनों कोड को चलाने के लिए इंटरनेट और ब्राउज़र की आवश्यकता पड़ती है.

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी. और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि आपको फिर भी कोई कमी, गलती दिखाई दे तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं. और साथ ही यदि कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो वो भी आप हमसे पूछ व बता सकते हैं. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply