You are currently viewing Affect और Effect में क्या अंतर है !!

Affect और Effect में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “affect और effect” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “affect और effect क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों अक्सर लोग इन दोनों शब्दों में confuse हो जाते हैं और दोनों को एक दूसरे के स्थान पर प्रयोग कर लेते हैं. जबकि दोनों का अर्थ समान है लेकिन दोनों की मनसा में कुछ अंतर होते हैं जिन्हे आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक।

Affect क्या है | What is Affect in Hindi !!

Affect का अर्थ होता है “प्रभाव डालना, असर डालना या प्रभावित करना”, जो कि एक verb अर्थात क्रिया की तरह प्रयोग में लाया जाता है. इसके हम कुछ उदाहरण देखेंगे जिनसे हमारे सभी डाउट क्लियर हो जायेंगे.

उदाहरण:

# उसके भाषण ने मुझे काफी प्रभावित किया। (His speech affected me a lot).

# ठंडा मौसम हमारी सेहत पर असर डालता है. (Cold season affects our health).

# कड़ी मेहनत ने उसके जीवन को प्रभावित किया. (Hard work affected his life).

Effect क्या है | What is Effect in Hindi !!

Effect का अर्थ होता है “प्रभाव या असर”, ये एक noun अर्थात संज्ञा होती है. इसे हम उन स्थानों पर प्रयोग करते हैं जहां हमे noun की आवश्यकता होती है. उदाहरण के जरिये इसे समझने की कोशिश करते हैं.

उदाहरण:

# उसकी बातों ने लोगों पर कोई प्रभाव नहीं डाल पाया. (His talks could not cast any effect on the people).

# समय पर दवाई लो और प्रभाव देखो। (Take the medicine on time and see the effect).

# मेरी बात का उसपर कोई असर नहीं है. (My words don’t have any effect on him).

Difference between Affect and Effect in Hindi | Affect और Effect में क्या अंतर है !!

# Affect एक क्रिया है जबकि Effect एक संज्ञा है.

# Affect का अर्थ “प्रभाव डालना या प्रभावित करना” होता है जबकि effect का अर्थ “प्रभाव या असर” होता है.

# जब हमे प्रभाव को अंग्रेजी में एक क्रिया के रूप में प्रयोग करना होता है तो हम Affect का प्रयोग करते हैं और जब हमे प्रभाव को अंग्रेजी में संज्ञा के रूप में प्रयोग करना होता है तो हम Effect का प्रयोग करते हैं.

# उदाहरण: 

  • उसके स्टाइल ने मुझे काफी प्रभावित किया। (His style affected me a lot).
  • उसकी स्टाइल ने लोगों पर कोई प्रभाव नहीं डाल पाया. (His Style could not cast any effect on the people).

दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कितना पसंद आया और आपके कितना काम आया, हमे अवश्य बताएं. और यदि को सवाल या सुझाव भी हो तो वो भी आप हमे बता सकते हैं, हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!