You are currently viewing Has और Have में क्या अंतर है !!

Has और Have में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Has और Have” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Has और Have क्या है, इनमे अंतर क्या होता है?”. दोनों ही helping verb और verb दोनों के तरह प्रयोग किये जाते हैं. इनके कई रूप हैं, जिनका प्रयोग अलग अलग वाक्यों और अर्थ के लिए किया जाता है. आज हम आपको इन्ही के बीच के अंतर और इनके प्रयोग के विषय में बताने का प्रयास करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

Has क्या है | What is Has in Hindi !!

Has एक helping verb और verb दोनों की तरह प्रयोग की जाती है. इनका प्रयोग helping verb की तरह present perfect tense, present perfect continuous tense, आदि में होता है. और यदि बात इनके verb के रूप में करे तो ये किसी चीज का किसी के पास होने को व्यक्त करता है. ये केवल He और She या कुछ singular के साथ प्रयोग किये जाते हैं.

उदाहरण !!

Present perfect tense !!

Present perfect tense के helping verb में Has रहता है और verb की third form रहती है.

  • She has done her work. (वह काम कर चुकी है)
  • He has taken food. (वह खाना खा चुका है)
  • Radha has prepared kheer. (राधा खीर बना चुकी है)

Present perfect continuous tense !!

Present perfect continuous tense के helping verb में has के साथ been लगता है और verb में ing लगता है.

  • She has been doing work since last night. (वह कल रात से काम कर रही है)
  • He has been playing football since his childhood. (वह बचपन से ही फुटबॉल खेल रहा है)
  • Ram has been reading novel for 2 Hours. (राम 2 घंटे से उपन्यास पढ़ रहा है)

Has का प्रयोग Verb (क्रिया) के रूप में !!

इसमें किसी के पास वस्तु के होने के लिए verb के रूप में has का प्रयोग करते हैं.

  • She has four mangoes. (उसके पास 4 आम है)
  • He has a Harry potter book. (उसके पास हैरी पॉटर की किताब है)
  • Shyam has CBR bike. (श्याम के पास CBR बाइक है)

Have क्या है | What is Have in Hindi !!

Have भी एक helping verb और verb दोनों की तरह प्रयोग किया जाता है. इनका प्रयोग helping verb की तरह present perfect tense, present perfect continuous tense, आदि में होता है. और यदि बात इनके verb के रूप में करे तो ये किसी चीज का किसी के पास होने को व्यक्त करता है. ये केवल I, You, we, they या plural के साथ प्रयोग किये जाते हैं.

उदाहरण !!

Present perfect tense !!

Present perfect tense के helping verb में Have रहता है और verb की third form रहती है.

  • They have completed their work. (वो अपना काम पूरा कर चुके हैं)
  • We have taken food. (हमने खाना खा लिया है)
  • All Players have taken blue t-shirt. (सभी खिलाडियों ने नीली टीशर्ट ले ली है)

Present perfect continuous tense !!

Present perfect continuous tense के helping verb में have के साथ been लगता है और verb में ing लगता है.

  • They have been doing work since last night. (वेकल रात से काम कर रहे हैं)
  • We have been playing football since our childhood. (हम बचपन से ही फुटबॉल खेलते आ रहे है)
  • All ministers have been reading all parliament rules for 2 Hours. (सभी मंत्री 2 घंटे से संसद के नियम पढ़ रहे हैं.)

Have का प्रयोग Verb (क्रिया) के रूप में !!

इसमें किसी के पास वस्तु के होने के लिए verb के रूप में have का प्रयोग करते हैं.

  • I have one plus phone. (मेरे पास one plus फ़ोन है)
  • They have a book. (उनके पास एक किताब है)
  • You have CBR bike. (तुम्हारे पास CBR बाइक है)

Difference between Has and Have in Hindi | Has और Have में क्या अंतर है !!

Has का प्रयोग singular के लिए होता है, लेकिन इसमें I और you नहीं आता है और Have का प्रयोग सभी plural और I और you के लिए होता है.

Has का प्रयोग He, she और अन्य किसी भी एक व्यक्ति के लिए प्रयोग होता है जबकि Have का प्रयोग I, You, they, we और अन्य किसी भी एक से अधिक व्यक्ति के लिए प्रयोग होता है.

# बाकि दोनों का प्रयोग समान रूप से ही किया जाता है बस अंतर दोनों में व्यक्ति के form का है.

हम पूरी उम्मीद करते है कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके कुछ काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply