You are currently viewing FAT, FAT32 और NTFS में क्या अंतर है !!

FAT, FAT32 और NTFS में क्या अंतर है !!

FAT, FAT32 और NTFS में क्या अंतर है !!

दोस्तों नमस्कार, आज के आलेख में हम आपको तकनीकी  दुनिया से जुड़ी हुई जानकारी से अवगत करवाने वाले हैं । हम आपको कंप्यूटर में या फिर आपके मोबाइल में उपयोग होने वाले ऐसी फंक्शन के बारे में बताएंगे जिन्हें आप रोज देखते तो है लेकिन आप उनके बारे में शायद ही जानते होंगे। कभी आपने अपने मोबाइल में या फिर अपने कंप्यूटर में मेमोरी कार्ड को या फिर हार्ड डिस्क को फॉरमैट तो किया ही होगा । फॉरमैट करते वक्त वहां पर कुछ वर्ड चाहते हैं जैसे कि FAT ,FAT32, NTFS इत्यादि | यह शब्द आखिर क्यों आते हैं? इनका मेमोरी कार्ड या हार्ड डिस्क के साथ क्या संबंध होता है ? जैसे सवालों के जवाब हम आपको इस आलेख में देंगे।

Difference between FAT, FAT32 and NTFS in Hindi !!

FAT, FAT32 क्या होता है | What is FAT, FAT32 in Hindi !!

हमारे कंप्यूटर सिस्टम प्रणाली के अंदर FAT का पूरा नाम फाइल एलोकेशन टेबल (FILE ALLOCATION TABLE ) होता है। यह सिस्टम प्रणाली बहुत पुरानी समय से चला आ रहा है जिसकी अब बाजार के अंदर अलग अलग वर्जन(Version) देखने को मिलते हैं। वर्जन(Version) से तात्पर्य एक ही सॉफ्टवेयर के कई अलग-अलग नवीनतम प्रकार । जैसे कि यह वर्जन FAT12 ,FAT16 और FAT32 बहुत ही प्रसिद्ध फाइल सिस्टम प्रणाली में आते हैं । इन सब का इस्तेमाल कंप्यूटर की हार्ड डिस्क, आपके मेमोरी कार्ड को पूर्ण रूप से डिलीट करने या फिर फॉर्मेट करने के काम में लिए जाते हैं। आपके कंप्यूटर में आपके मोबाइल की डिस्क को फॉर्मेट करने में यह सिस्टम प्रणाली बहुत ज्यादा सहायक रहती है। इसका इस्तेमाल करते वक्त कुछ जरूरी बातें हैं जो आपको ध्यान रखना चाहिए।

# FAT सिस्टम प्रणाली एक बहुत ही सीमित प्रणाली होती है जिसके अंदर आजकल के कंप्यूटर में FAT32 का इस्तेमाल किया जाता है इसके अंदर आपको बहुत कम फंक्शन ही देखने को मिलते हैं।

# FAT32 सिस्टम प्रणाली के माध्यम से आप किसी भी फाइल को कंप्रेस यानी की संक्षिप्त नहीं सकते।

# FAT32 सिस्टम प्रणाली के अंदर आप 4GB से ज्यादा वाली संग्रहण क्षमता वाली कोई फाइल को इसमें नहीं रख सकते । अगर आपको इससे बड़ी फाइल को रखना है तो आपको NTFS सिस्टम प्रणाली का उपयोग करना पड़ेगा।

NTFS क्या है | What is NTFS in Hindi !!

हमारी कंप्यूटर सिस्टम प्रणाली के अंदर NTFS का मतलब न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम (New Technology File System) होता है । जिसके निर्माता Microsoft है। इस सिस्टम प्रणाली को माइक्रोसॉफ्ट ने स्पेशली अपनी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ही बनाया है। यह प्रणाली FAT सिस्टम प्रणाली से बिल्कुल New है और उससे भी शक्तिशाली है। अब मार्केट के अंदर जो भी आप को विंडोज खरीदते हो उसके अंदर पहले से ही यह सिस्टम प्रणाली इंस्टॉल होती है। इसके द्वारा आप किसी भी फाइल को Encrypt भी कर सकते हैं। आप जब कभी भी नई विंडोज के अंदर फॉरमैट करेंगे तो आपको यह फंक्शन सबसे पहले दिखाई देगा। इस फंक्शन को पूर्ण रूप से विंडोज के लिए ही बनाया गया है। NTFS के अंदर कुछ बातें ध्यान देने वाली होती है जो निम्नलिखित है |

# NTFS एक माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का पहले से ही इंस्टॉल किया हुआ डिफॉल्ट फंक्शन होता है।

# NTFS का यह फॉर्मेटिंग सिस्टम सिर्फ विंडोज में ही इस्तेमाल किया जा सकता है अगर आप चाहते हैं कि आप एंड्रॉयड में से इस्तेमाल करें तो यह नहीं हो पाएगा क्योंकि इसका अभी एंड्राइड वर्जन नहीं आया है ।

# दुनिया में तकरीबन 70 से 80 % कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं द्वारा NTFS इस्तेमाल किया जाता है , यह एक बहुत ही मशहूर सिस्टम प्रणाली है।

# NTFS की संग्रहण क्षमता 16 Terabyte तक होती है

# NTFS के अंदर आप फाइल को Compress और Encrypt भी कर सकते हैं।

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply