You are currently viewing Been और Being में क्या अंतर है !!

Been और Being में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों …..आज हम आपको बताएंगे कि Being और Been को कहां-कहां प्रयोग किया जाता है। उससे पहले हम आपको हिंदी में वाक्य बताएंगे उसके बाद उसको इंग्लिश में दोबारा बताएंगे। साथ ही अब ध्यान से पढ़िए हम कुछ शब्दों के अर्थ भी साथ में बताएंगे। अगर आपको कुछ समझ ना आए तो आप वाक्य को दो या तीन पढ़ सकते हैं हमे पूरी उम्मीद है कि आपको तब समझ आ जायेगा.

Being क्या है | What is Being in Hindi !!

BEING, be का ही एक रूप है जो हम तब प्रयोग करते हैं जब कार्य चल रहा हो। हम being का इस्तेमाल are/is/am के बाद कर सकते है। जैसे कि अभी हम इंटरनेट प्रयोग नहीं कर सकते क्यूकी नेटवर्क Restart हो रहा है। We can’t access the internet right now because the network is being restarted. Restart का मतलब फिर से start होना, Network यानि प्रसार.

Were/was मैं तो बस सच बोल रहा था कि तुम पर यह ड्रेस नहीं जचती अर्थात When I said that dress doesn’t look good on you, I was just being honest. Being को इन शब्दों के बाद भी प्रयोग कर सकते हैं। avoid, enjoy,can’t stand, don’t mind, look forward to, practice, spend time. उदाहरण : आलस छोड़ो और काम करने में मेरी मदद करो। Stop being lazy and help me do the work.

Been क्या है | What is Been in Hindi !!

BEEN भी Be का ही रूप है जिसका प्रयोग Has/Have के साथ होता है. इसका प्रयोग Active Voice में Present Perfect Continuous के साथ और Passive voice में present perfect के साथ होता है.

Active voice इसका प्रयोग तब होता है जब कोई कार्य काफी समय से लगातार हो रहा होता है. जैसे कि: I have been preparing UPSC exam from 3 years. अर्थात मै 3 साल से UPSC exam की तैयारी कर रही हूँ.

Passive voice में इसका प्रयोग कुछ इस प्रकार होता है. Object + Has/Have + Been + Verb IIIrd form + By + Subject.
उदाहरण: Food has been prepared by Sushma. अर्थात खाना सुषमा द्वारा बना दिया जा चुका है.

Difference between Been and Being in Hindi | Been और Being में क्या अंतर है !!

# बीइंग का प्रयोग किसी काम के हो रहे होने पे, किसी द्वारा खुद को बन के दिखाने में main verb के रूप में और passive voice में is/am/are/was/were के साथ हेल्पिंग वर्ब के रूप में होता है जबकि बीन का प्रयोग किसी काम के लम्बे समय तक लगातार चलने पे या passive voice में कार्य हो चुके होने पे दोनों में  हेल्पिंग वर्ब के रूप में Has /Have के साथ होता है.

Being का प्रयोग is/am/are/was/were के टेंस मे main verb के रूप में होता है जबकि Been, has/Have हेल्पिंग वर्ब के साथ मिलके एक नई हेल्पिंग वर्ब होती है.

उदाहरण: We can’t access the internet right now because the network is being restarted. (Being)

उदाहरण: I have been preparing UPSC exam from 3 years. और Food has been prepared by Sushma. (Been)

# बीइंग का प्रयोग हेल्पिंग वर्ब के रूप में कम वर्ब के रूप में अधिक होता है जबकि बीन का प्रयोग हेल्पिंग वर्ब के रूप में अधिक और वर्ब के रूप में कम होता है.

Being का प्रयोग main verb के रूप में किसी काम हो रहे होने पे होता है और been का प्रयोग किसी काम के हो चुके होने पे होता है. Been, Be की थर्ड फॉर्म है.

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी और आपके काम भी आयी होगी. यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो, या आपको कहीं कोई गलती मिली हो या आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमको नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply