You are currently viewing Has और Has Been में क्या अंतर है !!

Has और Has Been में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों….जैसा की हम सब जानते हैं कि अंग्रेजी हमारे जीवन में अब बहुत महत्व रखने लगी है ये अब केवल एक भाषा न रह के हमारे जीवन का हिस्सा भी बन चुकी है. जितना ही अब ये जरूरी बन चुकी है हमारे जीवन में उतना ही ये कॉम्प्लिकेटेड भी है. जिनके कई शब्दों का मतलब समझने और उन्हें सही जगह में उपयोग करने में लोगों को कई कठिनाइयां आती हैं. ऐसे ही कुछ शब्द हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे। आज हम आपको Has और Has Been में अंतर बताने जा रहे हैं क्यूंकि इन दो सहायक क्रिया में भी लोगों को काफी दिक्क्त आती है समझने में.

Has क्या है | What is Has in Hindi !!

Has एक helping verb (सहायक क्रिया) है जो अंग्रेजी के Present perfect tense में प्रयोग होता है. ये एक व्यक्ति या एक चीज के साथ में लगा के प्रयोग किया जाता है अर्थात singular के साथ प्रयोग किया जाता है. इस प्रकार के टेंस तब बनाये जाते हैं जब काम पूर्णता अभी अभी समाप्त हुआ होता है. जैसे कि: “Ram Has eaten food” जिसका अर्थ है कि राम खाना खा चुका है. इस प्रकार के टेन्स बनाने में “Subject (singular)+ Has + Verb III form + Object.” नियम का प्रयोग करना होता है.

Has Been क्या है | What is Has Been in Hindi !!

Has Been का प्रयोग हम दो प्रकार के सेंटेंस में करते हैं एक तो Present perfect continuous और दूसरा active और passive में. पहले बात Present perfect continuous की करते हैं. इसमें जब कोई व्यक्ति लम्बे समय से कोई चीज कर रहा होता है तो वहां पे Has Been helping verb के रूप में प्रयोग किया जाता है और verb की first form + Ing का प्रयोग इसके साथ में होता है. जैसे कि: “Ram Has been working in MNC from 3 years”. इस वाक्य में राम तीन साल से MNC में काम कर रहा है. इसे active वाक्य भी कहा जाता है.

अब बात करते हैं passive की. जब हम किसी वाक्य को passive में लिखते हैं तो उसमे “Object + Helping Verb + Be + Verb III Form + By + subject” आता है. तो जब बात has की हो तो ये verb की third form के साथ आता है इसलिए इसके वाक्य में Be के स्थान पे Been जो कि Be की third form है वो प्रयोग होती है. जैसे कि: “Water has been brought by Ram.” Passive में object अर्थात water को सबसे पहले रखते हैं और सब्जेक्ट को लास्ट में. इस वाक्य का अर्थ है कि “राम द्वारा पानी लाया जा चुका है.”

Has और Has Been में क्या अंतर है | Difference between has and has been in Hindi !!

# Has और Has Been दोनों helping verb होते हैं. Has का प्रयोग Present perfect में किया जाता है और Has Been का प्रयोग Present perfect continuous और Passive के Present perfect में किया जाता है.

# Has का प्रयोग वहां होता है जहां काम पूरी तरह से हो चुका हो जबकि has been का प्रयोग वहां होता है जहाँ काम लम्बे समय से होता है.

# Has का प्रयोग किसी के पास किसी चीज के होने में भी होता है जैसे कि “He has nice Car.” जबकि Has Been का प्रयोग ऐसे वाक्य में नहीं होता।

# Has और Has Been का प्रयोग 3rd person singular form के साथ ही किया जाता है.

# Has के वाक्य बनाने का आर्डर: (1) 3rd person singular form + Has + Verb 3rd form + Object. (2) 3rd person singular form + Has + Object.
Has Been के वाक्य बनाने का आर्डर: (1) 3rd person singular form + Has +Been + Verb 1st form + ing + Object. (2) Object + Has +Been + Verb 3rd form + by + Subject.

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply