You are currently viewing (GST & Income tax) GST और आयकर में क्या अंतर है !!

(GST & Income tax) GST और आयकर में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “GST और इनकम टैक्स” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “GST और इनकम टैक्स क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों GST (Goods & Services Tax) एक अप्रत्यक्ष, खपत आधारित टैक्स होता है, जिसे भारत में जुलाई 2017 से शुरू किया गया था. वहीं दूसरी तरफ इनकम टैक्स जिसे आयकर भी कहा जाता है, ये एक बहुत पुराना कर है. ये भारत के नागरिकों पर उनके अर्जित आय / लाभ पर लगाया गया प्रत्यक्ष कर होता है. आज हम आपको इन्ही के विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

GST क्या है | What is GST in Hindi !!

GST क्या है | What is GST in Hindi !!

GST का पूरा नाम “goods and services tax” है, जो VAT की तरह एक मूल्य-आधारित कर होता है और इसे उन वस्तु पर लगाया जाता है, जो स्थानीय उपभोग उद्देश्यों के लिए उत्पादित और बेची जाती हैं। GST का भुगतान शामिल व्यवसायों द्वारा आपूर्ति चक्र के प्रत्येक चरण में किया जाता है लेकिन इसकी अंतिम लागत उपभोक्ता द्वारा वहन होती है. ये भारत में ही नहीं बल्कि कुछ अन्य देशों में भी एक ही चरण पर कर के दोहरे भुगतान से बचने के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) तंत्र के साथ लागू किया गया है.

भारत की यदि बात की जाये, तो GST अधिकांश उपभोग्य वस्तुओं और सेवाओं पर लगाया जाने वाला कर है। अलग-अलग श्रेणी की आपूर्ति के लिए GST को भारत देश में पांच टैक्स स्लैब में रखा गया है जैसे:- 0%, 5%, 12%, 18% और 28%। कुछ आपूर्ति सामान जैसे कि पेट्रोल और ईंधन पर ये कर नहीं लगाया जाता है.

आयकर क्या है | What is Income Tax in Hindi !!

आयकर क्या है | What is Income Tax in Hindi !!

आयकर जिसे income tax के नाम से भी जानते हैं. ये एक प्रत्यक्ष कर होता है, जिसे व्यक्तियों और करदाताओं द्वारा सकल आय या उनके द्वारा एक वित्तीय वर्ष में किए गए मुनाफे पर लगाया जाता है. आयकर को व्यवसायों के मुनाफे या राजस्व पर भी लागू किया जाता है परन्तु इसे व्यवसायिक द्वारा की गई आपूर्ति पर नहीं लगाया जाता है. अलग अलग देशों में कर पात्रता के लिए कुछ मानदंड और बनाई जाती हैं.

अधिकतर देशों में, आयकर उनके कर्मचारियों की सैलरी से पहले ही काट लिया जाता है और उसका भुगतान आयकर विभाग को किया जाता है. भारत के निवासियों के साथ-साथ गैर-निवासियों द्वारा भी आयकर का भुगतान किया जाता है।

आयकर को वेतन, किसी अन्य स्रोत, घर / संपत्ति, पूंजीगत लाभ, व्यवसाय और अन्य व्यवसायों से अर्जित आय पर लगाया जाता है.

Difference between GST and Income tax in Hindi | GST और आयकर में क्या अंतर है !!

# GST का पूरा नाम “goods and services tax” है, जो VAT की तरह एक मूल्य-आधारित कर होता है जबकि आयकर जिसे income tax के नाम से भी जानते हैं और ये भी मूल्य आधारित कर होता है.

GST एक अप्रत्यक्ष कर होता है जबकि आयकर एक प्रत्यक्ष कर होता है.

# GST को उन वस्तु पर लगाया जाता है, जो स्थानीय उपभोग उद्देश्यों के लिए उत्पादित और बेची जाती हैं जबकि आयकर को वेतन, किसी अन्य स्रोत, घर / संपत्ति, पूंजीगत लाभ, व्यवसाय और अन्य व्यवसायों से अर्जित आय पर लगाया जाता है.

# GST को भारत में जुलाई 2017 से शुरू किया गया था जबकि आयकर बहुत पुराना कर है.

# GST खपत पर लगाया जाता है जबकि आयकर लाभ और आय पर लगाया जाता है।

# GST आपूर्ति श्रृंखला के प्रत्येक चरण में लगाया जाने वाला एक बहु-चरणीय कर होता है, जबकि आयकर सकल आय ऋण योग्य बचत (80 सी के अनुसार) पर वर्ष में एक बार लगाया जाता है।

GST में पांच टैक्स स्लैब (0, 5, 12, 18 और 28) होते हैं वहीं दूसरी ओर आयकर में चार स्लैब (0, 5, 20 और 30) हैं.

# आयकर भुगतान की वार्षिक सीमा INR 2,50,000 तक होती है, जबकि INR 20,00,000 से अधिक के वार्षिक कारोबार वाले व्यवसायों पर GST के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है.

# GST में इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का प्रावधान होता है जो करदाताओं को कर की वापसी करने का दावा करने की अनुमति प्रदान करता है, जबकि आयकर में ऐसा कोई प्रावधान नहीं मौजूद नहीं है।

हम पूरी उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी काफी हद तक पसंद आयी होगी और आपके काम भी आयी होगी. यदि फिर भी आपको कोई गलती हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो, तो वो भी आप हमसे पूछ व बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply