नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “DSLR and Digital Camera” अर्थात “DSLR और डिजिटल कैमरा” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “डीएसएलआर और डिजिटल कैमरा क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही कैमरे होते हैं, लेकिन डिजिटल कैमरा उतने फीचर के साथ नहीं आता है, जितने फीचर हमे DSLR में प्राप्त होते हैं. जिनके विषय में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
डिजिटल कैमरा क्या है | What is Digital Camera in Hindi !!
डिजिटल कैमरा जिसे हम डिजिकैम के नाम से भी पुकारते हैं, जिसका कार्य वीडियो या स्टिल फोटो या दोनों लेने का होता है, इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक इमेज सेंसर होता है, जिसके द्वारा ये चित्रों को रिकॉर्ड करता है. इनमे पहले के समय के रील वाले कैमरों की तरह केवल कुछ फोटो ही क्लिक नहीं कर सकते हैं, बल्कि इसमें भी फ़ोन की तरह हम काफी इमेज और वीडियो ले सकते हैं और जिन्हे चाहे रख सकते हैं और जिन्हे चाहें उन्हें डिलीट कर सकते हैं. इसे अक्सर लाइट के द्वारा चार्ज किया जाता है. ये पोर्टेबल होते हैं और ये DSLR की अपेक्षा सस्ते भी होते हैं.
DSLR क्या है | What is DSLR in Hindi !!
DSLR जिसका पूरा नाम “Digital Single Lens Reflex” होता है, इसमें हम मेमोरी कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं और मेमोरी कार्ड या कैमरे की कैपेसिटी की अनुसार हम जितने चाहें फोटो और वीडियो ले सकते हैं. इसमें भी हम डिजिटल कैमरे की तरह जिसे चाहें फोटो या वीडियो को रख और डिलीट कर सकते हैं. ये एसएलआर का एक्सटेंड वर्जन है. इसमें हम अपने इक्षानुसार लेंस को भी बदल सकते हैं. ये हाई क्वालिटी वीडियो और इमेज के लिए बहुत अच्छा विकल्प होता है. इन्हे अधिकतर प्रोफेशनल फोटोग्राफर खरीदना पसंद करते हैं.
DSLR और डिजिटल कैमरा में क्या अंतर है | Difference between Digital Camera and DSLR in Hindi !!
# DSLR प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए सबसे अच्छा विकल्प है वहीं दूसरी ओर डिजिटल कैमरा फंक्शन, फेस्टिवल, आदि पर फॅमिली फोटो के लिए एक अच्छा विकल्प है.
# DSLR में लेंस को अपने जरूरत के अनुसार बदला जाता है जबकि ये सुविधा डिजिटल कैमरा में नहीं होती है.
# DSLR, डिजिटल कैमरा की अपेक्षा साइज और वजन में अधिक होता है.
# DSLR, डिजिटल कैमरा से महंगा होता है.
# यदि फॅमिली के लिए कैमरा लेना है तो डिजिटल कैमरा अच्छा होता है और यदि एक प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए लेना है तो DSLR अच्छा होता है.
तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी किसी लगी और आपके कितना काम आयी हमे अवश्य बताएं और यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव भी हो तो हमे बताना न भूले क्यूंकि हमे अच्छा लगेगा कि आप हमसे सम्पर्क कर के हमे और बेहतर बनाने में मदद करते हैं तो.