नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Analog signal and Digital signal” अर्थात “एनालॉग और डिजिटल सिग्नल” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “एनालॉग और डिजिटल सिग्नल क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. एनालॉग और डिजिटल दोनों ही सिग्नल के रूप होते हैं। सिग्नल का मुख्य कार्य एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक जानकारी को ले जाना होता है। एनालॉग सिग्नल को हम निरंतर तरंग (continuous wave) भी कहते है जो एक समय अवधि के बाद बदलती रहती है। दोनों में सबसे मुख्य भिन्नता इनके सिग्नलों के रूप में हैं क्यूंकि एनालॉग सिग्नल को साइन तरंगों द्वारा दर्शाया जाता है और डिजिटल सिग्नल को स्क्वायर तरंगों द्वारा दर्शाया जाता है।
सूची
एनालॉग सिग्नल क्या है | What is Analog Signal in Hindi !!
एनालॉग सिग्नल को हम निरंतर तरंग (continuous wave) के रूप में भी जानते है जो एक समय के बाद बदलती रहती है। एनॉलॉग सिग्नल को सरल और समग्र संकेतों में बाटा गया है। सरल एनालॉग सिग्नल एक साइन वेव होती है जिन्हे आगे विघटित करना सम्भव नहीं होता है और वहीं दूसरी ओर, एक समग्र एनालॉग सिग्नल जिसे composite analog सिग्नल भी कहते हैं ये कई साइन तरंगों (Sine Wave) में विघटित हो जाती है।
किसी भी एनालॉग सिग्नल को उसके आयाम (amplitude), अवधि (period ) या आवृत्ति और चरण (frequency and phase) के प्रयोग द्वारा वर्णित किया जाता है। आयाम (amplitude) सिग्नल की अधिकतम ऊंचाई को दर्शाता है और आवृत्ति उसकी दर को दर्शाती है जिस पर सिग्नल बदल रहे होते है।
डिजिटल सिग्नल क्या है | What is Digital Signal in Hindi !!
डिजिटल सिग्नल, एनालॉग सिग्नल से भिन्न पाए जाते हैं। इनमे बाइनरी फॉर्म में सूचना या डेटा को रखा जाता है यानी इसमें बिट्स के रूप में सूचना को represent किया जाता है। डिजिटल सिग्नल, सरल साइन तरंगों (Simple Sine Wave) में विघटित हो सकती है जिन्हें हार्मोनिक्स के नाम से भी जाना जाता है।
जैसा कि हम जानते हैं, सरल तरंग में विभिन्न आयाम (amplitude), आवृत्ति (Frequency) और चरण (Phase) शामिल होते हैं। डिजिटल सिगनलों के सम्बन्ध में हम प्रायः दो शब्दो का उपयोग कर सकते है, पहला बिट रेट (Bit Rate) और दूसरा बिट अंतराल (Bit Interval). जिसमे किसी भी एक बिट को भेजने में लगने वाले समय को बिट अंतराल के रूप में जाना जाता है.
Difference between Analog Signal and Digital Signal in Hindi | एनालॉग सिग्नल और डिजिटल सिग्नल में क्या अंतर है !!
# एनालॉग सिग्नल continuous wave को represent करता है जबकि डिजिटल सिग्नल noncontinuous wave को represent करता है.
# एक एनालॉग सिग्नल को साइन लहर (Sine wave) के रूप में दिखाया जाता है जबकि, एक डिजिटल सिग्नल को स्क्वायर तरंगों (Square Wave) के रूप में दिखाया जाता है।
# जिस समय हम एनालॉग सिग्नल के विषय में बात करते तब हम तरंग के आयाम (amplitude), अवधि (period ) या आवृत्ति और चरण (frequency and phase) के संबंध में बात करते हैं और जब हम डिजिटल सिग्नल की बात करते हैं तब हम बिट दर और बिट अंतराल के संबंध में वेव के व्यवहार का वर्णन करते हैं।
# एनॉलॉग सिग्नल की कोई सीमा तय नहीं की गयी है, जबकि डिजिटल सिग्नल की रेंज 0 से 1 के बीच होती है।
# एनालॉग सिग्नल का उदाहरण मानव की आवाज है, और डिजिटल सिग्नल का उदाहरण कंप्यूटर में डेटा का संचरण (transmission) है।
हम पूरी आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखे गए ब्लॉग से कुछ जानकारी और फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!