नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “GPT और MBR” के विषय बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “GPT और MBR क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. जैसा कि हम जानते हैं, कि जब भी हम कोई भी नया computer या उसकी हार्ड ड्राइव खरीदने की सोचते है, तो उसको काम मे लेने के लिए आपको disk drive का partition करना आवश्यक होता है | जहाँ डिस्क ड्राइव के पार्टीशन का अर्थ एक physical hard drive को multiple independent volume मे अलग अलग करने से होता है. जिसके जरिये आप अपने डाटा को अपनी जरूरत के अनुसार अलग अलग सेगमेंट में स्टोर कर सकते हैं. इसके लिए दो प्रकार के पार्टीशन मौजूद होते हैं. जिनके विषय में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
हम जिन पार्टीशन की बात कर रहे थे, वो MBR और GPT हैं. MBR पुराने समय में प्रयोग किये जाने वाले windows xp और windows 98 के लिए आया था और अब के कंप्यूटर और लैपटॉप में अर्थात अब windows 8 और windows10 में GPT का प्रयोग हो रहा है.
सूची
MBR क्या है | What is MBR in Hindi !!
MBR का पूरा नाम “Master Boot Record” होता है, जिसका प्रयोग पहले के समय में आने वाले कंप्यूटर जिनमे windows xp और windows 98 आते थे, उनमें होता है. इनकी मदद से partitioning information को drive पर store किया जाता है | इनमे partitions के start होने से उसके खत्म होने तक की सारी information मौजूद होती है, जिससे कि operating system को पता चलता है की कौन से sector किस partition को belong करता है और कौनसा partition bootable है.
MBR काफी पुराना लगभग 1993 मे DOS के साथ launch किया था, उस standard का है. MBR standard लगभग सभी प्रकार के (पुराने और नए) Operating System को support करता है और ये most compatible होता है. MBR के partition का अधिकतम size 2TB हो सकता है और इसमे ज्यादा से ज्यादा 4 primary partition हो सकते है.
GPT क्या है | What is GPT in Hindi !!
GPT का पूरा नाम “GUID Partition Table” होता है, और ये भी सभी कार्य लगभग MBR की तरह ही करता है. लेकिन इनका प्रयोग नए कंप्यूटर के लिए होता है. ये भी partitioning information को drive पर store करने में मदद करता है. इसमे भी partitions के start होने से उसके खत्म होने तक की सारी information होती है जिससे की आपका operating system को पता चलता है की कौन से sector किस partition से जुड़ा है और कौन सा partition bootable है.
GPT एक नया standard है, जो अब MBR को replace कर रहा है, क्यूंकि GPT अभी आया है इसलिए ये सभी OS (old OS) को support नहीं सकता। इसकी max partition size 9TB होती है. GPT OS पर dependent होता है इसलिए ये unlimited partition को support नहीं कर पाता है |
Difference between GPT and MBR in Hindi | GPT और MBR में क्या अंतर है !!
# GPT की पार्टीशन लिमिट MBR से अधिक होती है.
# MBR लगभग सभी कंप्यूटरों को सपोर्ट करता है जबकि GPT नहीं करता है।
# सभी ऑपरेटिंग सिस्टम MBR से बूट हो जाते है लेकिन GPT से नहीं हो सकते.
# GPT को व्यापक रूप से सर्वरों में उपयोग किया जाता है जबकि पर्सनल कंप्यूटरों में MBR का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपको अन्य किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो, आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | इन सब के अलावा अगर आलेख में कोई आप गलती पाते हैं तो वो भी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ताकि हम आगे आने वाले आलेख में सुधार कर पाए और आपको एक बेहतर सूचना से अवगत करा सके| धन्यवाद!!