You are currently viewing (Simplex, Half duplex & Full Duplex) सिम्पलेक्स, आधा द्वैध, पूर्ण द्वैध संचरण मोड में क्या अंतर है !!

(Simplex, Half duplex & Full Duplex) सिम्पलेक्स, आधा द्वैध, पूर्ण द्वैध संचरण मोड में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Half duplex और Full duplex” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Half duplex और Full duplex क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. ट्रांसमिशन के लिए तीन प्रकार के मोड होते हैं, simplex, half duplex, और full duplex मोड. जिनके विषय में आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

इन तीनो में जो मुख्य अंतर हैं वह यह है कि simplex mode में सिग्नल यूनिडायरेक्शनल होते हैं, half-duplex mode में सिग्नल two directional होते हैं लेकिन दोनों एक ही समय में कम्यूनिकेट नहीं कर सकते हैं और full duplex mode में सिग्नल bi-directional होते हैं और एक ही समय पर कम्यूनिकेट भी कर पाते हैं.

सिम्पलेक्स ट्रांसमिशन मोड क्या है | What is Simplex Transmission Mode in Hindi !!

Simplex Transmission Mode वो कम्युनिकेशन का माध्यम होता है जिसमे सेन्डर और receiver के बीच one डायरेक्शनल कम्युनिकेशन होता है. अर्थात इसमें केवल सेन्डर डाटा भेज सकता है और रिसीवर उस डाटा को रिसीव कर सकता है. इसमें रिसीवर, सेन्डर को रिप्लाई नहीं कर सकता है. इसका सबसे उत्तम उदाहरण: टीवी, रेडियो, आदि है.

आधा द्वैध संचरण मोड क्या है | What is Half Duplex Transmission Mode in Hindi !!

Half-Duplex Transmission Mode में sender और receiver के बीच का कम्युनिकेशन two directional होता है, लेकिन इसमें एक समय में एक ही व्यक्ति जानकारी भेज सकता है. अर्थात जब सेन्डर से सिग्नल आएंगे तो रिसीवर उन्हें केवल रिसीव कर सकता है लेकिन उस समय खुद सिग्नल नहीं भेज सकता और जब रिसीवर उसका रिप्लाई करेगा तो सेन्डर केवल सिग्नल रिसीव कर सकता है उसका रिप्लाई नहीं कर सकता है. इसका सबसे उत्तम उदाहरण: वॉकी टॉकी है.

पूर्ण द्वैध संचरण मोड क्या है | What is The Full Duplex Transmission Mode in Hindi !!

Full Duplex Transmission Mode में सेन्डर और रिसीवर दोनों के बीच एक साथ कम्युनिकेशन किया जाना सम्भव है. इसमें सेन्डर और रिसीवर दोनों एक साथ एक ही समय पर एक ही चैनल पर सिग्नल भेज सकते हैं. Full duplex transmission mode एक two way road की तरह होती है जिसमें ट्रैफ़िक एक ही समय में दोनों दिशाओं में प्रवाहित हो सकता है। चैनल की क्षमता के अनुसार विपरीत दिशा में यात्रा कर रहे संचरित संकेत दोनों द्वारा शेयर किये जा सकते है। इसका सबसे उत्तम उदाहरण: मोबाइल फ़ोन है.

Difference between Simplex, Half duplex and Full duplex in Hindi | सिम्पलेक्स, आधा द्वैध, पूर्ण द्वैध संचरण मोड में क्या अंतर है !!

Difference between Simplex, Half duplex and Full duplex in Hindi | सिम्पलेक्स, आधा द्वैध, पूर्ण द्वैध संचरण मोड में क्या अंतर है !!

# सिम्पलेक्स ट्रांसमिशन मोड में one डायरेक्शनल कम्युनिकेशन होता है, half duplex transmission mode में टू डायरेक्शनल कम्युनिकेशन होता है लेकिन एक ही समय में एक ही ओर से सिग्नल भेजे जा सकते हैं और full duplex transmission mode में bi directional communication होता है, जिसमे एक ही समय में दोनों तरफ से सिग्नल भेजे जा सकते हैं.

# सिम्पलेक्स ट्रांसमिशन मोड में डाटा भेजा जा सकता है रिसीव नहीं किया जा सकता है जबकि half duplex में डाटा भेजा और रिसीव किया जा सकता है लेकिन एक ही समय पर नहीं और full duplex में डाटा भेजा और रिसीव किया जा सकता है वो भी एक ही समय में.

Full duplex बाकी दोनों से अच्छा परफॉर्म करता है जबकि Half duplex केवल सिम्पलेक्स से अच्छा परफॉर्म करता है.

# उदाहरण: सिम्पलेक्स का उदाहरण: मॉनिटर, टीवी, आदि है, half duplex का उदाहरण: Walkie-Talkies है और Full duplex का उदाहरण: टेलीफोन है.

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply