You are currently viewing कहानी, उपन्यास, नाटक में क्या अंतर है !!

कहानी, उपन्यास, नाटक में क्या अंतर है !!

हेलो दोस्तों….आज हम अपने आलेख में हिंदी से जुड़े कुछ शब्द लाये हैं जिन्हे आप पढ़के जरूर सोच में पड़ जायेंगे कि हाँ आखिर इनमे अंतर है क्या। दोस्तों आज हम कहानी, उपन्यास और नाटक क्या होता है और इनमे क्या अंतर है बातएंगे. क्यूंकि ये सुनने में काफी एक से होते हैं और इनके अंतर भी बहुत बारीक़ होते हैं जिन्हे लोग जल्दी जान नहीं पाते हैं इसलिए आज हमने कई जगह से जानकारी एकत्र कर के उसका निचोड़ निकाल के आपको इनमे अंतर समझाने का प्रयास किया है.

कहानी क्या है | What is Story in Hindi !!

कहानी साहित्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जिसमे कितने भी पात्र मिल के एक दृश्य को समझाने की कोशिश करते हैं. इसमें एक और एक से अधिक पात्र हो सकते हैं जो एक वाक्या को समझाने की कोशिश करते हैं.  ये साहित्य की सबसे प्रसिद्ध विधा है. किसी भी कहानी का जन्म उससे जुड़े व्यक्ति के जन्म से ही हो जाता है. कहानी का उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करना, उनकी समस्याओं और संवेदनाओं को व्यक्त करना होता है. इसकी एक सीमित सीमा है ये बड़ी और छोटी दोनों हो सकती है.

उपन्यास क्या है | What is Novel in Hindi !!

उपन्यास शब्द की उत्पत्ति उप + न्यास से हुई है. जिसका सीधा सा अर्थ होता कि कोई ऐसी साहित्यिक पुस्तक जिसे पढ़कर आपको ऐसा लगे कि ये आपके सामने ही घटित हो रहा है. आप भी उसी लेखन का हिस्सा हैं जिसमे आप सबकुछ आराम से देख और महसूस कर सकते हैं. इसमें हर एक पात्र का एक एक भाव तक दर्शाया जाता है लेखक के शब्दों द्वारा जो जीवन की वास्तिविकता को प्रकट करती है. इसकी कोई सीमा नहीं होती है ये कितनी भी बड़ी हो सकती है.

नाटक क्या है | What is Drama in Hindi !!

नाटक भी साहित्य की एक विधा है जो किसी कहानी पे आधारित होती है लेकिन इसे लिखित में नहीं पाया जाता है या तो आप ऐसे कह सकते हैं कि किसी भी घटना जो की लिखित में मिलती है जिसमे कई पात्र और उनके द्वारा कराया गया अनुभव कहानी या उपन्यास होती है लेकिन जब उसी कहानी या उपन्यास को वास्तिविकता में कोई हमारे सामने उसे अभिनय कर के प्रस्तुत करता है तो उसे नाटक कहते हैं.

Difference Between Story, Novel & Drama in Hindi !!

कहानी, उपन्यास, नाटक में क्या अंतर है !!

# कहानी, उपन्यास और नाटक तीनो साहित्य की अलग अलग विधा हैं. इन तीनो का अपना अलग अलग अस्तित्व है. ये तीनो एक दूसरे से बहुत अलग अलग हैं.

# कहानी और उपन्यास में आकार का भी अंतर होता है क्यूंकि कहानी एक छोटा सा हिस्सा भी हो सकता है जबकि उपन्यास विस्तार में होती है और नाटक इन दोनों से थोड़ा अलग होता है.

# कहानी एक बैठक में खत्म हो जाये इतनी बड़ी हो सकती है जबकि उपन्यास को आप एक बैठक में नहीं खत्म कर सकते और नाटक एक प्रकार का अभिनय से जुड़ा है जो किसी कहानी पे आधारित हो सकता है.

# कहानी में जीवन की कुछ झलक हो सकती हैं लेकिन उपन्यास में समग्र जीवन का व्यापक और विसर्ग चित्र होता है और नाटक में किसी कहानी को अभिनय से प्रदर्शित किया जा सकता है.

# कहानी में कथानक हो भी सकता है और नहीं भी या हो सकता है केवल एक भाव या विचार या मात्र वातावरण का वर्णन ही हो लेकिन उपन्यास में आधिकारिक कथा के साथ अनेक प्रासंगिक गोण घटनाएं और प्रसंग जुड़ते जाते हैं और नाटक में दोनों से कुछ कुछ समानता होती है.

हमें आशा है कि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे । अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कोई गलती पाते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप और किस तरह की जानकारी जानना चाहते हैं यह भी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply