टटोलना की परिभाषा | Definition of Grope in Hindi !!
“कभी कभी जब हम अँधेरे में कुछ देख नहीं पाते हैं और तब हम अपने हाथो का प्रयोग करके किसी चीज का स्पर्श कर के उसे ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं. इसे ही टटोलना कहा जाता है.”
“यदि आप किसी चीज़ के लिए लड़खड़ाते हैं, या अगर आप उसके साथ लड़खड़ाते हैं, तो आप अनायास कोशिश करते हैं और उसके लिए पहुँचते हैं या उसे पकड़ते हैं।”
उदाहरण !!
# जैसे कोई अँधा व्यक्ति किसी भी चीज को हाथो के जरिये छू के महसूस करता है.
# जैसे कभी अचानक बिजली चले जाने पर अँधेरा हो जाता है और उस समय हम अपने हाथो का प्रयोग कर के मोमबत्ती को टटोलते हुए लाते हैं और जला कर रौशनी करते हैं.