सूची
आपदा / Disaster क्या है !!
डिजास्टर (आपदा) एक प्रकार की बड़ी व्यवधान और समस्या है जिसे रोकना बहुत ही मुश्किल होता है ये कुछ समय के लिए होता है और सब कुछ खराब कर देता है. इसमें किसी भी समुदाय के काम को, शरीर को, आर्थिक रूप से या पर्यावरण को हानि हो सकती है. इसका प्रभाव इतना अधिक होता है की उसे संभालना मुश्किल हो जाता है. और बहुत स्तर पे हानि हो जाती है.
आपदा कई प्रकार की होती हैं जैसे की प्राकृतिक आपदा, किसी प्रकार का हमला करने से, कोई छोटी सी गलती से होने वाला बड़ा नुकसान होना आदि.
प्राकृतिक आपदा क्या है !!
इस प्रकार के आपदा (डिजास्टर) में कभी कोई बड़ा तूफ़ान आ जाता है, या मूसलाधार बारिश होने से बाढ़ आ जाती है, भूकंप आ जाता है, सुनामी आ जाती है, आदि. इसमें किसी व्यक्ति का कोई हाथ नहीं होता ये स्वयं प्राकृतिक होता है. जिसमे जानवर, इंसान को आर्थिक और शारीरिक रूप से कष्ट झेलना पड़ता है.
सूखा : इसमें कभी कभी पानी की कमी हो जाती है और पानी बरसना बंद हो जाता है और गर्मी बहुत तेज़ी से होती है. जिससे की कुएं, नल, जम्में आदि सूख जाती हैं और पानी मिलने के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं. ऐसे में जानवर बच्चे, बूढ़े, और सभी लोग प्यास से और सूखे से त्रस्त होने लगते हैं और भरी नुकसान झेलते हैं.
भूकंप : इस केस में अचानक से भूकंप आ जाता है जिससे की पूरी धरती हिलने लगती हैं और इमारते, घर, स्कूल, होटल, दुकाने सब कुछ गिरने लगता है जिसमे बहुत लोग दब के मर जाते हैं और यदि जान बच भी जाती है तो आर्थिक रूप से नुकसान का सामना करना पड़ता है.
सुनामी : इस केस में समुद्र किनारे स्थित राज्यों को बहुत दिक्क्त का सामना करना पड़ता है, इसमें अचानक से तूफ़ान आ जाता है और समुद्र की लहरे बहुत तेज हो जाती हैं और वो लोगों के घर, इंसान, इमारते सब कुछ डूबा देती हैं. जिसमे जान, धन आदि का बहुत नुकसान होता है.
बाढ़ : इसमें किसी भी जगह मात्रा से अधिक बारिश हो जाती है तो सब कुछ डूबने लगता है जिससे लोगों के घर, सामान, जान आदि को बहुत नुकसान झेलना पड़ता है. इस प्रकार की कुछ समस्याएं सबसे बड़ा उदाहरण हैं
अदमीओं द्वारा : जैसे कभी रोड पे कोई बड़ी दुर्घटना हो जाये, ये कोई पुल, कोई बिल्डिंग गिर जाये. आतंकवादी हमला करदें, आदि.
आपदा (डिजास्टर) का. आपदा और भी तरह की होती हैं जैसे की ज्वालामुखी का फटना, तूफ़ान, उष्णकटिबंधीय चक्रवात, जंगल की आग, बवंडर, आदि.
Disaster Management क्या है !!
डिजास्टर मैनेजमेंट (आपदा प्रबंधन) एक प्रकार की तैयारी है जो आपदा के आने के पहले अनुमानित आधार पे उसे रोकने के लिए की जाती है. या फिर आपदा आने के बाद उससे प्रभावित जगहों, लोगों, सामानो को सुविधा देना और परेशानियां दूर करना आपदा प्रबंधन या डिजास्टर मैनेजमेंट कहलाता है.
आपदा (डिजास्टर) आने पे या आने से पहले यदि डिजास्टर मैनेजमेंट पे अच्छे रोज दिया जाये तो होने वाले नुकसान का प्रतिशत काफी कम हो जाता है. इससे लोगों को बुरे वक्त में बहुत राहत मिलती है.
आपदा प्रबंधन के प्रकार | Types of Disaster Management in Hindi !!
भूकंप !!
# जहां पे भूकंप आने के ज्यादा चांस हो वहां कुछ घर, बिल्डिंग, रोड इस प्रकार बनानी चाहिए की भूकंप आने पे अधिक नुकसान न हो. यदि उस स्थान में किसी प्रकार की ऐसी ईमारत हो जिससे भविष्य में भूकम्प के समय अधिक छति पहुंच सकती है तो उसे पुनः निर्मित कराये या फिर उसे हटवा दें.
# भूकंप अनुमानित जगहों में अधिक तरल पदार्थ की चीजें नहीं होनी चाहिए जैसे की: तेल की फैक्ट्री, आदि. उन्हें उस स्थान से दूर रखे.
# पुरानी इमारतों को उपयोग महत्वपूर्ण कार्यों के लिए रोक देना चाहिए.
# लोगों में जागरूकता बढ़ानी चाहिए.
चक्रवात !!
# जहां अनुमान हो की त्वरित हवाएं चलती हैं उन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्यों को न करें.
# जब चक्रवात आता है तो बहुत वेग के साथ आता है जिसमे सबसे अधिक नुकसान छत के जरिये होता है इसलिए सुनिश्चित कर लेना चाहिए की छत मजबूत है की नहीं यदि नहीं तो उनका दोबारा से निर्माण कराना चाहिए.
# हवा प्रतिरोधी सुविधाओं को छत में उपयोग करें जिनसे कम से कम छति हो.
# हवा तेज होने पे खिड़की और दरवाजों से भी नुकसान होता है इसलिए कोशिश करें की खिड़की और दरवाजे शटर या पर्याप्त डिजाइन के अस्थायी कवर से संरक्षित हों.
सुनामी !!
# सुनामी वाले देशों में भूकंप के कारण होने वाले नुकसान को कम करने के लिए भूकंप इंजीनियरिंग का प्रयोग बड़ी कुशलता के साथ किया गया है जैसे की जापान में.
# जापान में बहुत वर्ष पूर्व एक आपदा आई थी जिसके बाद सुनामी विज्ञानं का उपयोग किया उन्होंने। जिसमे उन्होंने कुछ ऐसी योजनाएं बनाई जैसे की जिन स्थानों में सुनामी आ सकती है अर्थात तटीय क्षेत्रों में वहां उन्होंने 4.5 मीटर (15 फीट) तक की कई सुनामी दीवारें बनाई जिनसे खतरा बहुत कम हो गया.
# और भी कई इलाकों में आने वाले सुनामी से पानी को पुनर्निर्देशित करने के लिए बाढ़ और चैनल का निर्माण किया.
ज्वालामुखी विस्फोट !!
# इसमें सामुदायिक चेतावनी प्रणाली और आपदाओं के बारे में पूरी जानकारी रखें जिनसे ज्वालामुखी विस्फोट हो सकता है.
# हमेशा एक बैकअप मार्ग का निर्माण करना चाहिए जिसमे उच्च जमीन पर निकासी योजनाएं हों.
# आपदा के समय अपने पास हमेशा (फ्लैशलाइट, अतिरिक्त बैटरी, पोर्टेबल बैटरी संचालित रेडियो, प्राथमिक चिकित्सा किट, आपातकालीन भोजन और पानी, कोई भी चयनकर्ता सलामी बल्लेबाज, नकदी और क्रेडिट कार्ड, और मजबूत जूते) आदि साथ रखे.
बाढ़ !!
# महत्वपूर्ण निपटान क्षेत्रों से गुजरने वाले वाटरकोर्स को ठीक से जानना चाहिए उसके बाद उन्हें कंक्रीट के साथ रेखांकित कर के सही से निर्माण करना चाहिए.
# पहले से ही मौजूदा पुलों का निरीक्षण कर ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए की कौन से कम है या फिर जिनके पास वाटरकोर्स चैनल के भीतर समर्थन स्तंभ मौजूद है. जिन जगहों में पॉसिबल हो वहां प्रतिस्थापित कर दें इनसे पानी के प्रवाह को रोका जा सकता है.
# जो बाढ़ के समय ज्यादा देर तक न टिक पाएं उन पुलों का निर्माण नहीं करना चाहिए.
# जहां बाढ़ आ सकती है उन जगहों में बाढ़ को रोकने के लिए कम से कम एक मीटर तक जल निकायों के निकट निर्मित इमारतों को ऊंचा करना चाहिए.
मानव निर्मित आपदाएं !!
# रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए कड़े नियम बनाने चाहिए.
# बिडलिंग और पुल को बनाने के लिए अच्छे सामान का प्रयोग करना चाहिए.
# जनता को जागरूक बनाना चाहिए जिनसे वो आतंकवाद के हमलों से बच पाएं और उनके इरादे भांप लें और तुरंत सही निर्णय ले पाएं.
तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी और आपके कितना काम आई ये हमे बताना न भूले और यदि आपके मन में कोई सवाल, सुझाव या कोई शिकायत हो तो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के अवश्य बताएं हम पूरी कोशिश करेंगे आपको संतुष्ट करने की.
आपदा फोटो | Disaster Images !!