You are currently viewing होटल और मोटल में क्या अंतर है !!

होटल और मोटल में क्या अंतर है !!

हेलो दोस्तों… आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि “होटल और मोटल में क्या अंतर होता है?” दोस्तों कुछ साल पहले एक बार हम किसी काम से उत्तर प्रदेश गए जिसमे मैं, मेरे दो दोस्त और थे हमारी किसी से मीटिंग थी और जिस क्लाइंट से हमारी मीटिंग थी वो जिला संडीला, उत्तर प्रदेश का था. मीटिंग में इतना समय बीत गया कि रात हो गयी जिसके बाद हमारे पास वहां रुकने के सिवाय कोई विकल्प न बचा. जब तक हमे इस बात का अहसास होता तब तक हमारा क्लाइंट जा चुका था और उसे फ़ोन करने पे उसका फ़ोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था.
तब हम तीनो ने निर्णय किया कि यहां अर्थात संडीला में कोई न कोई होटल तो होगा ही जहां हम रात बिता सके तो हमने वहां पे कुछ लोगों से पूछा तो उन्होंने दो-तीन गली के बाद रोड पे जाने को बोला कि आपको वहां कई सारे होटल मिल जायेंगे। तो हम लोग उसी दिशा में होटल की तलाश में निकल पड़े लेकिन जब हम वहां पहुंचे तो हमे एक भी होटल नहीं मिला. तो हमने फिर से कुछ लोगों से पूछा तो उन्होंने बोला की आप यहां से थोड़ा आगे जायेंगे तो आपको कई होटल मिल जायेंगे। उसकी बात सुन के हमे थोड़ी राहत हुई और हम फिर आगे बढ़ गए लेकिन फिर वही वाकया दोहराया गया और फिर से कोई होटल नहीं दिखा तभी हमने वहां से गुजरते हुए एक व्यक्ति को बोला कि दोस्त यहां क्या कोई होटल होगा उसने एक रेस्टोरेंट की तरफ इशारा किया जो की रास्ते में कई सारे थे कि ये हैं तो होटल तब हमे समझ आया कि यहां सब हमे रेस्टोरेंट और ढाबा को होटल बोल रहे थे.

उन्ही में से कुछ व्यक्ति हमे दोबारा मिले तो हमने उनसे कहा की दोस्त हमने आपसे होटल पूछा था आप रेस्टोरेंट और ढाबा क्यों बता रहे थे तो उसने हमपे शिकायत करते हुए कहा तो आपको बोलना चाहिए था न की कोई धर्मशाला चाहिए, यदि आपको रुकने के लिए कोई जगह चाहिए थी. हम तो खाने के स्थान को ही होटल बोलते हैं. फिर वो हमे एक असली होटल में ले गया जो उसके लिए धर्मशाला था जहां हम अपनी रात बिता फिर सुबह अपनी मंजिल के लिए निकल पड़े.

तब हमे समझ आया की सभी को होटल, मोटल और रेस्टोरेंट में अंतर समझाया जाये. ये बहुत आवश्यक है नहीं तो और भी लोग हमारी तरह फस सकते हैं.

Difference between Hotel and Motel in Hindi | होटल और मोटल में अंतर !!

होटल क्या है | What is Hotel in Hindi !!

दोस्तों होटल हम उस स्थान को कहते हैं जहां आपको रहने के लिए एक अच्छा सा कमरा, खाना, और भी सभी सुविधाएँ मिलती हैं. होटल बड़े भी होते हैं और छोटे भी. होटलों को कई श्रेणीयों में बाटा गया है जैसे: “तीन सितारा” जो थोड़ा सस्ता होता है और इसकी सुविधाएँ मध्यम श्रेणी तक होती है. “पांच सितारा” जो तीन सितारा से अच्छा और महंगा होता है जिसकी सुविधाएँ थोड़ी और अच्छी होती हैं. उसके बाद आता है “सात सितारा” होटल जो सबसे अच्छा होता है और पांच सितारा से भी महंगा. इन सभी होटल में समानता ये होती है कि इनमे आपको आराम से रहने के लिए रूम मिलता है, खाने के लिए खाना उसी होटल की किचन में मिलता है और रूम सर्विस भी होती है साथ और भी सभी जरूरत की चीजें आपको आपके कमरे के अंदर मोहिया कराई जाती हैं.

Difference between Hotel and Motel in Hindi | होटल और मोटल में अंतर !!

मोटल क्या है | What is Motel in Hindi !!

मोटल भी मुसाफिरों के लिए रहना का स्थान है जिसे हम काफी हद तक होटल का छोटा भाई कह सकते हैं. मोटल शब्द को मोटर और होटल को मिला के बनाया गया है. अधिकतर मोटल हाईवे पे लोगों के रुकने के लिए बनाया जाता है. इनका मुख्यता कार्य मुसाफिरों को रात को विश्राम कराना है. इनमे अधिकतर वो मुसाफिर रहने के लिए आते हैं जो लम्बे सफर के लिए निकलते हैं और रात में ड्राइव करने के मूड में नहीं होते हैं. मोटल ज्यादातर हाईवे के किनारों पे बनाये जाते हैं जहां ओपन पार्किंग स्पेस होती है. इनमे सभी कमरों का दरवाजा पार्किंग की ओर खुलता है जो किसी भी प्रकार से अंदर से नहीं जुड़ा होता है. कुछ मोटल खाना नहीं देते हैं तो कुछ में खाने की सुविधा उपलब्ध होती है. ये बाकि सभी सुविधा होटल की तरह देते हैं.

Difference between Hotel and Motel in Hindi

होटल और मोटल में क्या अंतर है !!

# होटल और मोटल दोनों रुकने का स्थान है जहां लोग विश्राम के लिए आते हैं.

# सारे होटल में खाना मिलता है लेकिन सभी मोटल में खाना मिले ये जरूरी नहीं.

# होटल में अधिकतर पर्यटक रुकते हैं जबकि मोटल में अधिकतर मुसाफिर जो दूर का सफर तय कर रहे होते हैं.

# होटल शहर के बीचोबीच होते हैं जबकि मोटल अधिकतर हाईवे के किनारे बनाये जाते हैं.

# होटल में पार्किंग सभी के लिए होटल के अंदर होती है जबकि मोटल में पार्किंग कस्टमर के रूम के बाहर ही होती है.

# होटल में एक मुख्य द्वार होता है जिससे सभी होटल के अंदर जाते हैं जबकि मोटल में सभी कमरों का दरवाजा रोड पे ही खुलता है.

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी और आपके सुविधाजनक लगी होगी। और यदि किसी प्रकार की गलती आपको नजर आये तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और साथ यदि कोई सुझाव हो तो वो भी आप बता सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे की हम अगले आलेख में आपके इक्षा अनुसार जानकारी ला पाएं.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply