You are currently viewing ASP और ASP.NET में क्या अंतर है !!

ASP और ASP.NET में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…. जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज के समय में पूरी दुनिया डिजिटल हो रही है अर्थात सभी अपने कार्यो को ऑनलाइन करना पसंद करते हैं और करें तो करें भी क्यों नहीं. यदि कोई भी कार्य घर बैठे ही आसानी से पूरा हो जाये तो कोई कहीं जाना क्यों चाहेगा. तो जैसा कि हम सब डिजिटल जिंदगी जीने लगे हैं तो इनका कुछ श्रेय वेबसाइट और एप को भी जाता है जो मुख्य मार्ग हैं लोगो को ऑनलाइन लाने का. जब बात वेबसाइट कि आई ही गयी है तो क्यों न इसी को कुछ समझा दिया जाये. दोस्तों वेबसाइट बनाने के लिए हमे कोडिंग, टूल्स आदि की जरूरत पड़ती है जो कुछ प्लेटफार्म के जरिये की जाती है और जो प्लेटफार्म उपयोग कर इन्हे बनाया जाता है वो कई प्रकार के होते हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे ASP और ASP.NET की. जोकि वेबसाइट के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले प्लेटफार्म हैं जिन्हे आज हम आपको समझायेंगे और दोनों के बीच के अंतर को समझेंगे।

ASP क्या है | What is ASP in Hindi !!

ASP की फुल फॉर्म है “एक्टिव सर्वर पेजेज” जिसे हिंदी में “सक्रीय परिसेवक पृष्ठ” कहते हैं. वेबसाइट बनाने हेतु ये एक प्रकार का सर्वर साइड स्क्रिप्ट होता है जो किसी भी प्रकार की डायनामिक वेबसाइट को बनाने में मदद करता है.

ASP की उत्तपत्ति 2002 में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा की गयी थी जिसे सर्वर साइड स्क्रिप्ट इंजन के नाम से भी जाना जाता है जिसे बाद में ASP.NET द्वारा बदला गया. इसका एक्सटेंशन .asp होता है और जब इससे बनी कोई वेबसाइट को रन कराया जाता है तो URL के सफिक्स में .asp आ जाता है. इसके स्क्रिप्ट को HTML code द्वारा लिखा जाता है. लेकिन इस कोड को केवल इंटरनेट पे ही इन्टरप्रेट कर सकते हैं. इसका सारा डाटा database में स्टोर होता है.

ASP .NET क्या है | What is ASP .NET in Hindi !!

ASP.NET, ASP का एक्सटेंड वर्जन है ये भी ASP की तरह वेबसाइट को बनाने हेतु फ्रेमवर्क उपलब्ध कराती है. इसे यदि आसान भाषा में समझाया जाये तो ASP.NET एक एप्लीकेशन फ्रेमवर्क है. ये माइक्रोसॉफ्ट का दूसरा बड़ा फ्रेमवर्क था ASP के बाद. जिसमे वो सब चीजें थी जो ASP में नहीं थी. इसका विकास ASP से ASP.NET के रूप में किया गया जो प्रोग्रामर को डायनामिक वेब साइट, वेब एप्लीकेशन एवं वेब सेवायें निर्मित करने हेतु अच्छा सही प्लेटफार्म मुहैया कराता है. इसका एक्सटेंशन .aspx होता है जो वेबसाइट को रन करने के बाद URL के सफिक्स के रूप में लगता है.

इसमें न केवल vbscript language का प्रयोग कर सकते हैं बल्कि C #, Javascript, VB.NET आदि का भी प्रयोग किया जा सकता है. इसे माइक्रोसॉफ्ट प्लेटफार्म के अलावा और भी प्लेटफार्म पे चलाया जा सकता है.

Difference Between ASP and ASP.NET in Hindi !!

ASP और ASP .NET में क्या अंतर है !!

# ASP और ASP.NET दोनों ही माइक्रोसॉफ्ट के फ्रेमवर्क हैं. ASP, ASP.NET का पुराना वर्जन है.

# ASP केवल vbscript को उपयोग में लाती है लेकिन ASP.NET C#, VB.NET और भी अन्य लैंग्वेज का प्रयोग करती है.

# ASP.NET object-oriented code को अनुमति देती है अपने फ्रेमवर्क में कार्य के लिए जबकि ASP में object-oriented code का प्रयोग नहीं हो सकता है.

# ASP का एक्सटेंशन .asp है जबकि ASP.NET का एक्सटेंशन .aspx है.

# ASP Markup Language नहीं है जबकि ASP.NET एक Markup Language है.

# ASP, HTML को उपयोग करती है जबकि ASP.NET xml / html / xHTML आदि का भी प्रयोग करती है.

# ASP को केवल माइक्रोसॉफ्ट प्लेटफार्म भी चलाया जा सकता है लेकिन ASP.NET को अन्य प्लेटफार्म भी चलाया जा सकता है.

# ASP और ASP.NET दोनों डायनामिक वेबसाइट बनाने के लिए प्रयोग की जाती हैं.

# ASP.NET का निर्माण कॉमन लैग्वेज रनटाइम (CLR) पर हुआ है जिससे प्रोग्रामर किसी भी .NET भाषा का प्रयोग कर ASP.NET कोड लिख सकता है लेकिन ये सुविधा ASP में नहीं है.

# ASP और ASP.NET दोनों के कोड ब्राउज़र पे हिडन होते हैं. इसलिए लोग इसे सुरक्षित माना जाता है.

# दोनों में कंटेंट को समय समय पे बदला जा सकता है आवश्यकता अनुसार।

# इनमे डाटा को कभी भी अपडेट किया जा सकता है.

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर इससे भी और अधिक जानकारी आप जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताएं। अगर आप हमारे द्वारा दिए गए इस आलेख में कोई गलती पाते हैं तो वह भी जरूर कमेंट करके हमें बताएं | ताकि हम आगे आने वाली आलेखन में एक बेहतरीन सुधार के साथ आपको बेहतरीन जानकारी उपलब्ध करवा सकें।

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply