You are currently viewing DDR3 RAM और DDR4 RAM में क्या अंतर है !!

DDR3 RAM और DDR4 RAM में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “DDR3 RAM और DDR4 RAM” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बतायंगे कि “DDR3 RAM और DDR4 RAM क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. जैसा कि हम सब जानते हैं कि RAM का अर्थ “Random Access Memory” और उसी में DDR RAM की भी उत्पत्ति हुई है, जिसका पूर्ण नाम “Double Data Rate Random Access Memory” है. इसका प्रयोग डाटा को up और down दोनों क्लॉक साइकिल से फेच करने के लिए होता है. जो पहले RAM में सम्भव नहीं था. आज हम आपको इसी DDR RAM के कुछ वर्जन के विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

DDR3 RAM क्या है | What is DDR3 RAM in Hindi !!

DDR3 RAM क्या है | What is DDR3 RAM in Hindi !!

पहले के समय में SD RAM प्रयोग किया जाता था, लेकिन उनमे समस्या ये थी, कि उसकी स्पीड कम हुआ करती थी और साथ ही उनमे केवल एक क्लॉक एज को फेच किया जा पाता था. जिसके कारण फिर DDR RAM को लाया गया, जिसमे up और down दोनों क्लॉक साइकिल को फेच किया जाने लगा. DDR RAM की क़ाबलियत को देखते हुए इसके अन्य वर्जन भी आने लगे, जिनमे DDR2 RAM, DDR3 RAM, DDR4 RAM, आदि शामिल हैं.

जहाँ DDR RAM में SD RAM से दुगनी स्पीड प्राप्त होती थी, उसी में जब 2x clock multiplier को module से जोड़ दिया गया, तो उसे DDR2 RAM नाम दिया गया, जिसकी ट्रांसफर स्पीड DDR RAM से लगभग दुगनी मिली समान बस स्पीड के लिए.

जब कोई कमियों को इस मॉडल में नहीं पाया गया, तो इसका नया वर्जन DDR3 RAM लाया गया, जिसमे 2x clock multiplier की जगह 4x clock multiplier का प्रयोग किया गया, जिससे DDR RAM के समान बस स्पीड के लिए 4 गुनी मेमोरी ट्रांसफर दर प्राप्त हुई.

DDR4 RAM क्या है | What is DDR4 RAM in Hindi !!

DDR4 RAM क्या है | What is DDR4 RAM in Hindi !!

DDR3 RAM के बाद उसमे कुछ और बदलाव करते हुए DDR4 RAM को लाया गया, जिसकी स्पीड DDR3 RAM से लगभग दुगुनी पायी गयी. DDR4 RAM, DDR3 RAM की अपेक्षा कम वोल्टेज में काम कर सकती है और ये हाई क्लॉक स्पीड पर रन करती है. DDR4 RAM में अधिकतम 1.2 Volts की आवश्यकता होती है, इसमें बिजली की बचत में भी वृद्धि होती है.

Difference between DDR3 RAM and DDR4 RAM in Hindi | DDR3 RAM और DDR4 RAM में क्या अंतर है !!

DDR4 RAM, DDR3 RAM की नई जनरेशन है, दोनों का ही प्रयोग कंप्यूटर और लैपटॉप में होता है.

# DDR4 RAM की रनिंग स्पीड DDR3 RAM से लगभग दुगुनी होती है.

# DDR4 RAM, DDR3 RAM से कम वोल्टेज प्रयोग करती है, जहां DDR4 RAM को अधिकतम 1.2 Volts की आवश्यकता होती है वहीं दूसरी ओर DDR3 RAM को अधिकतम 1.5 Volts की आवश्यकता होती है.

# DDR3 800 और 2133 MT / s (प्रति सेकंड मिलियन स्थानान्तरण) के बीच clock speed देता है, जबकि DDR4 की गति 2133 MT / s से शुरू होती है और 4266 MT / s तक जा सकती है.

# DDR4 ने कार्य करनी की क्षमता और चिप डेंसिटी दोनों को बढ़ाया है, इसमें DDR4 चिप्स 16GB तक के घनत्व (density) में निर्मित होते हैं, जो DDR3 RAM से लगभग दुगुनी होती है.

# DDR3 RAM का पूरा नाम “Double data rate third-generation synchronous dynamic random-access memory” और DDR4 RAM का पूरा नाम “Double data rate fourth-generation synchronous dynamic random-access memory” होता है.

# इन्हे DDR3 SDRAM और DDR4 SDRAM के नाम से भी जाना जाता है.

# DDR3, 2007 में लाया गया था जबकि DDR4, 2014 में लाया गया था.

# DDR3 का साइज 512 MB से 24 GB तक और DDR4 का साइज 2 GB से 128 GB तक होता है.

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी. और आपके कितना काम आयी कृपया हमे अवश्य बताएं. और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हमारे लिए हों तो उन्हें भी आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply