You are currently viewing (पूर्वसर्ग की परिभाषा) Definition of Preposition in Hindi !!

(पूर्वसर्ग की परिभाषा) Definition of Preposition in Hindi !!

पूर्वसर्ग की परिभाषा | Definition of Preposition in Hindi !!

“कोई भी वह शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम को वाक्य के बाकि भाग से जोड़ता है, उसे पूर्वसर्ग या preposition कहते हैं.”

“पूर्वसर्ग वे शब्द होते है जिनके द्वारा स्थिति, समय अथवा गतिविधि के सन्दर्भ में और अधिक जानकारी मिल पाती है। पूर्वसर्ग प्रायः संज्ञा पदबन्ध द्वारा अनुसरित होते हैं।”

Prepositions of location स्थिति सम्बन्धी पूर्वसर्ग दर्शाते हैं:

वह दिशा जिसमें कोई वस्तु किसी अन्य वस्तु या व्यक्ति के संपर्क में चल अथवा बढ़ रही हो। towards, from, to, off

Example: He took the road from the town to the nearest village.

वह जगह जहाँ कोई वस्तु या व्यक्ति अवस्थित हो। at, in, inside, outside, on, at, by, near

Example: We shall meet you at the library.

किसी स्थान पर होने वाली गतिविधि। over, across, on, onto

Example: She pushed the packet across the table.

किसी रेखा के साथ-साथ होने वाली गतिविधि। along, over, on

Example: He walked along the bank of the river.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply