नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Difference Between Data Flow Diagram and Flow Chart” अर्थात “डाटा फ्लो डायग्राम और फ्लोचार्ट” के विषय में बताने जा रहे हैं. दोनों ही डायग्राम के जरिये प्रोसेस को डिफाइन करते हैं, लेकिन दोनों ही अलग अलग प्रकार के नियमों का पालन करते हैं. Data flow diagram (DFD) का प्रयोग सिस्टम में डाटा फ्लो को डायग्राम के जरिये व्यक्त करने के लिए होता है जबकि फ्लो चार्ट का प्रयोग किसी अल्गोरिथम के लॉजिक को डायग्राम के रूप में व्यक्त करने के लिए होता है. आज हम आपको इन्ही के विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
डाटा फ्लो डायग्राम क्या है | What is Data flow Diagram in Hindi !!
Data flow diagrams जिसका प्रयोग एक टूल के रूप में structured analysis और design methods के अंदर होता है, इसके जरिये सारी जानकारी को फ्लो किया जाता है एक सिस्टेमेटिक रूप में. इसकी प्रत्येक प्रोसेस के जरिये एक इनपुट को आउटपुट में बदला जाता है. ये एक ऐसा सिस्टम है, जो पूरी प्रोसेस को सिस्टेमेटिक रूप में वाकायदा एनालाइज करता है और फिर उसे डायग्राम के रूप में व्यक्त करता है.
इसमें जितनी भी जानकारी मिलती है, वो सारी डायग्राम के रूप में टॉप डाउन एप्रोच होती है. किसी भी डाटा फ्लो डायग्राम में पहला लेवल सदैव major system process को identify करता है और अगला लेवल उसे आगे के लिए एनालाइज करता है. इसी प्रकार अंत तक इसमें सभी प्रोसेस अपना अपना कार्य करती हैं. इसमें पाया जाने वाला प्रत्येक डायग्राम सीरीज के रूप में रिप्रेजेंट होता है.
फ्लोचार्ट क्या है | What is Flowchart in Hindi !!
फ्लोचार्ट भी एक डायग्राम के रूप व्यक्त होने वाली प्रोसेस है लेकिन इसका कार्य DFD से थोड़ा अलग होता है. इसमें प्रत्येक बॉक्स को अलग अलग कार्य के लिए और अलग अलग नाम से जाना जाता है. इसमें तीर का भी प्रयोग किया जाता है जो दिशा को निर्देशित करने का कार्य करती है. इनका प्रयोग अधिकतर लॉजिक वाली प्रोसेस को आसान बनाने के लिए किया जाता है.
उदाहरण के लिए अल्गोरिथम को ले सकते हैं. जब भी प्रोग्रामर को अल्गोरिथम को आसान बनाना होता है, तो उसके लिए फ्लोचार्ट बनाया जाता है. इसमें अलग अलग प्रकार के बॉक्स होते हैं जिसके जरिये किसी भी लॉजिक को आसानी से समझा जा सकता है. हम कह सकते हैं कि ये एक आसान प्रकार से अल्गोरिथम को समझने का तरीका है, जो लॉजिक को और भी आसान बना देता है.
Difference Between Data Flow Diagram and Flow Chart in Hindi | डाटा फ्लो डायग्राम और फ्लोचार्ट में क्या अंतर है !!
# डाटा फ्लो डायग्राम का प्रयोग डाटा के फ्लो के लिए होता है जबकि फ्लोचार्ट का प्रयोग लॉजिक को व्यक्त करने के लिए होता है.
# डाटा फ्लो डायग्राम के अंदर procedural information को identify करना आवश्यक नहीं होता है जबकि फ्लोचार्ट में होता है.
# फ्लोचार्ट में कोई भी रीडर ऑपरेशन को आसानी से समझ सकता है कि ऑपरेशन क्या है और कैसे परफॉर्म होगा जबकि डाटा फ्लो में ये मुश्किल होता है.
# डाटा फ्लो डायग्राम में, प्रक्रियाओं के समय के बारे में जानकारी दिखाना आवश्यक नहीं होता है और किस प्रकार सभी लेवल ऑपरेट होंगे ये बताना भी आवश्यक नहीं होता है जबकि फ्लो चार्ट में होता है.
दोस्तों आपको हमारा ब्लॉग कैसा लगा हमें अवश्य बताएं और आपको कोई अन्य भी जानकारी जननी है, तो आप उसके विषय में भी हमसे सवाल पूछ सकते हैं, जिसके लिए आपको हमारे ब्लॉग के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करना होगा. हम आपकी उम्मीदों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे. धन्यवाद!!