नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “AC Motor and DC Motor” अर्थात “AC मोटर और DC मोटर” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “एसी मोटर और डीसी मोटर क्या है और इनमें क्या अंतर होता है?”. दोस्तों AC motor केवल alternating current अर्थात प्रत्यावर्ती धारा पर कार्य करती है जबकि DC motor केवल Direct current अर्थात दिष्टधारा पर कार्य करती है. आज हम आपको इन्ही के विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
AC मोटर क्या है | What is AC Motor in Hindi !!
AC motor सदैव alternating current अर्थात प्रत्यावर्ती धारा द्वारा चलता है. AC motor के द्वारा एल्क्ट्रिकल एनर्जी को मैकेनिकल एनर्जी में कन्वर्ट किया जाता है. AC मोटर का पावर सोर्स अल्टरनेटिव करंट है. AC इंडक्शन मोटर में ब्रश नहीं होते हैं और ये टफ और कम मेंटेनेंस वाले होते हैं. लेकिन कुछ AC मोटर में स्लिपरिंग और ब्रश होते हैं, जिससे स्पीड को कण्ट्रोल किया जा सके और स्मूथ स्टार्टिंग प्रदान की जा सके. AC मोटर में स्पीड कण्ट्रोल फ्रीक्वेंसी की सप्लाई को बदल कर किया जाता है.
DC मोटर क्या है | What is DC Motor in Hindi !!
DC मोटर डायरेक्ट करंट पर कार्य करता है. DC मोटर भी AC मोटर की तरह इलेक्ट्रिकल एनर्जी को मैकेनिकल एनर्जी में बदलता है. DC मोटर का पावर सोर्स डायरेक्ट करेंट है जैसे कि बैटरी द्वारा जो हमे करंट हमे प्राप्त होती है, वो DC करंट होती है. DC पावर सप्लाई के लिए हमे AC टू DC पावर कनवर्टर की आवश्यकता होती है. DC मोटर में आर्मेचर बाइंडिंग रोटर में होती है और इसमें ब्रश और कम्यूटेटर लगे होते हैं, जिसके कारण इसकी मैंटेनस पर अधिक ध्यान देना पड़ता है. इसके कम्यूटेटर और ब्रश जल्दी घिस जाते हैं, जिसकी वजह से इसकी लाइफ कम होती है. इसमें स्पीड कण्ट्रोल आर्मेचर बाइंडिंग के करंट को कम या ज्यादा कर के की जाती है.
Difference between AC Motor and DC Motor in Hindi | AC मोटर और DC मोटर में क्या अंतर है !!
# AC motor केवल alternating current पर चलता है जबकि DC motor केवल Direct current पर चलता है.
# AC motor में स्टेटर को प्रत्यावर्ती इनपुट सप्लाई से जोड़ा जाता है वहीं दूसरी ओर DC motor में स्टेटर और आर्मेचर दोनों को DC इनपुट सप्लाई से जोड़ा जाता है.
# आमतौर पर AC motor का starting torque कम रहता है जबकि DC मोटर का Starting torque अधिक पाया जाता है.
# AC मोटर का आकार DC मोटर के आकार से छोटा होता है.
# AC मोटर को बैटरी द्वारा सीधे उपयोग नही किया जा सकता क्योंकि बैटरी में डायरेक्ट करंट होती है जबकि AC मोटर केवल अल्टेरनेटिंग करंट पर कार्य करती है जबकि DC मोटर में बैटरी को डायरेक्ट प्रयोग किया जा सकता है.
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से काफी सहायता मिली होगी। कृपया कर हमे अपने सुझाव इस ब्लॉग से जुड़े अवश्य बताये और यदि कोई सवाल भी पूछना चाहते हैं, तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. इसके लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं. धन्यवाद!!