You are currently viewing Can और Could मे क्या अंतर है !!

Can और Could मे क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Can और Could” के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “Can और Could क्या है और इनमे क्या अंतर है ?”. क्यूंकि अधिकतर लोगों का ये प्रश्न होता है कि आखिर “Can और Could में क्या अंतर होता है”. तो आज हम आपको इसी के विषय में बताना चाहते हैं. लेकिन इसे बताने से पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि यदि आपके मन में किसी प्रकार का कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Can क्या है | What is Can in Hindi !!

जब हम किसी स्थान पे “सकता, सकती या सकते” का प्रयोग करते हैं, जो हमारी क्षमता को दर्शाता है. तो ऐसे टेंस में हम Can का प्रयोग करते हैं. Can एक हेल्पिंग वर्ब है जिसका प्रयोग वर्तमान में किसी काम को करने की क्षमता को दर्शाने के लिए प्रयोग होते हैं. जैसे:

राधा खाना बना सकती है: Radha can make food.

मैं नाच सकता हूँ: I can dance.

इन सभी वाक्य में किसी भी व्यक्ति की कार्य करने की क्षमता को दर्शाया जा रहा है. जो वर्तमान या भविष्य में कर सकता है.

तरीका: Subject + Can+ Verb I form + Object.

Can का प्रयोग लोगों से किसी काम को करने की स्वीकृति लेने के लिए भी होता है.जैसे:

क्या मै पानी पी सकता हूँ: Can I drink water?

जब हम किसी से स्वीकृति में इसका प्रयोग करते हैं तो वो हमेशा प्रश्नवाचक होता है.

तरीका: Can + Subject + Verb I form + Object.

Could क्या है | What is Could in Hindi !!

जब हम किसी काम को भूतकाल में कर सकने के विषय में बोलते हैं. तो वहां पे हम Could का प्रयोग करते हैं. ऐसे भी कह सकते हैं की past tense में हम Can का नहीं Could का प्रयोग करते हैं. जैसे:

मै कल वहां जा सकता था: I could go there.

कल मै खाना बना सकी थी. I could prepare food yesterday.

तरीका: Subject + Could + Verb I form + Object.

Could Past Tense में Can के स्थान में प्रयोग किया जाता है. और इसका भी प्रयोग किसी से request करने के लिए किया जाता है.

could I take water?

इसका अर्थ है कि “क्या मैं पानी ले सकता हूँ?”.

तरीका: Could + Subject + Verb I form + Object.

Difference between Can and Could in Hindi | Can और Could मे क्या अंतर है !!

# Can Present tense में प्रयोग होता है और Could past tense में प्रयोग होता है.

# दोनों ही क्षमता को दर्शाने के लिए प्रयोग होते हैं.

# दोनों का प्रयोग किसी से परमिशन लेने के लिए भी होता है.

# Can के वाक्य बनाने का तरीका: Subject + Can+ Verb I form + Object
और Could के वाक्य बनाने का तरीका: Subject + Could + Verb I form + Object.

# जब interrogative tense बनाते हैं तो Can के वाक्य बनाने का तरीका: Can + Subject + Verb I form + Object
और Could के वाक्य बनाने का तरीका: Could + Subject + Verb I form + Object.

उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी. और यदि कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में आपको नजर आये तो आप हमे बता सकते हैं, जिससे हम आगे आने वाले ब्लॉग में ये गलती न होने दे. और यदि आप के पास कोई सवाल या सुझाव हमारे लिए है तो वो भी आप हमे बता सकते हैं. और ये सब चीजें आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट द्वारा बता सकते हैं. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply