नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको बताने जा रहे हैं “कस्बा और शहर” के विषय में. आज हम इस टॉपिक को इसलिए लाये हैं क्यूंकि हमने कई बार लोगों को शहर और कस्बा जिसे कुछ लोग नगर भी बोलते हैं. उन्हें एक समझते देखा है. जो कि गलत है. इसलिए आज हम आपके लिए इस ब्लॉग में “Difference between Town and City” अर्थात “कस्बा और शहर में क्या अंतर है?” लाये हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
कस्बा क्या है | What is the Town in Hindi !!
कस्बा को अंग्रेजी में “Town” कहते हैं. ये एक क्षेत्र होता है जिसमे 20,000 से अधिक जनसंख्या होती हैं. ये शहर से छोटा और गांव से बड़ा होता है. ये शहर से कम विकसित और गांव से अधिक विकसित होता है. कस्बा को लोग बस्ती, नगर आदि नामों से भी जानते हैं. यहां पे भी स्कूल, अस्पताल, बाजार आदि हो सकती है. इसमें इसके सभी आसपास के गांव की जनसंख्या से अधिक जनसंख्या होती है.
शहर क्या है | What is the City in Hindi !!
कोई भी ऐसा क्षेत्र जो अच्छे से विकसित हो, उसे हम शहर कहते हैं. यहां अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, बाजार, फ़ैक्ट्री आदि होती है. यहां आने जाने के साधन आदि आराम से उप्लब्ध हो जाते हैं. ये कस्बा और गांव से बड़ा होता है. और यहां की जनसंख्या भी दोनों से अधिक होती है. ये जिला का विकसित भाग होता है.
Difference between Town and City in Hindi | कस्बा और शहर में क्या अंतर है !!
# कस्बा, शहर से जनसंख्या, और क्षेत्रफा दोनों में छोटा होता है.
# शहर, कस्बा से अधिक विकसित होता है.
# कस्बा में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल आदि हो भी सकते हैं और नहीं भी लेकिन शहर में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, परिवहन, आदि मौजूद होते ही हैं.
# कस्बा गांव से बड़ा और शहर से छोटा होता है.
# कस्बा हम उसे भी कह सकते हैं जो अपने आसपास के क्षेत्रों में सबसे बड़ा व जनसंख्या में अधिक होता है जबकि शहर पूरी तरह से विकसित क्षेत्र को ही कह सकते हैं.
# जब किसी क्षेत्र की जनसंख्या 20,000 से अधिक हो जाती है तो उसे हम कस्बा कहने लगते हैं लेकिन शहर को मुख्य रूप से हम शहर तब ही कह सकते हैं जब वो पूर्णतः विकसित हो.
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी. और यदि कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में आपको नजर आये तो आप हमे बता सकते हैं, जिससे हम आगे आने वाले ब्लॉग में ये गलती न होने दे. और यदि आप के पास कोई सवाल या सुझाव हमारे लिए है तो वो भी आप हमे बता सकते हैं. और ये सब चीजें आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट द्वारा बता सकते हैं. धन्यवाद !!!