You are currently viewing (Data & Information) डाटा और जानकारी में क्या अंतर है !!

(Data & Information) डाटा और जानकारी में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “Data and Information” अर्थात “डाटा और जानकारी” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “डाटा और जानकारी क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों दोनों ही कहीं न कहीं एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, जिसके कारण कभी कभी लोग गलती से डाटा के स्थान पर इनफार्मेशन और इनफार्मेशन के स्थान डाटा का प्रयोग कर लेते हैं. लेकिन ये समान न होने के कारण इनका प्रयोग एक दूसरे के स्थान पर करना गलत होता है. आज हम आपको इस टॉपिक में इन्ही दोनों के विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

डाटा क्या है | What is Data in Hindi !!

डाटा क्या है | What is Data in Hindi !!

आमतौर पर डाटा कोई कच्चे डेटा या अप्रमाणित डेटा होते हैं, जो किसी भी डाटा का मूल होता है और ये पहले से एनालाइज्ड या प्रोसेस्ड नहीं होते हैं. जब इनको एक बार एनालाइज कर लिया जाता है, तो ये information (सूचना या जानकारी) का रूप ले लेते हैं. एक डाटा वेरिएबल की क्वालिटी और क्वांटिटी वैल्यू को दर्शाता है और ये आइटम के एक समूह से संबंधित होते है।

इनका कोई भी रूप हो सकता है, ये नंबर, अक्षर या वर्णो के समूह के रूप में हो सकते हैं. इन्हे सदैव माप के माध्यम से एकत्र किया जाता है. डाटा कंप्यूटिंग या डाटा प्रोसेसिंग में डाटा को स्ट्रक्चर के रूप में रिप्रेजेंट किया जाता है जैसे: टेबल में, ट्री के रूप में या ग्राफ के रूप, आदि में.

जानकारी क्या है | What is Information in Hindi !!

जानकारी क्या है | What is Information in Hindi !!

अब बात आती है, जानकारी (information) की, जब डाटा को एनालाइज और प्रोसेस कर लिया जाता है, तो वो जानकारी का रूप ले लेता है. जानकारी जिसे हम सूचना भी कहते हैं वह “जब ज्ञान को किसी विशेष तथ्य या परिस्थिति के बारे में कम्यूनिकेट या प्राप्त किया जाता है।” तो वो सूचना या जानकारी कहलाती है. इसमें प्रतीकों का अनुक्रम होता है, जिनके जरिये इसे संदेशों के रूप में व्यक्त किया जा सकता है. Information को signs के रूप में रिकॉर्ड करके उन्हें सिग्नल के रूप में ट्रांसमिट किया जाता है.

Difference between Data and Information in Hindi | डाटा और जानकारी में क्या अंतर है !!

डाटा एक प्रकार का कच्चा डाटा होता है जिसे प्रोसेस और एनालाइज नहीं किया गया होता है और जब उसे प्रोसेस कर लिया जाता है, तो वो जानकारी का रूप ले लेता है.

# डाटा को कंप्यूटर में इनपुट के रूप में प्रयोग किया जाता है और जानकारी को आउटपुट के रूप में प्राप्त किया जाता है.

डाटा unprocessed facts figures हैं और जानकारी एक प्रोसेस्ड डाटा है.

# जानकारी सदैव डाटा पर निर्भर करती है जबकि डाटा जानकारी पर कभी निर्भर नहीं करता है.

# जानकारी सदैव विशिष्ट होती है जबकि डाटा नहीं.

# डाटा एक सिंगल यूनिट होता है जबकि जानकारी डाटा का समूह है जो कोई सूचना और उसका अर्थ रखता है.

# जानकारी एक शुद्ध लॉजिकल अर्थ रखता है जबकि डाटा अपने में कोई अर्थ नहीं रखता है.

दोस्तों हम आशा करते हैं, कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपको इससे काफी कुछ सीखने को भी मिला होगा. तो आप अपने सुझाव इस ब्लॉग के प्रति हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply