You are currently viewing प्रतियोगिता क्या है, परिभाषा, प्रकार, महत्व, लाभ, हानि !!

प्रतियोगिता क्या है, परिभाषा, प्रकार, महत्व, लाभ, हानि !!

प्रतियोगिता क्या है | What is Competition in Hindi !!

किसी भूक्षेत्र, पद या संसाधनों के आबंटन आदि के लिए व्यक्तियों, समूहों, राष्ट्रों या जानवरों के बीच संघर्ष या मुकाबला को प्रतियोगिता या प्रतिस्पर्धा (Competition) के नाम से जानते हैं। जब किसी भी स्थान पर दो या दो से अधिक व्यक्यि या समूह किसी ऐसे लक्ष्य के लिए उद्यत हो, जो किसी एक को या कुछ को ही प्राप्त हो सकता है, तो वहां उस लक्ष्य को पाने के लिए जो मुकाबला होता है, उसे ही प्रतियोगिता कहते है. समान पर्यावरण में निवास करने वाले जीवों के बीच सहज रूप में ही प्रतियोगिता विद्यमान रहती ही है.

प्रतियोगिता की परिभाषा | Competition Definition in Hindi !!

कोई भी आयोजित होने वाला मौका या काम, आदि जिसमें शामिल होने वाले प्रतिस्पर्धियों में से किसी एक को या कुछ को विजेता चुना जाता है, तो वो प्रतियोगिता बन जाती है.

प्रतियोगिता क्या है | What is Competition in Hindi !!

प्रतियोगिता के प्रकार | Competition Types in Hindi !!

प्रतियोगिता कई प्रकार की होती है, कुछ व्यवसाय में, कुछ बाजार में, कुछ स्कूल में, कुछ देशों में. प्रत्येक स्थान की प्रतियोगिता एक दूसरे भिन्न होती है. कहीं पर लोग लाभ के लिए प्रतियोगिता करते हैं, कहीं लोग, लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता करते हैं. इसलिए एक प्रतियोगिता दूसरे से भिन्न पायी जाती है.

जैसा कि हम देखते भी हैं, कि क्रिकेट में वर्ल्ड कप होता है या फिर विश्व में ओलिंपिक, हर एक स्थान में लोग मेहनत करते हैं और इनमे होने वाली प्रतियोगिता को जीतने का प्रयास करते हैं.

आज कल प्रतियोगिता शब्द का मतलब मुकाबला हो गया है. स्कॉलों में भी भिन्न भिन्न प्रकार के प्रतियोगिता होती है, जिनसे बच्चों का उत्साह और साहस बढ़ाया जा सके.

प्रतियोगिता के महत्व | Competition Importance in Hindi  !!

प्रतियोगिता ही वो एक ऐसी चीज है, जो हमारी सहायता करती है, जीवन में हमारा लक्ष्य सेट करने में। इसलिए हमे अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रतियोगिता से पीछे नहीं हटना चाहिए। प्रतियोगिता ही एक वो चीज है जिसके जरिये हम चुनौती लेना सीख पाते हैं और उन चुनौती को पूरा करने की कोशिश करते हैं.

प्रतियोगिताएं हमे हमारे ज्ञान और कौशल को सबके समक्ष लाने में मदद करती हैं, इसके जरिये हम अपने टैलेंट को सबसे सामने प्रदर्शित कर पाते हैं. प्रतियोगिता में जूरी का अनुभवी पैनल आपके प्रदर्शन का एक महत्वपूर्ण विश्लेषण और प्रतिक्रिया प्रदान करता है.

जिससे न केवल प्रतियोगिता छात्रों के लिए आत्म-मूल्यांकन का एक बड़ा स्रोत बनेगी बल्कि इससे छात्रों के मन में आत्मविश्वास की उत्त्पति भी होगी. जिसके जरिये छात्रों के अनुभव और कौशल को बढ़ावा भी मिलेगा.

प्रतियोगिता क्या है | What is Competition in Hindi !!

प्रतियोगिता के लाभ | Competition Advantage in Hindi !!

# प्रतियोगिता करने से ही हमे हमारे अंदर खुद की क़ाबलियत जानने का मौका मिलता है.

# प्रतियोगिता करने से ही हम अपना आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं.

# यदि प्रतियोगिता में हम हार जाएँ तो हम अपनी कमियों को भी जान सकते हैं और उन्हें दूर कर सकते हैं.

# प्रतियोगिता ही है, जो हमे दूसरों से आगे बढ़ने और बेहतर बनने की इच्छा प्रदान करती है.

# ये मनुष्य को आलसी नहीं होने देती और उसे आगे बढ़ने को प्रेरित करती है.

# प्रतियोगिता में कई चुनौतियाँ होती है, जिनसे हमे अपने अंदर के साहस और कमियों का अनुभव होता है, जिससे हम अपनी कमियों को सुधार सकते हैं और साहस से और आगे बढ़ सकते हैं.

# प्रतियोगिता का सबसे अधिक फायदा यह है, कि मनुष्य स्वयं का मूल्यांकन कर पाता है और इसके जरिये अपनी नयी खूबियों को पहचानता है।

# व्यक्ति यदि औरों की तुलना में प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है, तो उसके अंदर का घमंड और अहंकार टूट जाता है और उसे खुद का सही स्थान दिख जाता है.

# फिर उसे औरों की प्रतिभा और खुद की कमियां दिखती हैं, जिससे वो फिर खुद में सुधार करता है. साथ ही वो औरों को सम्मान भी देता है. इन सब प्रकार से समाज को प्रतियोगिता से लाभ ही मिलता है।

प्रतियोगिता की हानि | Competition Disadvantage in Hindi !!

प्रतियोगिता में कितनी खूबियां हैं, उतनी ही कमियां भी हैं:

# प्रतियोगिता जब तक मनोरंजन और मुकाबले तक रहती है तब तक ठीक रहती हैं. लेकिन जब एक प्रतियोगिता युद्ध का रूप ले लेती है, तो वो हानिकारक हो जाती है.

# उदाहरण: जब दुर्योधन ने युधिष्ठिर से उसका साम्राज्य छीनने के लिए एक प्रतियोगिता रखी थी. जिसके बाद उन्होंने न केवल युधिष्ठिर से उनका साम्राज्य छीन लिया था बल्कि द्रोपदी का भी बहुत अपमान किया. जिसके बाद आपको पता ही है कि महाभारत जैसा विनाश छाया था.

# इसलिए प्रतियोगिता को केवल प्रतियोगिता ही रहने देना चाहिए इसे अपनी आंतरिक वैर के लिए प्रयोग नहीं करना चाहिए. लेकिन कुछ लोग प्रतियोगिता का गलत फायदा इस प्रकार उठा लेते हैं. जो सबसे हानिकारक होता है.

दोस्तों हम पूरी आशा रखते हैं, कि आपको हमारी जानकारी काफी हद तक पसंद आयी होगी और आपको इसके द्वारा अपने सवालों के जबाब भी प्राप्त हो गये होगे. साथ ही आपकी दुविधाओं का भी अंत हो गया होगा. यदि फिर भी आपको किसी प्रकार की दिक्क्त हुई हो तो हम क्षमाप्रार्थी हैं. बाकी आप अपने सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं. धन्यवाद!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply