नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “CBSE और MP board” के विषय में बताने जा रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि CBSE और MP बोर्ड दोनों अलग अलग प्रकार के बोर्ड हैं. जो 10th और 12th कक्षा के विद्यार्थियों के अंतिम परीक्षा के लिए उत्तरदायी होते हैं. दोनों बोर्ड में सबसे बड़ा अंतर ये है, कि MP बोर्ड मध्य प्रदेश का एक राज्य बोर्ड है, जबकि CBSE बोर्ड केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाने वाला बोर्ड है. ऐसे ही कुछ अन्य जानकारी भी हम आपको देंगे लेकिन उसके लिए कृपया आप हमारा पूरा ब्लॉग पढ़ते रहे. इसमें हम आपको बताएंगे कि “CBSE और MP बोर्ड क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
CBSE बोर्ड क्या है | What is CBSE Board in Hindi !!
CBSE बोर्ड का फुल फॉर्म “Central Board of Secondary Education” है. इसका निर्माण 3 नवंबर 1962, को नई दिल्ली, भारत के हेडक्वार्टर में किया गया था. इसके द्वारा भारत के 16000 से अधिक स्कूलों के साथ 24 अन्य देशों के कुछ स्कूलों में भी CBSE का पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है. सीबीएसई का affiliation उन स्कूलों को मिलता है, जो उच्च माध्यमिक स्तर के होते हैं. और इस बोर्ड में सभी केन्द्रीय विद्यालय, सभी जवाहर नवोदय विद्यालय, और कुछ प्राइवेट स्कूल और साथ में वो स्कूल शामिल होते हैं, जिन्हे केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया हो.
सीबीएसई बोर्ड 10th और 12th कक्षा के विद्यार्थियों के अंतिम परीक्षा के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी होते हैं. साथ ही इस CBSE द्वारा 10th and 12th के All India Senior School Certificate Examination (AISSCE), AIEEE, और AIPMT आदि के भी परीक्षा आयोजित की जाती है.
MP बोर्ड क्या है | What is MP Board in Hindi !!
MP बोर्ड का पूरा नाम “Board of Secondary Education, Madhya Pradesh” है, जिसे संक्षिप्त में MPBSE के नाम से जानते हैं. हिंदी में इसका नाम “माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश” है. ये मध्य प्रदेश राज्य में स्कूली शिक्षा बोर्ड है। MPBSE एक मध्य प्रदेश सरकार निकाय है, जिसका कार्य राज्य की उच्च शैक्षिक प्रणाली की नीति-संबंधी, प्रशासनिक, संज्ञानात्मक और बौद्धिक दिशा को सही राह दिखाना और उनकी दिशा को निर्धारित करना है.
इसके द्वारा राज्य में इंटरमीडिएट शिक्षा की प्रणाली को विनियमित और पर्यवेक्षण किया जाता है. ये कई भिन्न भिन्न गतिविधियों पे कार्य करता है जैसे कि: अध्ययन के पाठ्यक्रम तैयार करना, पाठ्यक्रम निर्धारित करना, परीक्षा आयोजित करना, महाविद्यालयों को संबद्धता प्रदान करना, आदि.
Difference between CBSE and MP board in Hindi | CBSE और MP board में क्या अंतर है !!
# CBSE का पूरा नाम “Central Board of Secondary Education” और MP बोर्ड का पूरा नाम “Board of Secondary Education, Madhya Pradesh” है.
# CBSE एक केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाने वाला बोर्ड है, जो पुरे भारत में फैला हुआ है, और वहीं दूसरी तरफ MP बोर्ड मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जाने वाला राज्य बोर्ड है, जिसकी सीमा केवल मध्य प्रदेश राज्य तक ही है.
# सीबीएसई बोर्ड का affiliation लेने के लिए कई नियमों का पालन करना पड़ता है स्कूलों को और वहीं दूसरी तरफ MP बोर्ड का affiliation लेने के लिए स्कूलों को निम्नतम ३० विद्यार्थियों की आवश्यकता होती है.
# CBSE बोर्ड द्वारा पुरे भारत में परीक्षा कराई जाती हैं जबकि MP बोर्ड द्वारा केवल मध्य प्रदेश राज्य में परीक्षा आयोजित कराई जाती हैं.
आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। और इसके जरिये आपको काफी सहायता भी मिली होगी. लेकिन यदि आपको हमारे ब्लॉग में कोई गलती नजर आये या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो आप हमसे पूछ व बता सकते हैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट के जरिये। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी उम्मीदों पे खरा उतरने की. धन्यवाद !!