You are currently viewing CNG और PNG में क्या अंतर है !!

CNG और PNG में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “PNG और CNG” के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “CNG और PNG क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. जैसा कि हम सब जानते हैं कि ये दो अलग अलग प्रकार की गैस हैं. जिनका प्रयोग ईंधन के रूप में होता है. लेकिन किसका किस स्थान में और कैसे और दोनों में फर्क क्या है. इन सब बातों का जबाब आज हम आपको अपने ब्लॉग के जरिये देंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

CNG क्या है | What is CNG in Hindi !!

CNG का पूरा नाम “Compressed Natural Gas” है, ये भी नेचुरल गैस की तरह ही होती है, लेकिन इसे हाई प्रेशर (Upto 200 bar) पे कंप्रेस किया जाता है। इसका प्रयोग वाहनों के लिए किया जाता है. जिसमे ये ईंधन की जगह प्रयोग की जाती हैं. गैस को कंप्रेस करने का मुख्य उद्देश्य किसी दिए गए सिलेंडर में अधिक से अधिक गैस को संग्रहित कर पाना और इसका लम्बे समय तक प्रयोग कर पाना है.

PNG क्या है | What is PNG in Hindi !!

PNG का पूरा नाम “Piped Natural Gas” है, ये भी एक नेचुरल गैस है जिसका प्रयोग उपभोक्ता के प्रयोग के लिए किया जाता है. इसका जो दाब होता है वो ( 4 bar से 21mili bar) तक होता है. PNG का प्रेशर इस बात पे निर्भर करता है कि उपभोक्ता किस प्रकार का बर्नर प्रयोग कर रहा है. यदि किसी घर के लिए इस गैस का प्रयोग किया जाता है, तो उस स्थिति में दाब 21 mbar होता है और यदि इसका प्रयोग किसी इंडस्ट्री आदि में होता है तो इसका दाब अधिक होता है लेकिन 4 bar से कम.

Difference between CNG and PNG in Hindi | CNG और PNG में क्या अंतर है !!

CNG का पूरा नाम Compressed Natural Gas है और PNG का पूरा नाम Piped Natural Gas है.

CNG और PNG दोनों नेचुरल गैस हैं लेकिन CNG को उच्च दाब (Upto 200 bar) पे कंप्रेस किया जाता है और PNG का दाब ( 4 bar से 21mili bar) तक होता है.

# CNG का प्रयोग केवल वाहनों के लिए होता है और PNG का प्रयोग डोमेस्टिक, इंडस्ट्री और कमर्शियल कारणों के लिए किया जाता है.

# CNG को सेलेंडर में कंप्रेस कर के रखा जाता है जिससे इसका प्रयोग अधिक समय तक किया जा सके और वहीं दूसरी तरफ PNG का प्रयोग पाइप लाइन के जरिये होता है और ये सेवा २४/७ उपलब्ध रहती है.

# CNG में cylinder की आवश्यकता होती है जबकि PNG में cylinder की आवश्यकता नहीं होती है.

# CNG और PNG दोनों प्रदूषण भी बहुत कम करते हैं और PNG से लोगों के एलपीजी बुकिंग की समस्या भी खत्म हो जाती है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply