You are currently viewing UPSC और BPSC में क्या अंतर है !!

UPSC और BPSC में क्या अंतर है !!

हेलो दोस्तों…आज हम आपको बताने जा रहे हैं यूपीएससी और बीपीएससी क्या है और इनमे क्या अंतर है. आज हम इस टॉपिक को इसलिए बताने जा रहे हैं क्यूंकि हमारे कई पाठकों के कमेंट इस सवाल को लेके हमारे पास आये हैं जिसे बताने में हमे थोड़ा समय लगा लेकिन आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

यूपीएससी क्या है | What is UPSC in Hindi !!

लोक सेवा आयोग (PSC) या यूँ कहे तो Public service commission एक प्रकार की संस्था है जो प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारीयों को चुनती है. इस संस्था का निर्माण भारत की आजादी से पूर्व 1926 में हुआ था. जिसे आजादी के बाद साल 1950 में बदल दिया गया और इसे UPSC या संघ लोक सेवा आयोग या (Union public service commission) के रूप से जाना जाने लगा. ये भी PSC की तरह प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारी व सिविल सेवको को चुनने के लिए बनाई गयी संस्था थी. UPSC ही है जिसके द्वारा आईएएस/आईपीएस और अन्य प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारीयों का चयन होता है.

इसमें कई प्रकार की परीक्षा कराई जाती हैं जैसे कि:

  • सिविल सर्विस एग्जाम (CSE)
  • इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन (ESE)
  • कंबाइंड डिफेन्स सर्विस एग्जाम (CDSE)
  • नेशनल डिफेन्स एग्जाम (NDA)
  • इंडियन फोरेस्ट सर्विस (IFS)

केवल इतना ही नहीं बल्कि UPSC और भी परीक्षाओं का मुख्य केंद्र बिंदु है जिनके द्वारा बड़े स्तर के अधिकारीयों का चयन होता है.

बीपीएससी क्या है | What is BPSC in Hindi !!

BPSC का फुल फॉर्म Bihar Public Service Commission है जिसे हिंदी में “बिहार लोक सेवा आयोग” के रूप में जानते हैं ये भारत के संविधान द्वारा राज्य बिहार में सिविल सर्विस के लिए बनाई गयी संस्था है जहां सिविल सेवको का चयन मेरिट के आधार पे किया जाता है.

इस संस्था का निर्माण 1 November 1956; 62 साल पूर्व किया गया था. जो सरकारी नौकरियों के लिए बनाया गया था. जिसका हेडक्वाटर पटना, बिहार में है. BPSC को बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों का चयन करना है सिविल सेवको के रूप में.

UPSC and BPSC Difference in Hindi | यूपीएससी और बीपीएससी में क्या अंतर है !!

UPSC का पूरा नाम Union public service commission है और BPSC का पूरा नाम Bihar public service commission है.

# यूपीएससी पुरे भारत में प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारी और सिविल सेवकों का चयन करती है कुछ परिक्षाओं और इंटरव्यू के जरिये जबकि बीपीएससी बिहार राज्य में सिविल सेवकों को मेरिट के आधार पे चुनने के लिए बनाई गयी संस्था है.

# UPSC का निर्माण 1950 में हुआ जब PSC को बदला गया जबकि BPSC का निर्माण 1956 में किया गया.

# UPSC राष्ट्र स्तर पे कार्य करती है जबकि BPSC राज्य स्तर पे कार्य करती है.

# यूपीएससी कई विभागों के लिए चयन करता है जैसे कि: केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों के लिए भर्ती जबकि बीपीएससी राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों के लिए चयन करता है.

# यूपीएससी राष्ट्रिय स्तर पर IAS.IPS.IFS,CPF(Central Police Force),CDSE के लिए परीक्षा कराता है जबकि बीपीएससी बिहार राज्य के लिए सिविल सर्विस की परीक्षा करता है.

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply