You are currently viewing CBSE और ICSE में क्या अंतर है !!

CBSE और ICSE में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको बताने जा रहे हैं “CBSE और ICSE” के विषय में. आज हम आपको इनके बीच के अंतर को बताने जा रहे हैं. CBSE एक बोर्ड है और ICSE CISCE द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एक परीक्षा है. दोनों ही भारत के जाने माने स्कूल बोर्ड हैं. और सभी राज्यों में ये दोनों फैले हुए हैं, और इन दोनों में पढ़ाये जाने वाले विषय लगभग समान है.

अधिकतर माता पिता के आगे ये सवाल अवश्य खड़ा हो जाता है, कि कौन सा बोर्ड इन दोनों में से उनके बच्चे के लिए अच्छा रहेगा. क्यूंकि दोनों ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अपनी खूबियों के साथ कार्य कर रहे हैं. तो इन्ही कुछ समस्याओं को आज हम दूर करने की कोशिश करेंगे। और बताएंगे कि “CBSE और ICSE क्या है और इनमे क्या अंतर है ?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

CBSE क्या है | What is CBSE in Hindi !!

CBSE का पूरा नाम “Central Board of Secondary Education” है. इसका निर्माण 3 नवंबर 1962, को नई दिल्ली, भारत के हेडक्वार्टर में हुआ था. ये अभी तक भारत के 16000 स्कूलों के साथ 24 और देशों के स्कूलों से भी affiliates है. ये affiliation उन स्कूल को मिलती है जो उच्च माध्यमिक स्तर तक होते हैं. और इसमें सभी केन्द्रीय विद्यालय, सभी जवाहर नवोदय विद्यालय, और कुछ प्राइवेट स्कूल और साथ में वो स्कूल शामिल होते हैं, जिन्हे केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया हो.

ये बोर्ड 10th और 12th कक्षा के विद्यार्थियों के अंतिम परीक्षा के लिए उत्तरदायी होते हैं. साथ ही इस बोर्ड द्वारा 10th and 12th के All India Senior School Certificate Examination (AISSCE), AIEEE, और AIPMT आदि के भी परीक्षा आयोजित की जाती है.

ICSE क्या है | What is ICSE in Hindi !!

ICSE का फुल फॉर्म Indian Certificate of Secondary Education है, जो कि एक परीक्षा होती है जिसे Council for the Indian School Certificate Examination (CISCE) आयोजित करती है. ये भारत का एक गैर सरकारी बोर्ड है, जिससे भारत के लगभग 1000 स्कूल और बाहर के कई देशों के भी स्कूल एफिलिएट है. ये भी बोर्ड के चुनाव के लिए एक उत्तम विकल्प होता है. इसमें पढ़ाये जाने वाले विषय में उत्तम श्रेणी के होते हैं.

Difference between CBSE and ICSE in Hindi | CBSE और ICSE में क्या अंतर है !!

CBSE एक बोर्ड है जो परीक्षा आयोजित कराता है जबकि ICSE एक खुद परीक्षा है जो CISCE के द्वारा आयोजित की जाती है.

CBSE बोर्ड में अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम होते हैं जबकि ICSE में केवल अंग्रेजी माध्यम ही होता है.

CBSE बोर्ड में ग्रेड का सिस्टम चलता है जबकि ICSE में ग्रेड और अंक दोनों की शीट अनाउंस की जाती है.

# माना जाता है कि CBSE बोर्ड से ICSE का सिलेबस थोड़ा कठिन होता है.

# CBSE का पूरा नाम Central Board of Secondary Education है, जबकि ICSE का पूरा नाम Indian Certificate of Secondary Education होता है.

# CBSE बोर्ड से भारत के लगभग 16000 स्कूल एफिलिएट हैं जबकि ICSE से भारत के केवल 1000 स्कूल ही एफिलिएट है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply